कुल पेज दृश्य

बुधवार, 23 अगस्त 2017

।। दो लाइन शायरी ।।

एक चाहत थी. . तेरे साथ जीने की,
वरना, मोहब्बत तो किसी से भी हो सकती थी।

कोशिश हज़ार की के इसे रोक लूँ मगर,
ठहरी हुई घड़ी में भी .. ठहरा नहीं ये वक्त।

मुझको छोड़ने की वजह . . तो बता देते,
मुझसे नाराज थे या मुझ जैसे हजारों थे।

शायरी भी एक खेल है शतरंज का ,
जिसमे लफ़्ज़ों के मोहरे मात दिया करते हैं एहसासों को।

कागज के बेजान परिंदे भी उड़ते है,
जनाब , बस डोर सही हाथ में होनी चाहिए।

मुझे तलाश है उन रास्तों कि, जहां से कोई गुज़रा न हो ,
सुना है. . वीरानों मे अक्सर , जिंदगी मिल जाती है।

मोहब्बत की शतरंज में वो बड़ा चालाक निकला,
दिल को मोहरा बना कर हमारी जिन्दगी छीन ली।

गलतफहमी की गुंजाईश नहीं सच्ची मोहब्बत में ,
जहाँ किरदार हल्का हो , कहानी डूब ही जाती है।

जहाँ भी ज़िक्र हुआ सुकून का. .
वहीँ तेरी बाहोँ की तलब लग जाती हैं।

बहुत से लोग कहते है मोहब्बत जान ले लेती है ..
मोहब्बत जान नहीं लेती है बिछड़ने पर यादें अंदर से तोड़ जाती है।

बड़ी अजीब है ये मोहब्बत ..
वरना अभी उम्र ही क्या थी शायरी करने की।

कोई तो आ के रुला दे कि हँस रहें हैं,
बहुत दिनों से ख़ुशी को तरस रहें हैं।

तेरा आधे मन से मुझको मिलने आना,
खुदा कसम मुझे पूरा तोड़ देता है।

धड़कनो मे बस्ते है कुछ लोग,
जबान पे नाम लाना जरूरी नही होता।

उसकी याद आयी है सांसो जरा अहिस्ता चलो,
धड़कनो से भी इबादत में खलल पड़ता है।

मेरी रूह गुलाम हो गई है तेरे इश्क़ में शायद,
वरना यूँ छटपटाना मेरी आदत तो ना थी।

शर्म नहीं आती उदासी को जरा भी ,
मुद्दतों से मेरे घर की महेमान बनी हुई है।

मैं शिकायत क्यों करूँ, ये तो क़िस्मत की बात है,
तेरी सोच में भी मैं नहीं, मुझे लफ्ज़ लफ्ज़ तू याद है।

काश.. बनाने वाले ने थोड़ी - सी होशियारी और दिखाई होती ,
इंसान थोड़े कम और इंसानियत ज्यादा बनाई होती।

रोता वही है जिसने महसूस किया हो सच्चे रिश्ते को,
वरना मतलब के रिश्तें रखने वाले को तो कोई भी नही रूला सकता।

कौन कहता है अलग अलग रहते हैं हम और तुम ,
हमारी यादों के सफ़र में हमसफ़र हो तुम।

कौन कहता है के तन्हाईयाँ अच्छी नहीं होती ,
बड़ा हसीन मौका देती है ये ख़ुद से मिलने का।

वो दुश्मन बनकर, मुझे जीतने निकले थे ,
दोस्ती कर लेते , तो मैं खुद ही हार जाता।

वो सुर्ख होंठ और उनपर जालिम अंगडाईयां,
तू ही बता , ये दिल मरता ना तो क्या करता।

कौन कहता है कि हम झूठ नही बोलते ,
एक बार खैरियत तो पूछ के देखिये।

दर्द की शाम है, आँखों में नमी है ,
हर सांस कह रही है, फिर तेरी कमी है।

सारे साथी काम के, सबका अपना मोल,
जो संकट में साथ दे, वो सबसे अनमोल।

मोहब्बत हमारी भी , बहुत असर रखती है ,
बहुत याद आयेंगे , जरा भूल के तो देखो।

शोर करते रहो तुम . . सुर्ख़ियों में आने का. .
हमारी तो खामोशियाँ भी , एक अखबार हैं।

सीख नहीं पा रहा हूँ मीठे झूठ बोलने का हुनर,
कड़वे सच से हमसे न जाने कितने लोग रूठ गये।

वो पिला कर जाम लबों से अपनी मोहब्बत का ,
अब कहते हैं नशे की आदत अच्छी नहीं होती।

हम ने रोती हुई आँखों को हसाया है सदा ,
इस से बेहतर इबादत तो नहीं होगी हमसे।

इतनी दिलक़श आँखें होने का, ये मतलब तो नही. .
कि, जिसे देखो . . उसे दिवाना कर दो।

जिन्हे सांसो की महक से ईश्क महसूस ना हो ,
वो गुलाब देने भर से हाल - ए - दिल क्या समझेंगे।

मोहब्बत हमारी भी , बहुत असर रखती है ,
बहुत याद आयेंगे , जरा भूल के तो देखो।

जिन्हे सांसो की महक से ईश्क महसूस ना हो ,
वो गुलाब देने भर से हाल - ए - दिल क्या समझेंगे।

नफरत के बाजार में मोहब्बत बेचते है,
कीमत में सिर्फ और सिर्फ दुआ ही लेते है।

हर कदम पर जिन्दगी एक नया मोड लेती है,
कब न जाने किसके साथ एक नया रिशता जोड देती है।

अजीब सा हाल है कुछ इन दिनों तबियत का,
ख़ुशी ख़ुशी नही लगती और ग़म बुरा नही लगता।

क्या अब भी तुमको चरागों की जरुरत है ,
हम आ गए है अपनी आँखों में वफ़ा की रौशनी ले कर।

कश्ती के मुसाफिर ने समन्दर नहीं देखा ,
आँखों को देखा पर दिल मे उतर कर नहीं देखा ,
पत्थर समझते है मेरे चाहने वाले मुझे ,
हम तो मोम है किसी ने छूकर नहीं देखा।

दीवाना उस ने कर दिया एक बार देख कर,
हम कर सके न कुछ भी लगातार देख कर।

वो जिसकी याद मे हमने खर्च दी जिन्दगी अपनी,
वो शख्श आज मुझको गैर कह के चला गया।

जो उनकी आँखों से बयां होते हैं,
वो लफ्ज़ शायरी में कहाँ होते हैं।

खुशनसीब कुछ ऐसे हो जाये ,
तुम हो हम हो और इश्क हो जाये।

उदासियों की वजह तो बहुत है ज़िन्दगी में,
पर खुश रहने का मज़ा आपके ही साथ है।

ए मेरी कलम इतना सा अहसान कर दे
कह ना पाई जो जुबान वो बयान कर दे।

अब मौत से कहो की हमसे नाराज़गी ख़त्म कर ले,
वो बहुत बदल गए है, जिसके लिए हम जिया करते थे ।

जब लगा था खँजर तो इतना दर्द ना हुआ ,
जख्म का एहसास तो तब हुआ जब चलाने वाले पे नजर पड़ी।

परवाह नहीं अगर ये जमाना खफा रहे . .
बस इतनी सी दुआ है, दोस्त मेहरबां रहे।

गिरते हुए आँसुओं को कौन देखता है
झूठी मुस्कान के दीवाने हैं सब यहाँ।

बहुत सा पानी छुपाया है मैंने अपनी पलकों में​,
जिंदगी लम्बी बहुत है, क्या पता कब प्यास लग जाए​।

जो तार से निकली है वो धुन सबने सुनी है,
जो साज़ पर बीती है वो दर्द किस दिल को पता।

कौन तोलेगा हीरों में अब तुम्हारे आंसू सेराज़,
वो जो एक दर्द का ताजिर था दुकां छोड़ गया।

तासीर किसी भी दर्द की मीठी नहीं होती ग़ालिब,
वजह यही है की आँसू भी नमकीन होते है।

मेरे टूटने का ज़िम्मेदार मेरा जौहरी ही है,
उसी की ये ज़िद थी की अभी और तराशा जाए।

ये सुर्ख लब , ये रुखसार, और ये मदहोश नज़रें
इतने कम फासलों पर तो मयखाने भी नहीं होते।

अपने रब के फैसले पर, भला शक केसे करूँ,
सजा दे रहा है गर वो, कुछ तो गुनाह रहा होगा मेरा।

शान से जीने काशौंक है, वो तो हम जियेंगे
बस तूँ अपने आप को सम्भाल हम तो यूहीँ चमकते रहेंगे।

रिश्तो की जमावट आज कुछ इस तरह हो रही है,
बहार से अच्छी सजावट और अन्दर से स्वार्थ की मिलावट हो रही है!!

दिल से बड़ी कोई क़ब्र नहीं है,
रोज़ कोई ना कोई एहसास दफ़न होता है॥

तेरी आंखों के आईने में जब - जब देखी अपनी छाया ,
खुद को पूरी क़ायनात से भी ज्यादा खूबसूरत पाया।

मुश्किलों से कह दो की उलझे ना हम से,
हमे हर हालात मैं जीने का हूनर आता है।

हम से पूछो शायरी मागती है कितना लहू,
लोग समझते है धंधा बङे आराम का हैं!!

मेरी हर शायरी मेरे दर्द को करेगी बंया ‘ ए गम ’
तुम्हारी आँख ना भर जाएँ , कहीं पढ़ते पढ़ते. .!!

कुर्सी है, तुम्हारा ये जनाज़ा तो नहीं है,
कुछ कर नहीं सकते तो उतर क्यों नहीं जाते।

मेरे न हो सको, तो कुछ ऐसा कर दो ,
मैं जैसी थी. . मुझे फिर से वैसा कर दो।

वो आज मुझ से कोई बात कहने वाली है ,
मैं डर रहा हूँ के ये बात आख़िरी ही न हो।

लोग वाकिफ हे मेरी आदतो से,
रूतबा कम ही सही पर लाजवाब रखता हूँ।

लम्हे फुर्सत के आएं तो, रंजिशें भुला देना दोस्तों ,
किसी को नहीं खबर कि सांसों की मोहलत कहाँ तक है।

सुरमे की तरह पीसा है हमें हालातों ने ,
तब जा के चढ़े है लोगों की निगाहों में।

परवाह नहीं चाहे जमाना कितना भी खिलाफ हो ,
चलूँगा उसी राह पर जो सीधी और साफ हो।

मेरी आवाज को महफूज कर लो .. मेरे दोस्त
मेरे बाद बहुत सन्नाटा होगा . . तुम्हारी महफ़िल में।

कभी शाम होने के बाद.. मेरे दिल में आकर देखना,
खयालों की महफिल सजी होती है और जिक्र सिर्फ तुम्हारा होता है।

सवर रही है अब वो किसी और के लिए..
पर मैं बिखर रहा हूँ आज भी उसी के लिए।

शतरंज मे वज़ीर और ज़िंदगी मे ज़मीर ,
अगर मर जाए तो समझिए खेल ख़त्म।

मोहब्बत और मुकद्दर में बरसों से जिद का रिश्ता है ,
मोहब्बत जब भी होती है तो मुकद्दर रूठ ही जाता है।

आसानी से जो कोई मिल जाए तो वो किस्मत की बात है,
सूली पर चढ़कर भी जो ना मिले उसे मोहब्बत कहते है!!

हम तो पागल है जो शायरी में ही दिल की बात कह देते है..
लोग तो गीता पे हाथ रखके भी सच नहीं बोलते।

तेरा नाम लूँ जुबां से तेरे आगे ये सिर झुका दूँ ,
मेरा इश्क़ कह रहा है, मैं तुझे खुदा बना दूँ।

हश्र - ऐ- मोहब्बत और अंजाम अब ख़ुदा जाने
तुझ से मिलकर मिट जाना ही मेरा वजूद था।

यूँ ना बर्बाद कर मुझे , अब तो बाज़ आ दिल दुखाने से..
मै तो सिर्फ इन्सान हूँ, पत्थर भी टूट जाता है , इतना आजमाने से।

कभी तुम पूछ लेना, कभी हम भी ज़िक्र कर लेगें. .
छुपाकर दिल के दर्द को, एक दूसरे की फ़िक्र कर लेंगे।

ये उड़ती ज़ुल्फें और ये बिखरी मुस्कान,
एक अदा से संभलूँ तो दूसरी होश उड़ा देती है।

सब मुझे ही कहते है की भूल जाओ उसे,
कोई उसे क्यूँ नहीं कहेता की वो मेरी हो जाए।

वफ़ा करनी भी सीखो इश्क़ की नगरी में ए दोस्त. .
फ़क़त यूँ दिल लगाने से दिलों में घर नही बनते .. !!

गुफ्तगू उनसे होती यह किस्मत कहाँ ..
ये भी उनका करम है कि वो नज़र तो आये।

इक झलक देख लें तुझको तो चले जाएंगे ..
कौन आया है यहां उम्र बिताने के लिए।

निकल गया तलाश में उसकी मैं पागलों की तरह..
जैसे मुझे अब इंतज़ार नहीं # सनम चाहिये।।

दुआ करो की वो सिर्फ हमारे ही रहे ,
क्यूंकि हम भी किसी और के होना नहीं चाहते।

हवस ने पक्के मकान, बना लिये हैं जिस्मों में. .
और सच्ची मुहब्बत किराये की झोपड़ी में , बीमार पड़ी है आज भी।

सोमवार, 21 अगस्त 2017

क्या खुब लिखा है गुलजार जी ने..!!👌

🌹💞🌹💞🌹💞🌹💞
पानी से तस्वीर
            कहा बनती है,
ख्वाबों से तकदीर
            कहा बनती है,
किसी भी रिश्ते को
            सच्चे दिल से निभाओ,
ये जिंदगी फिर
            वापस कहा मिलती है
कौन किस से
            चाहकर दूर होता है,
हर कोई अपने
           हालातों से मजबूर होता है,
हम तो बस
            इतना जानते हैं...
हर रिश्ता "मोती" और
            हर दोस्त "कोहिनूर" होता  है
🌹💞 🌺🌻🌼🌷🌸💮💞🌹

शुक्रवार, 11 अगस्त 2017

💔दिल टूटने के बाद ही समझ आती हैं ये 6 बातें।💔

दिल टूटने की आवाज नहीं होती लेकिन जिसका दिल टूटता है, उसे दर्द तो होता ही है। ऐसा दर्द, जिसे उस शख्स के सिवा कोई समझ भी नहीं सकता। न ही बांट सकता है। इसका नतीजा यह होता है कि कई बार वह शख्स टूटा हुआ दिल लिए डिप्रेशन का शिकार हो जाता है। जिंदगी से नफरत करने लगता है। जब दिल टूटता है, तो सिर्फ दिल नहीं टूटता...लगता है कि जिंदगी की डोर ही टूट गई।

कुछ लोग जहां इस दर्द को झेल नहीं पाते वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो सबकुछ झेलते हुए भी मजबूत बने रहते हैं। वे खुद को यह यकीन दिलाने में कामयाब हो जाते हैं कि जो कुछ भी होता है, वह अच्छे के लिए होता है। विशेषज्ञों की मानें तो, दिल टूटने पर दर्द तो जरूर होता है लेकिन अगर कोई हिम्मत करके खुद को संभाल ले तो वह काफी कुछ सीख भी सकता है।

दिल टूटा है? रोने से बेहतर इन बातों पर अमल करें-

1. अगर दिल टूटने के बाद भी आप मजबूती के साथ खड़े हैं तो, आपको यह बात तो समझ आ ही गई होगी कि दुनिया इसी एक बात से खत्म नहीं हो जाती है। आप अब भी अपनी जिंदगी जी सकते हैं और खुश रह सकते हैं।

2. इस तरह की स्थिति में इंसान को एकबार फिर जिंदगी की असलियत पता चलती है। समझ आता है कि परी कथाए सिर्फ किताबों में होती हैं। जिंदगी की असलियत किताबों से अलग है।

3. खुद को एकबार फिर समझने का मौका मिलता है। अपनी अच्छाइयों को तराशने और कमियों को दूर करने का मौका मिलता है। समझ आती है।

4. दिल टूटने के बाद इंसान पहले की तुलना में कहीं ज्यादा मैच्योर हो जाता है। चीजों को देखने और समझने का नया नजरिया मिल जाता है।

5. खुशी के मायने बदल जाते हैं। खुश रहने के लिए किसी के साथ की जरूरत नहीं लगती।

6. परिवार और दोस्तों की अहमियत समझ आती है।

शुक्रवार, 23 जून 2017

★【♥दिल 💓तड़फता रहा हम ✍मिटाते रहे।】★

तेरे जाने के बाद (फकीरा) हम यूँ भी गम उठाते रहे, तेरी यादो के जो थे आखरी निशा दिल तडफता रहा हम मिटाते रहे  

    जरूरी नही जिसे तुम चाहो वो तुम्हे खुशियाँ ही दे.. क्योकी..सच्ची मोहोब्बत तो अक्सर दिल तोडने वाले से होती है,  

    फाशले बढ़ा रहे हो मगर ये जहेन में रखना मोहब्ब्त और हम बार बार किसी पे महेरबान नहीं होतें।

    मेरी पागल सी मोहब्बत तुम्हे बहुत याद आएगी,जब हँसाने वाले कम और रुलाने वाले ज्यादा होंगे.....  

    सच ही लिखा था मेरे हाथों की लकीरों में... कि अगर तू प्यार करेगा तो बिखर जाएेगा...!!  

    यूँ तो गलत नही होते अंदाज चेहरो के, लेकिन लोग वैसे भी नही होते जैसे नजर आते है। ♡♥  

    जुबाँ न भी बोले तो , मुश्किल नहीं... फिक्र तब होती है जब, खामोशी भी बोलना छोड़ दें...।।  

    उस के सिवाय किसी और को चाहना मेरे बस मैं है ही नही , ये दिल उसका है, अपना होता तो बात और थी …  

    शब्दों में दर्द दिल में ज़ख्म आंखों में नहीं कोई आशा अलग नहीं उत्सव मातम खुशी या निराशा ___! न कुछ खोने की, न कुछ पाने की अभिलाषा फिर भी आज है कोई तेरे इश्क का प्यासा ___!!   

    चलती नहीं दुनिया किसी के आने से, रूकती नहीं दुनिया किसी के जाने से. प्यार तो सबको मिल जाता है, कमी का पता तो चलता है किसी के दूर जाने से.  

    फकीरा ना दुर से होती है ना पास से होती है, मुहब्बत जब भी होती है प्यार के एहसास से होती है  

    मुनासिब समझो तो सिर्फ इतना ही बता दो... दिल बेचैन बहुत है आज,,,कहीं तुम उदास तो नही....??

    तेरी चाहत में , तेरी मुहब्बत में ,तेरी जुदाई में ... कोई रोज़ टूटता है पर आवाज नहीं करता...!  

    मिलता ही नही तेरे जैसा कोई और इस दुनिया में! मुझे क्या पता था कि तु एक है और वो भी किसी और की ! !

    मैं कहा से लाऊ ?बता मिलता कहा है??वो नसीब...जो उमर भर के लिए मेरा कर दे..!!

    ख्याल में आता है जब भी उसका चेहरा; तो लबों पे अक्सर फरियाद आती है; भूल जाता हूँ सारे ग़म और सितम उसके; जब ही उसकी थोड़ी सी मोहब्बत याद आती है।  

    यूँ तो एक ठिकाना मेरा भी है मगर तुम्हारे बिना मैं लापता सा महसूस करता हूँ।☝

    इश्क़ करना तो लगता है जैसे मौत से भी बड़ी एक सज़ा है; क्या किसी से शिकायत करें जब अपनी तक़दीर ही बेवफा है।  

   क्या बात है... सभी बड़े चुपचाप से बैठे हो..!! 
कोई बात दिल पे लगी है.. या दिल लगा बैठे हो..!!

गुरुवार, 15 जून 2017

♀♂【लड़कियां लड़को के शरीर में क्या-क्या देखती हैं, पढ़ हैरान हो जायेंगे आप..!!】♂♀

लड़की हो या लड़का, पहली हो या आखरी मुलाकात, दोनों एक दूसरे में बार बार बहोत चीजे नोटिस करते हैं।

जैसे लड़के लड़कियों की हरकते देख सावधान रहते हैं। उसी तरह लड़कियां लड़को की हरकतों पर ध्यान देती हैं। आज इस खबर में हम आपको उन चीजो के बारे में बताएँगे जिन पर लड़कियां खास ध्यान देती हैं। इसलिए किसी भी लड़की से मिलने से पहले इन जानकारियो को हासिल कर लेना चाहिए। ताकि बाद में आपको पछतावा न हो।

चमड़ी: आपकी चमड़ी किस हद तक साफ़ हैं, इस पर किसी तरह के दाग धब्बे या मुहासे जैसी समस्या नहीं होनी चाहिए। चहरे पर ऑइल के कारण चिकनाहट नहीं होनी चाहिए।

• लड़को के होठ: लड़के ज्यादातर खुद के होठ की तरह ध्यान नही देते। जिस वजह से उनके होठ काले और फटे-फटे लगते हैं। ऐसा नहीं होना चाहिए।

• सेंट: ज्यादातर लड़के लड़कियों से मिलते जाते समय ज्यादा ही सेंट या इत्र लगा लेते हैं। जिससे एक बेड इम्प्रैशन जाता हैं। क्योंकि बोलते हैं ना हर चीज की अती बुरी होती हैं। तो ऐसा ना करें।

• नाक के बाल: लड़के ज्यादातर खुद के नाक के बाल के तरफ ध्यान नहीं देते। पर लड़कियां आप में हर चीज नोटिस करतीं हैं। तो किसी लड़की से मिलते जाते समय इस चीज का जरूर ध्यान रखें।

आपके दांत: दांत तो हमारे चहरे की खूबसुरति में चार चाँद लगा देते हैं। लड़कियां इन चीजो पर भी ध्यान देती हैं तो लड़की से मिलते जाते समय दांत की सफाई का ध्यान रखें।

• शेव: आप अपनी शेव का भी ध्यान रखें। शेव हमेशा या तो शेप में हो या क्लीन हो। लड़कियों की पहली नज़र इसी पर जाती हैं।

• ड्रेसिंग सेंस: आपका ड्रेसिंग सेंस बहोत ही अट्रैक्टिव होना चाहिए। इससे लड़की को इम्प्रेस करने में  मदद भी मिलती हैं।

बुधवार, 14 जून 2017

★💝【नाम के पहले अक्षर से पता चलेगा आपका पार्टनर रोमांटिक है या नहीं】💝★

हर किसी को अपने पार्टनर से उम्मीद होती है कि वो उनके हर पल को यादगार बनाए। इसके लिए पार्टनर का रोमांटिक होना बहुत जरूरी होता है। क्या आप जानते हैं किस नाम के पहले अक्षर के लोग कितना रोमांटिक होते है।  

A अक्षर वाले प्यार और रिश्तों की जीवन में अहम भूमिका समझते हैं। ये आकर्षित जरूर होते हैं, लेकिन ये रोमांटिक नहीं होते हैं।

B अक्षर वाले हिम्मत वाले होते हैं। इस अक्षर वाले लोगों में रोमांस फूट-फूट के भरा होता है। 

C अक्षर वालों को दोस्ती करना पसंद होता है। ऐसे लोग अपने पहले प्यार को याद रखना चाहते हैं। बिना लाग लपेट के बोलना इनकी आदत होती है। 

D अक्षर वाले लोग जिस चीज को पाना चाहते हैं, उसे पा ही लेते हैं। 

E अक्षर वाले लोग मजाकिया स्वभाव के होते हैं। ये जिंदगी को जिंदादिली के साथ जीने की चाहत रखते हैं। 

F अक्षर वाले लोग ये अपनी प्रोफेशनल लाइफ और पर्सनल लाइफ को अलग-अलग रखते हैं। ऐसे लोगों को अच्‍छा लाइफ पार्टनर मिलता है। 

G नाम के लोग साफ दिल होते हैं। ये अपने मन में कुछ नहीं रखते और न ही किसी के खिलाफ कोई साजिश रखने में विश्वास रखते हैं। 

H अक्षर वाले लोग अपनी बातें दूसरों से शेयर करने में डरते हैं। इनको समझना मुश्किल होता है 

I अक्षर वाले दिमाग से ज्‍यादा दिल से सोचते हैं। हालांकि इनका प्यार सच्चा ही होता है। अपनी भावुकता के चलते इन्हें अक्सर नुकसान उठाना पड़ता है।

J अक्षर वाले स्वभाव से ईमानदार और वफादार होते हैं। अगर आपका पार्टनर का नाम J अक्षर से शुरू होता है तो आप बहुत भाग्‍यशाली हैं। 

K अक्षर वाले मुहंफट होते हैं। बिना कुछ सोचे समझे ये किसी को भी कुछ भी कह सकते हैं। अपने फायदे के लिए ये कुछ भी कर सकते हैं। 

L अक्षर वाले कभी किसी को दुखी नहीं देख सकते हैं। 

M अक्षर वाले स्वभाव से काफी भावुक, जिद्दी और संकोची होते हैं। अक्सर ये छोटी-छोटी बातों को दिल से लगा लेते हैं। 

N अक्षर वाले खुले विचारों को समर्थन देने वाले होते हैं और बहुत जल्दी बोर हो जाते हैं। 

O अक्षर वाले लोग प्रेम विवाह करते हैं और परिवार को साथ लेकर चलते हैं। 

P अक्षर वाले घर, देश, दुनिया को साथ लेकर चलने में विश्वास करते हैं। ये उसूलपसंद होते हैं तथा अपने मान-सम्मान की रक्षा के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं। लेकिन साथ ही ये कुछ हद तक तानाशाही सोच रखने वाले होते हैं।

Q अक्षर वाले अपने आप में खोए रहते हैं और दूसरों से इन्हें कोई लेना-देना नहीं होता। इन्हें गुस्सा भी कम ही आता है।

R अक्षर वाले मनमौजी होते हैं उन्‍हें दुनिया से कोई लेना देना नहीं होता। ये कम बोलते हैं, अपनी दुनिया में ही खोए रहते हैं।

S अक्षर वाले बहुमुखी प्रतिभा के धनी होते हैं। इनका स्वभाव समझ में नहीं आता है। ये अपने आप में सिमटे होते हैं और अपने चारों ओर एक रहस्यमय वातावरण बनाए रखते हैं। 

T अक्षर वाले लोग रिश्तों और भावनाओं को लेकर बेहद भावुक होते हैं। 

U अक्षर वाले बेहद जोशीले, होशियार और दिल के साफ होते हैं। ये छोटी-छोटी चीजों में ही खुशियों को ढूंढने का प्रयास करते हैं। 

V अक्षर वाले ये न तो किसी की सुनते हैं और न ही किसी की कहा करते हैं, लेकिन यदि उनके मन को कोई बात जम जाए तो ये उसे करने से भी नहीं चूकते। 

W अक्षर वालों में दूसरों को दबा कर अपना रौब जमाने की आदत होती है। 

X अक्षर वाले लोगों में एक खास आदत होती है कि ये जिसको पाने की इच्छा रखते हैं, उसे पाकर ही दम लेते हैं फिर चाहे उसके लिए जान ही दावं पर लगानी पड़े।

Y अक्षर वाले समझौता भी पसंद नहीं करते और इसके चलते उन्हें मुश्किलों से भरा जीवन जीना पड़ता है।

Z अक्षर वाले स्वभाव से बेहद सीधे और भावुक होते हैं। ये बड़ी से बड़ी कठिनाई को भी हंसते हंसते झेल जाते हैं। 

शुक्रवार, 2 जून 2017

🎊🎁【दोस्ती बनाए रखने के लिए इन बातों का रखें ध्यान, जिससे बनी रहेगी आपकी फ्रेंडशिप】🎁🎊


अगर आप चाहती हैं कि अपनी सहेलियों से आपकी दोस्ती हमेशा बनी रहे, इसमें कभी मनमुटाव न हो, दरार न पड़े, तो इसके लिए आपको अपनी कुछ आदतें बदलनी होंगी। जानिए, दोस्ती बनाए रखने के लिए आपको किस-किस बातों का ध्यान रखना होगा। 

दोस्ती का रिश्ता हमारी जिंदगी में बहुत खास होता है। लेकिन कई बार हम इस रिश्ते पर इतने निर्भर हो जाते हैं कि अपनी सहेली या फ्रेंड को लेकर पोजेसिव हो जाते हैं, उस पर अपनी मर्जी थोपने लगते हैं।

हम सोचते हैं कि हमारी सहेली है, इसलिए हम जैसा चाहते हैं, जैसा सोचते हैं, वह भी वैसा ही करेगी। अगर वह नहीं करती, तो उससे नाराज हो जाते हैं, उस पर कमेंट करने लगते हैं। जिसकी वजह से हमारी अच्छी खासी दोस्ती में दरार पड़ जाती है। ऐसा न हो, इसके लिए आपको कुछ बातों को अमल में लाना होगा।

फायदे के लिए इस्तेमाल :-

कई महिलाएं अपने फायदे के लिए दोस्ती का इस्तेमाल करती हैं। जब उनके फायदे की बात होती है, तब फटाफट तैयार हो जाती हैं। जिस बात में उनका फायदा नहीं होता है, उसमें कमी निकालने लगती हैं। माना वह आपकी सहेली है, इसका यह मतलब नहीं है कि आप उसे अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करेंगी। अगर आप ऐसा करती हैं, तो इस आदत को बदलें। वरना एक दिन ऐसा आएगा, जब आप अपनी सहेली को खो देंगी। 

दोस्ती के बीच पैसा :-

कई बार पैसों से रिश्तों में कड़वाहट आती है। इसलिए अपनी दोस्ती में इसे न आने दें। ऐसा न करें कि हमेशा अपनी सहेली से पैसे उधार मांगती रहें या कहीं बाहर घूमने जाएं, तो सिर्फ आपकी सहेली ही खर्च करे। भले ही आपके पास पैसे कम हों, लेकिन खर्च करने में पीछे न रहें। बार-बार फ्रेंड की चीजें भी इस्तेमाल करना ठीक नहीं है। 

न करें गुस्सा :-

अगर आपकी सहेली आपकी बात नहीं मानती है या आपकी मर्जी के अनुसार काम नहीं करती, तो उस पर गुस्सा होने की जरूरत नहीं है। अगर आप गुस्सा हो भी जाएं, तो उसकी सही वजह फ्रेंड को बताएं। अगर आपके बीच कोई अनबन हुई है, तो मिल बैठकर उसे सॉल्व करें। इससे आपके बीच मनमुटाव नहीं होगा। 

पर्सनल लाइफ में दखल :-

ऐसा न सोचें कि आपकी सहेली आपसे ज्यादातर बातें शेयर करती है, तो आपको अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी हर बात बताएगी। अगर आपसे वह कोई पर्सनल बात शेयर नहीं करना चाहती है, तो उसके फैसले की इज्जत करें। यह मानकर चलें कि हर किसी को अपनी लाइफ में स्पेस पसंद होता है। फ्रेंड की जासूसी की बात तो बिलकुल भी न सोचें। अगर आपकी सहेली आपके अलावा भी दूसरे फ्रेंड्स के साथ एंज्वॉय करती है, तो उससे नाराज न हों।  

अपनी मर्जी न थोपें :-

हर बार अपनी मर्जी सहेली पर न थोपें। बार-बार ऐसा करने पर उसको बुरा लग सकता है। किसी बात के लिए उसे फोर्स भी न करें। जब कभी ऐसा हो कि वह अपनी राय रखे, तो उसे भी मानें। इससे आपकी दोस्ती हमेशा बनी रहेगी।