कुल पेज दृश्य

शनिवार, 16 जून 2018

रूठे प्यार को मनाने की शायरी


हो सकता है हमने आपको कभी रुला दिया,

आपने तो दुनिया के कहने पे हमें भुला दिया,

हम तो वैसे भी अकेले थे इस दुनिया में,

क्या हुआ अगर आपने एहसास दिला दिया।


नाराज क्यूँ होते हो किस बात पे हो रूठे,

अच्छा चलो ये माना तुम सच्चे हम ही झूठे,

कब तक छुपाओगे तुम हमसे हो प्यार करते,

गुस्से का है बहाना दिल में हो हम पे मरते।


हमसे कोई खता हो जाये तो माफ़ करना,

हम याद न कर पाएं तो माफ़ करना,

दिल से तो हम आपको कभी भूलते नहीं,

पर ये दिल ही रुक जाये तो माफ़ करना।


बहुत उदास है कोई शख्स तेरे जाने से,

हो सके तो लौट के आजा किसी बहाने से,

तू लाख खफा हो पर एक बार तो देख ले,

कोई बिखर गया है तेरे रूठ जाने से।


🔥 ठाकुर सचिन चौहान अग्निवंशी 🔥

एक दिल छू लेने वाली- लव शायरी


1. इश्क़ में हर लम्हा ख़ुशी का एहसास बन जाता है,

दीदार-ए-यार भी खुदा का दीदार बन जाता है,

जब होता है नशा मोहब्बत का,

तो अक्सर आईना भी ख्वाब बन जाता है।

------------------------------------------------

2. सीने में दिल तो हर एक के होता है,

लेकिन हर एक दिल में प्यार नहीं होता,

प्यार करने के लिए तो दिल होता है,

दिल में छुपाने के लिए प्यार नहीं होता।


3. लाख बंदिशें लगा दे यह दुनिया हम पर,

मगर दिल पर काबू हम कर नहीं पायेंगे,

वो लम्हा आखिरी होगा हमारी ज़िन्दगी का,

जिस पल हम तुझे इस दिल से भूल जायेंगे।

------------------------------------------------

4. कुछ लोग खोने को प्यार कहते हैं,

तो कुछ पाने को प्यार कहते हैं,

पर हकीक़त तो ये है,

हम तो बस निभाने को प्यार कहते है।


5. हज़ार ज़रूरतें मेरी सिर्फ़ कहने के लिए,

मुझे सिर्फ़ तू चाहिए ज़िंदा रहने के लिए।

------------------------------------------------

6. मेरी अधूरी ख्वाईश.बन कर न रह जाना तुम,

दोबारा जीने का इरादा नहीं रखते है हम।

शुक्रवार, 15 जून 2018

यदि S नाम के लोग आप के करीबी है तो यह खबर आपके लिए।

इस लम्बी चौड़ी दुनिया में वैसे तो कई प्रकार के लोग है जिनके बारे में मालूम करना हमारे लिए कोई जरूरी नही है. लेकिन हमारे आसपास रहने वाले लोगों के स्वभाव, तौर तरीके के बारे में पता होना भी हमारे लिए बेहद जरूरी है.चाहे वह हमारे रिलेशन में हो या फिर हमारे आसपास काम करने वाले लोग अगर हम किसी भी तरह से इनके स्वभाव और तौर-तरीके के बारे में वाकिफ हो जाते है तो हमारे और आपके लिए सामने वाले लोगों को समझना बेहद ही आसान हो जाएगा

स्वभाव – S अक्षर से शुरू होने वाले जातकों का स्वभाव बेहद ही बातूनी अंदाज का होता है. ऐसे जातकों के लोगों को खूब सारी बाते करना बेहद ही प्रिय है। लेकिन ये लोग अपनी बात स्पष्ट रूप से कह नही पाते है। इस कारण इनकों कई आलोचनाओं से गुजरना भी पड़ता है. इनके मन ही मन में क्या पक रहा है किसी को भी भनक तक नही लगने देते है. और अपने किसी भी कार्य को एक अलग ही अन्दाज में करना पसन्द भी करते है. अपनी बुद्धिमानी से किसी भी समस्याएं को जल्द ही सुलझा लेते है. इनके दिमाग के साथ साथ इनके आंख, कान, नाक सभी चीजे साथ चलती है. भले ही ये जातक एक ही जगह बैठ जाए, लेकिन खबर चारों तरफ की रखते है.ये अपने आपको किसी से भी कम नहीं समझते है।

करियर- अक्षर जातको के लोगों के जीवन में राज योग होता है. ये बेहद ही वफादार और सुलझे हुए लोग होते है और किसी से अपना काम कैसे निकलवाया जाए, ये बखूबी जानते है. अपने कैरियर के प्रति ये खूब चिंतित भी रहते है. जिस भी क्षेत्र में अपना करियर चुनते है. वहां इनको अपार सफलता प्राप्त होती है. अगर एक बार ये सफलता की सीढी पर कदम रख देते है तो इनको मंजिल हासिल करने से कोई भी नही रोक सकता है.उस क्षेत्र में अपने मालिक के प्रति वफादार होते है। S नाम के लोग अपना काम पुरे दिल से करते है।

प्यार- प्यार के मामलें में ये लोग थोड़े से स्वार्थी होते है. ये लोग जीवन भर अपने प्यार को खुद के पास ही रखना चाहते है. इन्हे ये बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीम है कि कोई और इनके प्यार की तरफ देंखे. इस कारण इनका मिज़ाज थोड़ा शक्की होता है. इसके पीछे इनकी भावना सिर्फ ये होती है कि ये अपने प्यार को किसी से शेयर नही करना चाहते है. इनका ये तरीका दूसरे व्यक्ति के लिए सिरदर्द का कारण बन जाता है.ये लोग अपने प्यार के लिए किसी भी हद तक जा सकते है।

S जातकों के लोगों में वैसे कई सारे गुण भी पाये जाते है जो उनको सबसे अलग बनाते है. तो आपकों उनके गुण भी बताते है जो आपके लिए काफी फलदायी साबित हो सकता है।

पहला गुण- इन लोगों के मित्र यानि कि दोस्त कैसे बनाये जाते है इस कला का इनकों काफी ज्ञान होता है. और अपने इस गुण के कारण इनके दोस्तों की लिस्ट लम्बी होती है.हंसमुख होने के साथ दुसरों से किस प्रकार लाभ उठाया जाये, इन्हें अच्छी तरह से आता है ये लोग उनको ही अपना दोस्त बनाते जो इनके बारे में अच्छे से जानता हो।

दुसरा गुण- ऐसे लोग अपनी चीजों को किसी भी लोगों से शेयर करना पसन्द नही करते है. पैसा, रूतबा हासिल करने वाले ये लोग अपनी चीज आसानी से किसी को नही देते है. ये कंजूस होते है. और दिखावा भी काफी पसन्द करते है. वैसे ये दिल के बुरे नही होते है लेकिन इनका तेज तरार्र स्वभाव इनकों बुरा बना देता है.इस कारण लोग इनको बुरा भी बोलते है।

तीसरा गुण- ये लोग अपने आस-पास हो रही गतिविधियों की जानकारी भी रखते है. इनके जीवन में कई बार ऐसी स्थितियां आ जाती है. जब ये लोग कोई फैसला नहीं ले पाते है. ऐसे में इन्हें परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है कई बार कुछ अलग करने के चक्कर में ये लोगे कुछ गलत फैसले भी ले लेते है. लेकिन कुछ भी स्थिति हो ये अपने दोस्तों के प्रति वफादार होते है।

चौथा गुण- इनके मिलने- जुलने वालों का दायरा बेहद ही बड़ा होता है. ये तीव्र बुद्धि वाले तथा समझदार होते है. ये प्यार और नफरत दोनों ही बड़ी सादगी से निभाते है. इन्हें निर्णय लेने में वक्त लगता है.ये बिना कुछ सोचे ही कोई भी निर्णय ले लेते है,फिर जाहे को निर्णय कौन सा भी हो।

तो दोस्तों S अक्षर वाले लोगों के जीवन की छुपी बातों को हमनें बताया जिससे आप अपने आस-पास और दोस्तों को समझने में आसानी मिलेगी।