कुल पेज दृश्य

शुक्रवार, 15 जून 2018

यदि S नाम के लोग आप के करीबी है तो यह खबर आपके लिए।

इस लम्बी चौड़ी दुनिया में वैसे तो कई प्रकार के लोग है जिनके बारे में मालूम करना हमारे लिए कोई जरूरी नही है. लेकिन हमारे आसपास रहने वाले लोगों के स्वभाव, तौर तरीके के बारे में पता होना भी हमारे लिए बेहद जरूरी है.चाहे वह हमारे रिलेशन में हो या फिर हमारे आसपास काम करने वाले लोग अगर हम किसी भी तरह से इनके स्वभाव और तौर-तरीके के बारे में वाकिफ हो जाते है तो हमारे और आपके लिए सामने वाले लोगों को समझना बेहद ही आसान हो जाएगा

स्वभाव – S अक्षर से शुरू होने वाले जातकों का स्वभाव बेहद ही बातूनी अंदाज का होता है. ऐसे जातकों के लोगों को खूब सारी बाते करना बेहद ही प्रिय है। लेकिन ये लोग अपनी बात स्पष्ट रूप से कह नही पाते है। इस कारण इनकों कई आलोचनाओं से गुजरना भी पड़ता है. इनके मन ही मन में क्या पक रहा है किसी को भी भनक तक नही लगने देते है. और अपने किसी भी कार्य को एक अलग ही अन्दाज में करना पसन्द भी करते है. अपनी बुद्धिमानी से किसी भी समस्याएं को जल्द ही सुलझा लेते है. इनके दिमाग के साथ साथ इनके आंख, कान, नाक सभी चीजे साथ चलती है. भले ही ये जातक एक ही जगह बैठ जाए, लेकिन खबर चारों तरफ की रखते है.ये अपने आपको किसी से भी कम नहीं समझते है।

करियर- अक्षर जातको के लोगों के जीवन में राज योग होता है. ये बेहद ही वफादार और सुलझे हुए लोग होते है और किसी से अपना काम कैसे निकलवाया जाए, ये बखूबी जानते है. अपने कैरियर के प्रति ये खूब चिंतित भी रहते है. जिस भी क्षेत्र में अपना करियर चुनते है. वहां इनको अपार सफलता प्राप्त होती है. अगर एक बार ये सफलता की सीढी पर कदम रख देते है तो इनको मंजिल हासिल करने से कोई भी नही रोक सकता है.उस क्षेत्र में अपने मालिक के प्रति वफादार होते है। S नाम के लोग अपना काम पुरे दिल से करते है।

प्यार- प्यार के मामलें में ये लोग थोड़े से स्वार्थी होते है. ये लोग जीवन भर अपने प्यार को खुद के पास ही रखना चाहते है. इन्हे ये बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीम है कि कोई और इनके प्यार की तरफ देंखे. इस कारण इनका मिज़ाज थोड़ा शक्की होता है. इसके पीछे इनकी भावना सिर्फ ये होती है कि ये अपने प्यार को किसी से शेयर नही करना चाहते है. इनका ये तरीका दूसरे व्यक्ति के लिए सिरदर्द का कारण बन जाता है.ये लोग अपने प्यार के लिए किसी भी हद तक जा सकते है।

S जातकों के लोगों में वैसे कई सारे गुण भी पाये जाते है जो उनको सबसे अलग बनाते है. तो आपकों उनके गुण भी बताते है जो आपके लिए काफी फलदायी साबित हो सकता है।

पहला गुण- इन लोगों के मित्र यानि कि दोस्त कैसे बनाये जाते है इस कला का इनकों काफी ज्ञान होता है. और अपने इस गुण के कारण इनके दोस्तों की लिस्ट लम्बी होती है.हंसमुख होने के साथ दुसरों से किस प्रकार लाभ उठाया जाये, इन्हें अच्छी तरह से आता है ये लोग उनको ही अपना दोस्त बनाते जो इनके बारे में अच्छे से जानता हो।

दुसरा गुण- ऐसे लोग अपनी चीजों को किसी भी लोगों से शेयर करना पसन्द नही करते है. पैसा, रूतबा हासिल करने वाले ये लोग अपनी चीज आसानी से किसी को नही देते है. ये कंजूस होते है. और दिखावा भी काफी पसन्द करते है. वैसे ये दिल के बुरे नही होते है लेकिन इनका तेज तरार्र स्वभाव इनकों बुरा बना देता है.इस कारण लोग इनको बुरा भी बोलते है।

तीसरा गुण- ये लोग अपने आस-पास हो रही गतिविधियों की जानकारी भी रखते है. इनके जीवन में कई बार ऐसी स्थितियां आ जाती है. जब ये लोग कोई फैसला नहीं ले पाते है. ऐसे में इन्हें परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है कई बार कुछ अलग करने के चक्कर में ये लोगे कुछ गलत फैसले भी ले लेते है. लेकिन कुछ भी स्थिति हो ये अपने दोस्तों के प्रति वफादार होते है।

चौथा गुण- इनके मिलने- जुलने वालों का दायरा बेहद ही बड़ा होता है. ये तीव्र बुद्धि वाले तथा समझदार होते है. ये प्यार और नफरत दोनों ही बड़ी सादगी से निभाते है. इन्हें निर्णय लेने में वक्त लगता है.ये बिना कुछ सोचे ही कोई भी निर्णय ले लेते है,फिर जाहे को निर्णय कौन सा भी हो।

तो दोस्तों S अक्षर वाले लोगों के जीवन की छुपी बातों को हमनें बताया जिससे आप अपने आस-पास और दोस्तों को समझने में आसानी मिलेगी।

रविवार, 3 जून 2018

प्यार वह भावना है जो हमें अपने अन्दर इंसानियत का एहसास करवाती है।

💘प्यार वह भावना है जो हमें अपने अन्दर इंसानियत का एहसास करवाती है।

💝प्यार, दुनिया की सबसे खुबसूरत चीज है जिसे देखा नही जा सकता और ना ही छुआ जा सकता है बल्कि सिर्फ इसे दिल में महसूस किया जा सकता है। 

 

💗 💙 💚 💛 💜 💟 💜 💛 💚 💙 💗

सुनो...📢📣 !!
❤️पहली बार जब चूमा था…
तुम्हारे होठों ने मेरे गालों को…
मुलायमता किसे कहते है…
तब समझ आया था…
इस ☺ अनपढ़ को...!!

💕💕 करके नीयत तेरे होंठों की हमनें...
एक खिलता हुआ गुलाब चूम लिया।💕💕

✦❥⚜︎❥✦♥️💔♥️✦❥⚜︎❥✦
मोहब्बत दुख तो देती हैं
मगर एक बात कहनी हैं
के जिस को चाहा जाता हैं
जरूरी ये नहीं होता कि
उसको पा लिया जाए
कभी उसके बिछड़ने से
मोहब्बत कम नहीं होती।
✦❥⚜︎❥✦♥️💔♥️✦❥⚜︎❥✦

कितनी बार हो सकता है आपको सच्चा प्यार जाने अपने नाम के पहले अक्षर के अनुसार

दोस्तों प्यार इंसान को भगवान के द्वारा दिया गया एक अमूल्य वरदान है तथा माना जाता है कि सच्चा प्यार सिर्फ एक बार होता है, ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इंसान के भाग्य में सच्चा प्यार उसके व्यवहार पर निर्भर करता हैI हर किसी इंसान का एक व्यक्तित्व और उसका व्यवहार होता है जिसके चलते हुए लोग उससे प्यार और नफरत करते हैंI


आज हम इस आर्टिकल में आपको ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बताएंगे कि आपके नाम के पहले अक्षर के अनुसार आपको अपने जीवन में कितनी बार प्यार होगा जिन लोगों के नाम का पहला अक्षर K,M,P है उनको अपने जीवन में तीन बार प्यार होता है तथा यह अपने जीवन में काफी दिक्कत परेशानियों का सामना करते हैं अपने पार्टनर को खुश रखने के चक्कर में यह दुख परेशानियों को झेलते हैंI


जिन लोगों के नाम का पहला अक्षर D,S,A,I से शुरू होता है उनको जिंदगी में एक ही बार सच्चा प्यार मिलता है तथा यह जिंदगी भर उन्हीं के साथ समय बिताते हैं तथा यह अपने जीवन में सदा ही प्रसन्न रहते हैंI खुशियां उनके कदम चूमती है और यह काफी लकी साबित होते हैंI

मंगलवार, 15 मई 2018

दिल में हो आप तो कोई और ख़ास कैसे होगा।

पलकों में आँसू और दिल में दर्द 💔 सोया है…
हँसने वालों को क्या पता रोने 😭 वाला किस कदर रोया 😭 है।

इन्सान अपनी मर्जी से खामोश नहीं होता किसी ने बहुत सताया हुआ होता है।😢 💔 😢

तुम जाओ अपनी ख़ुशी देखो,
दिल का क्या है ….
इसे हम मना लेंगे।💔💔

सुनो मुझे एक ऐसा शख्स चाहिए…
जो डरता हो मुझे खोने से 😣!!

लोग शोर से जाग जाते हैं और मुझे एक शख़्स की खामोशी सोने नहीं देती…😢 💔 😒


💞💓💞💓💞💓💞💓💞💓
गजब का प्यार था...
उसकी उदास आँखो में,
महसूस तक ना होने दिया
कि वो छोड़ने वाला है।
💓💞💓💞💓💞💓💞💓💞

सकून मिलता है जब उनसे बात होती है ,
हज़ार रातों में वो एक रात होती है,
निगाह उठाकर जब देखते हैं वो मेरी तरफ ,
मेरे लिए वो ही पल पूरी कायनात होती है।❤❤❤❤🌷☘💐💗

❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤
दिल में हो आप तो कोई और ख़ास कैसे होगा,
यादों में आपके सिवा कोई पास कैसे होगा,
हिचकियां ये कहती है आप याद करते हो…
पर बोलोगे नहीं तो हमें अहसास कैसे होगा...!!!
❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤

☺☺☺💕💕 ☺☺☺
गुलाबों ने ख्वाबों की हक़ीक़त सिखाई है…
मोहब्बत भले ही न मिली हो मगर प्रीत हमने दिल से निभाई है।
☺☺☺💕💕☺☺☺

भोले से चहरे पर, वो प्यारी सी मुस्कान, दीवाना बना ही देती है…
कैसे संभाले  खुद को, आँखे उनका दीदार  करा ही देती है।
दे दी जन्नत की सारी खूबियाँ इनको, तो  भी  शिकवा  नहीं तुझसे…
गम है की हमें क्यों दे दिया दिल और क्यों दी आँखे हुस्न-ऐ-दीदार को।
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐

दिल वो है…
जो हज़ारों मरी हुई ख्वाइशों के नीचे दब कर भी धड़कता है..❤
👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍
थोडा सा गुरूर भी ज़रूरी है
जीने के लिये…
ज्यादा झुक के मिलो…
तो दुनिया पीठ को पायदान
बना लेती है !!✍
👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌
वो मिल जाते हैं कहानी बनकर…
दिल में बस जाते हैं निशानी बनकर…
जिन्हें हम रखते हैं आँखों में…
जाने वो क्यों निकल जाते हैं पानी बनकर..
🌹 💐💐💐 🌹 💐💐💐 🌹

बुधवार, 18 अप्रैल 2018

S नाम वालों की ये बातें 99 फीसदी लोग नहीं जानते।

आपके आसपास बहुत सारे ऐसे लोग होंगे जिनके नाम S लेटर से शुरु होता होगा. ये लोग आपके दोस्त, रिश्तेदार या आपके क़रीबी भी हो सकते हैं. अगर आपके भी किसी क़रीबी का नाम S लेटर से शुरु होता है तो ये ख़बर आपके लिए है. क्योंकि 99 फ़ीसदी लोग S नाम वालों के बारे में ये बातें नहीं जानते होंगे।

S नाम वाले लोगों में लीडरशिप की अपार क्षमता होती है. ये लोग इतने मेहनती होते हैं कि किसी भी फील्ड में अच्छा मुकाम हासिल कर सकते हैं. प्रेम के मामले में ये लोग थोड़ शर्मीले किस्म के होते हैं. ये लोग अपनी फीलिंग हर किसी से शेयर नहीं नहीं कर पाते.ये लोग दिल के बहुत साफ़ होते हैं।

S नाम के अधिकतर लोगों को जल्दी गुस्सा आ जाता है. इन लोगों को एक बार गुस्सा आ जाए तो उसे शांत करना मुश्किल होता है. लेकिन ये लोग मन से एकदम साफ़ होते हैं. इन लोगों के जो बात दिल में होती है वही ज़ुबान पर होती है।

ये लोग ईमानदार, दयालु होते हैं. यहां तक कि अनजान लोगो की भी मदद करने को तैयार हो जाते हैं।
S नाम वाले लोग जीवन में ख़ूब सफलता हासिल करते है. तो दोस्तों, आपको यह पोस्ट कैसी लगी ? हमें कमेंट करके जरूर बताएं. इन बातों में कितनी बातों से आप सहमत हैं? हमें कमेंट करके बताएं. साथ ही अगर यह पोस्ट आपको पसंद आए तो इसे लाइक और शेयर करना ना भूलें।

शनिवार, 10 फ़रवरी 2018

जाने सच्चे प्यार की 11 निशानियां

वैसे तो प्यार करना किसी को सिखाने की जरूरत नहीं। एक छोटा सा मासूम बच्चा भी प्यार की भाषा जन्म से ही समझता है। बचपन से ही सभी को प्यार मिले तो खुशी होती है और थोड़ा बड़ा होने पर किसी को प्यार जताना भी आ जाता है। लेकिन कई बार ऐसा भी हो सकता है कि आपके प्यार जताने का तरीका अलग हो, जो दूसरों को समझ ही नहीं आए। आइए जानते हैं कुछ ऐसी आदतें, जो हर सच्चे प्रेमी की निशानी होती हैं।

1. कोई उम्मीद नहीं
सच्चा प्रेमी अपने साथी से कोई उम्मीदें नहीं रखता, वो अपने साथी को बिना किसी शर्त के स्वीकार करता है। यदि लोग कहें कि जब हमारा साथी यह काम करेगा या जब ऐसा कुछ हो जाएगा तब हमें उन पर प्यार आएगा, तो वैसे लोगों का प्यार दिखावा है। प्यार होना किसी शर्त के पूरे होने का मोहताज नहीं है।

2. प्यार में इल्जाम नहीं लगाए जाते
सच्चा प्रेमी या प्रेमिका अपने साथी पर कुछ काम बिगड़ने, कोई गलती होने पर इल्जाम नहीं लगाता। सच्चे साथी अपने रिश्ते की पूरी जिम्मेदारी लेते हैं। कोई परिस्थिति बिगड़ने पर आपस में ही एक-दूसरे पर इल्जाम नहीं लगाते रहते, साथ मिलकर काम करते हैं, किसी एक की गलती दोनों की गलती मानते हुए उसकी जिम्मेदारी लेते हैं।

3. सच्चा प्यार आपको बांधता नहीं है
सच्चे प्रेमी कभी अपने साथी को लेकर असुरक्षा की भावना से ग्रस्त नहीं होते और उन्हें आजादी देते हैं। अपने साथी को जीवन में आगे बढ़ने की आजादी। अपने साथी के पंखों को वे कभी काटने का प्रयास नहीं करते हैं।

4. सच्चे प्यार को दूरियां भी कम नहीं कर पातीं
प्यार के लिए हमेशा ही साथ रहना भी जरूरी नहीं, सच्चे प्रेमी का प्यार दूरियों में भी बरकरार रहता है। उनमें जलन नहीं होती, चाहे वह खुद जिस भी लेवल पर हो। लेकिन अपने साथी की तरक्की देखकर वे हमेशा खुश होते हैं, कभी भी तुलना नहीं करते और उनमें अपने साथी के लिए जलन की भावना कभी नहीं आती, क्योंकि अपने साथी की कामयाबी वे अपनी खुद की ही समझते हैं।

5. जहां सच्चा प्यार, वहां डर की कोई जगह नहीं
जहां सच्चा प्यार होता है, वहां आप अपने साथी से हर छोटे-बड़े विषय पर बिना डरे बात कर सकते हैं। वहां आपको यह सोचने की जरूरत नहीं कि यह बात बताऊं या छुपा लूं, क्योंकि आपको मालूम होता है कि आपका साथी कभी आपको गलत नहीं समझेगा। आपकी भावनाओं को सही समझेगा और हर परिस्थिति में आपका साथ देगा।

6. प्यार जरूरत नहीं, प्यार चाहत है
जब आप किसी को अपने अकेलेपन के डर से बचने के लिए अपने जीवन में चाहते हैं, तब वो प्यार नहीं है। तब वह व्यक्ति सिर्फ आपके डर का विकल्प है। ऐसे में कोई और आकर्षक विकल्प (व्यक्ति) मिल जाएगा तब आपको पहले वाले व्यक्ति की जरूरत ही महसूस नहीं होगी। दरअसल, प्यार जरूरत नहीं, हर जरूरत की चीज पास होने के बाद भी जब उस व्यक्ति विशेष की कमी लगे, उसे पाने की इच्छा और चाहत हो तब वह प्यार है।

7. भावनाओं को केवल मन में नहीं रखते, ज़ाहिर भी करते हैं
प्यार शुरू जरूर भावनाओं से होता है लेकिन यह उससे आगे भी बढ़ता है। एक समय लगता है मानो आप 7वें आसमान पर हों और वही रहना चाहते हों और उस भावना से आप नीचे नहीं आना चाहते। लेकिन प्यार कई सारी भावनाओं का उतार-चढ़ाव है। जब कोई नया इंसान जीवन में आता है, तब शुरू की भावनाएं रोमांचित करती हैं। एक समय बाद आपको आदत हो जाती है और कोई नयापन नहीं लगता। इसका यह मतलब नहीं कि प्यार कम हो गया है। तब भी आपको समय-समय पर प्यार अपनी क्रियाओं से जताते रहना चाहिए।

8. प्यार की पहचान हर व्यक्ति के लिए अलग हो सकती है।
आपको समझना होगा कि आपका साथी प्यार को किस रूप में पहचानता, समझता या अनुभव बेहतर कर पाता है। लोगों का प्यार को देने और पाने का तरीका अलग-अलग होता है। आमतौर पर लोग 5 तरीकों से प्यार को समझते हैं। शब्दों से, सेवा से, उपहार लेने-देने से, एकसाथ समय बिताने से और स्पर्श से। आपका साथी किस रूप में भावनाएं बेहतर समझता है, यह आपको पता करके उसके कॉम्बिनेशन बनाने होंगे।

9. सच्चा प्यार अंतर को समझता है
और स्वीकार करता है। कोई भी दो व्यक्ति अलग होते हैं। सच्चा साथी आपके अलग होने को गलत नहीं मानता। उसे स्वीकार करता है और उसका सम्मान करता है।

10. सच्चा प्रेमी अपनी जरूरतों से पहले प्रेमी की जरूरतों का ध्यान रखता है।

11. प्यार में हमेशा आपको अच्छा फील होता है, बुरा नहीं...

गुरुवार, 28 दिसंबर 2017

कोई अच्छी सी सज़ा दो मुझको…

☝कोई 😑अच्छी सी सजा दो मुझको🙇,
👉चलो ऐसा करो 💭भुला दो मुझको👓,
👩आपकेे दिल 💗 में बसी तस्वीर💒 मेरी...
👍ऐसा करो जला🔥 दो उसको,
✊ मेरी वफ़ा पे अगर शक 💭 है तुमको👩,
👇तो फिर 👀नजर से गिरा 🙇 दो मुझको,
🙆 मुद्दत हो गयी है तेरी ही याद 💭 में जागते हुए🙌,
👊 अपनी सांसो☝की हरारत से सुला🙇 दो मुझको,
😶कुछ तो तरस 😚 करो मुझ पर😐,
👍जाम🍹 ना सही ज़हर🍶 ही पिला दो मुझको🙇,
👩तुमसे बिछडू तो मौत ☠ आ जाये मुझको😈,
❤दिल की गहराईयो⬇ से ऐसी दुवा☝दो मुझको।😢