कुल पेज दृश्य

शुक्रवार, 2 जून 2017

🎊🎁【दोस्ती बनाए रखने के लिए इन बातों का रखें ध्यान, जिससे बनी रहेगी आपकी फ्रेंडशिप】🎁🎊


अगर आप चाहती हैं कि अपनी सहेलियों से आपकी दोस्ती हमेशा बनी रहे, इसमें कभी मनमुटाव न हो, दरार न पड़े, तो इसके लिए आपको अपनी कुछ आदतें बदलनी होंगी। जानिए, दोस्ती बनाए रखने के लिए आपको किस-किस बातों का ध्यान रखना होगा। 

दोस्ती का रिश्ता हमारी जिंदगी में बहुत खास होता है। लेकिन कई बार हम इस रिश्ते पर इतने निर्भर हो जाते हैं कि अपनी सहेली या फ्रेंड को लेकर पोजेसिव हो जाते हैं, उस पर अपनी मर्जी थोपने लगते हैं।

हम सोचते हैं कि हमारी सहेली है, इसलिए हम जैसा चाहते हैं, जैसा सोचते हैं, वह भी वैसा ही करेगी। अगर वह नहीं करती, तो उससे नाराज हो जाते हैं, उस पर कमेंट करने लगते हैं। जिसकी वजह से हमारी अच्छी खासी दोस्ती में दरार पड़ जाती है। ऐसा न हो, इसके लिए आपको कुछ बातों को अमल में लाना होगा।

फायदे के लिए इस्तेमाल :-

कई महिलाएं अपने फायदे के लिए दोस्ती का इस्तेमाल करती हैं। जब उनके फायदे की बात होती है, तब फटाफट तैयार हो जाती हैं। जिस बात में उनका फायदा नहीं होता है, उसमें कमी निकालने लगती हैं। माना वह आपकी सहेली है, इसका यह मतलब नहीं है कि आप उसे अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करेंगी। अगर आप ऐसा करती हैं, तो इस आदत को बदलें। वरना एक दिन ऐसा आएगा, जब आप अपनी सहेली को खो देंगी। 

दोस्ती के बीच पैसा :-

कई बार पैसों से रिश्तों में कड़वाहट आती है। इसलिए अपनी दोस्ती में इसे न आने दें। ऐसा न करें कि हमेशा अपनी सहेली से पैसे उधार मांगती रहें या कहीं बाहर घूमने जाएं, तो सिर्फ आपकी सहेली ही खर्च करे। भले ही आपके पास पैसे कम हों, लेकिन खर्च करने में पीछे न रहें। बार-बार फ्रेंड की चीजें भी इस्तेमाल करना ठीक नहीं है। 

न करें गुस्सा :-

अगर आपकी सहेली आपकी बात नहीं मानती है या आपकी मर्जी के अनुसार काम नहीं करती, तो उस पर गुस्सा होने की जरूरत नहीं है। अगर आप गुस्सा हो भी जाएं, तो उसकी सही वजह फ्रेंड को बताएं। अगर आपके बीच कोई अनबन हुई है, तो मिल बैठकर उसे सॉल्व करें। इससे आपके बीच मनमुटाव नहीं होगा। 

पर्सनल लाइफ में दखल :-

ऐसा न सोचें कि आपकी सहेली आपसे ज्यादातर बातें शेयर करती है, तो आपको अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी हर बात बताएगी। अगर आपसे वह कोई पर्सनल बात शेयर नहीं करना चाहती है, तो उसके फैसले की इज्जत करें। यह मानकर चलें कि हर किसी को अपनी लाइफ में स्पेस पसंद होता है। फ्रेंड की जासूसी की बात तो बिलकुल भी न सोचें। अगर आपकी सहेली आपके अलावा भी दूसरे फ्रेंड्स के साथ एंज्वॉय करती है, तो उससे नाराज न हों।  

अपनी मर्जी न थोपें :-

हर बार अपनी मर्जी सहेली पर न थोपें। बार-बार ऐसा करने पर उसको बुरा लग सकता है। किसी बात के लिए उसे फोर्स भी न करें। जब कभी ऐसा हो कि वह अपनी राय रखे, तो उसे भी मानें। इससे आपकी दोस्ती हमेशा बनी रहेगी। 

👋👏【लड़कियां इस तरह के लड़कों को करती हैं पसंद, इन 6 आदतों से】👏👋

लड़कियां अपने पार्टनर में एक नहीं कई चीजों को देखकर पसंद करती हैं। हर लड़की का सपना होता है कि उसका सपनों का राजकुमार ईमानदार और भरोसेमंद व्यक्ति हो।
आइए आपको बताते हैं किस तरह के लड़कों को पसंद करती हैं लड़कियां..!!

1. लड़कियां उन लड़कों की तरफ जल्दी एटरेक्ट होती हैं जो लोगों के बीच अपनी आदतों से पॉपुलर होते हैं। 

2. लड़कियां अपने व्बॉयफ्रेड से उम्मीद करती हैं कि उनकी वो हर कदम पर रक्षा कर सके।

3. खुले विचारों वाले लड़के को लड़कियां ज्यादा पसंद करती हैं। बाद में एक-दूसरे को आसानी से समझ सकते हैं। 

4. जब कभी आपका पार्टनर समस्या से परेशान हो तो वो एक अच्छे दोस्त की तरह उसे गाइड कर सके। लड़की अपने व्बॉयफ्रेंड से मोटिवेट होने की भी आशा रखती है। 

5. किसी भी रिश्ते का लंबे समय तक टिकना या न टिकना उस रिश्ते में कितना विश्वास है इस बात पर टिका होता है। 

6. लड़की चाहती है लड़के न सिर्फ अपने परिवार की इज्जत करते हो, बल्कि उसके परिवार को भी पूरा सम्मान देते हो। 

🎊😘【हाल-ए-दिल बयां करने के कुछ असान और असरदार तरीके】😘🎊

आमतौर पर लोग प्यार का इजहार करने में डरते हैं। कई बार लोग ये सोचते हैं कि कहीं उनका प्यार उन्हें समझ पाएगा या नहीं। अक्सर लड़के-लड़कियां एक दूसरे से अपने प्यार का इजहार करने में हिचकिचाते हैं।

अगर आप उन लड़के-लड़कियों में से एक हैं और डायरेक्ट अपने दिल की बात किसी को बताना चाहते हैं तो कुछ ऐसे आसान टिप्स हैं जिनकी मदद से आप भी अपना हाल-ए-दिल आसानी से बयां कर सकेंगे..!!

1)निक नेम से बुलाए 
सबसे पहले आप अपने पार्टनर को एक प्यारा सा नाम दें। वो नाम जिस नाम से उसे बुलाने का हक सिर्फ आपके हो । जब कभी भी आपको अपने दिल की बात करनी हो तो आप अपने पार्टनर को उस नाम से बुलाएं। आपका पार्टनर समझ जाएगा आपके दिल में क्या चल रहा है और आप क्या कहना चाहते हैं।  

2)प्यार भरी नजरों से देखें 
हमारी बॉडी लैंग्वेज से हमारे अंदर चल रही उथल-पुथल का पता आसानी से चल जाता है। जब भी आप प्यार भरी निगाहों से अपने पार्टनर की तरफ देखेंगे तो वो ये जरूर समझ जाएंगे कि आप कुछ खास बात कहना चाहते हैं।

3)आई कॉन्टेक्ट 
जब कभी आप अपने पार्टनर की आंखों में आंखें डालकर बातें करेंगे या बस एक बार आपने आई कांटेक्ट मेनटेन कर लिया तो निश्चित तौर पर आपकी नैय्या पार लग जाएगी।

4)प्यारी भरी मुस्कान 
अगर आप अपने पार्टनर को देर तक प्यार भरी मुस्कान से देखेंगे तो आपका पार्टनर ये जरूर समझ जाएगा कि आपके दिलो-दिमाग में कुछ खास बात चल रही है जो आप उनसे कहना चाहते हैं।

रविवार, 28 मई 2017

🌹❣💝【शायरी -- सच्चा प्यार】💝❣🌹

💒💒💒💒💒💒💒💒💒💒💒💒💒💒💒

सच्चा प्यार ईश्वर कि तरह होता है..
जिसके बारे में बातें तो सभी करते हैं..
लेकिन महसूस कुछ ही लोगों ने किया होता है..!!

सच्चा प्यार में अल्फाज़ से ज्यादा..
अहसास की ज़रूरत होती है..!!

वो मेरे करीब होकर.... भी मेरा नहीं होता...
वो शख़्स कभी मेरे दिल से जुदा भी नहीं होता..!!

फ़ासले ऐसे भी होंगे ये कभी सोचा भी न था..
सामने बैठा था मेरे और वो मेरा न था..!!

कितना मुश्किल है मनाना उस शख्स को..
जो रूठा भी ना हो और बात भी ना करे..!!

बात मुक़द्दर पर आके रुकी है वर्ना..
कोई क़सर तो नहीं छोड़ी तुझे चाहने में..!!

तमन्ना तेरे जिस्म की होती तो छीन लेते दुनिया से..
इश्क़ तेरी रूह से है इसलिए रब से मांगते है तुझें..!!

हज़ारों चेहरों में उसकी झलक मिलीं मुझकों..
पर दिल भी ज़िद पे अड़ा था कि अगर वो नही तों उसके जैसा कोई नहीं..!!

मेरी फ़ितरत में नही अपना गम बयां करना..
अगर तेरे वज़ूद का हिस्सा हूँ..
तो ख़ुद महसूस कर तकलीफ़ मेरी..!!

इश्क़ ना होने के सिर्फ़ दो तरीक़े है..
या तो दिल न बना होता या तुम ना बनी होती..!!

रुठुंगा अगर तुमसे तो इस कदर रुठुंगा..
कि ये तेरी आँखे मेरी एक झलक क़ो तरसेंगी..!!

तुम हर तरह से मेरे लिए ख़ास हों..
शुक्रिया वो बनने के लिए जो तुम हो..!!

प्यार की गहराई की सीमा तब पता चलती हैं..
जब बिछुड़ने का समय होता हैं..!!

मैने तो देखा था बस एक नज़र की ख़ातिर..
क्या ख़बर थी कि रग-राग में समां जाओगे तुम..!!

मेरी‬ Smile का Password हो तुम..
दोबारा मत पूछना मेरी कौन हो तुम..!!

तेरी मुहब्बत पर मेरा हक़ तो नहीं है पर..
दिल चाहता है आख़री सांस तक तेरा इंतजार करू..!!

💒💒💒💒💒💒💒💒💒💒💒💒💒💒💒