कुल पेज दृश्य

रविवार, 28 मई 2017

🌹❣💝【शायरी -- सच्चा प्यार】💝❣🌹

💒💒💒💒💒💒💒💒💒💒💒💒💒💒💒

सच्चा प्यार ईश्वर कि तरह होता है..
जिसके बारे में बातें तो सभी करते हैं..
लेकिन महसूस कुछ ही लोगों ने किया होता है..!!

सच्चा प्यार में अल्फाज़ से ज्यादा..
अहसास की ज़रूरत होती है..!!

वो मेरे करीब होकर.... भी मेरा नहीं होता...
वो शख़्स कभी मेरे दिल से जुदा भी नहीं होता..!!

फ़ासले ऐसे भी होंगे ये कभी सोचा भी न था..
सामने बैठा था मेरे और वो मेरा न था..!!

कितना मुश्किल है मनाना उस शख्स को..
जो रूठा भी ना हो और बात भी ना करे..!!

बात मुक़द्दर पर आके रुकी है वर्ना..
कोई क़सर तो नहीं छोड़ी तुझे चाहने में..!!

तमन्ना तेरे जिस्म की होती तो छीन लेते दुनिया से..
इश्क़ तेरी रूह से है इसलिए रब से मांगते है तुझें..!!

हज़ारों चेहरों में उसकी झलक मिलीं मुझकों..
पर दिल भी ज़िद पे अड़ा था कि अगर वो नही तों उसके जैसा कोई नहीं..!!

मेरी फ़ितरत में नही अपना गम बयां करना..
अगर तेरे वज़ूद का हिस्सा हूँ..
तो ख़ुद महसूस कर तकलीफ़ मेरी..!!

इश्क़ ना होने के सिर्फ़ दो तरीक़े है..
या तो दिल न बना होता या तुम ना बनी होती..!!

रुठुंगा अगर तुमसे तो इस कदर रुठुंगा..
कि ये तेरी आँखे मेरी एक झलक क़ो तरसेंगी..!!

तुम हर तरह से मेरे लिए ख़ास हों..
शुक्रिया वो बनने के लिए जो तुम हो..!!

प्यार की गहराई की सीमा तब पता चलती हैं..
जब बिछुड़ने का समय होता हैं..!!

मैने तो देखा था बस एक नज़र की ख़ातिर..
क्या ख़बर थी कि रग-राग में समां जाओगे तुम..!!

मेरी‬ Smile का Password हो तुम..
दोबारा मत पूछना मेरी कौन हो तुम..!!

तेरी मुहब्बत पर मेरा हक़ तो नहीं है पर..
दिल चाहता है आख़री सांस तक तेरा इंतजार करू..!!

💒💒💒💒💒💒💒💒💒💒💒💒💒💒💒

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें