जब किसी को प्यार होता है, तो उसकी पूरी जिंदगी बदल जाती है। इस बात को विज्ञान भी सच मानता है, कि जब कोई प्यार में पड़ता है, तो उसकी जिंदगी में कई जबरदस्त बदलाव देखने को मिलते है, जो शारीरिक, मानसिक, व्यवहारिक और आध्यात्मिक तरह के हो सकते है और जिसे जिस प्रकार का अनुभव होता है, वो व्यक्ति ही बता सकता हैं कि उसे कैसा महसूस हो रहा है। प्यार भरे लेख, शायरी, ग़ज़ल, नज़्म और किस्से पढ़ने के लिए आपका हमारी साइट पर स्वागत 💐 है, साइट पर पधारने के लिए आपका बहुत- बहुत धन्यवाद और हार्दिक आभार!🙏🏻
कुल पेज दृश्य
गुरुवार, 26 सितंबर 2019
शुक्रवार, 19 जुलाई 2019
करू प्यार मैं भी,करो प्यार तुम भी।
करू प्यार मैं भी,करो प्यार तुम भी।
मिलनसार मैं भी,मिलनसार तुम भी।।
मुहब्बत किसी की,न कम है न ज्यादा,
बराबर मेरे साथ हकदार तुम भी।
लगी आस मिलने की दिल में बराबर,
न मैं ही अकेले, तलबगार तुम भी।
मुझी पर लगाते रहे जुल्म सारे,
नहीं सिर्फ मैं ही, गुनहगार तुम भी।
चलो हम मनाते तुम्ही मान जाओ,
न करना कभी अब तो तकरार तुम भी।
चलेगी न जीवन की नैया अकेले,
मददगार मैं भी, मददगार तुम भी।
खता मानने हम न तैयार दोनो,
समझदार मैं भी,समझदार तुम भी।
सजा के लिये सामने कौन होगा,
खतावार मैं भी,खतावार तुम भी।
न हैं "सचिन" कमजोर इक दूसरे से,
असरदार मैं भी, असरदार तुम भी।"