कुल पेज दृश्य

गुरुवार, 28 दिसंबर 2017

कोई अच्छी सी सज़ा दो मुझको…

☝कोई 😑अच्छी सी सजा दो मुझको🙇,
👉चलो ऐसा करो 💭भुला दो मुझको👓,
👩आपकेे दिल 💗 में बसी तस्वीर💒 मेरी...
👍ऐसा करो जला🔥 दो उसको,
✊ मेरी वफ़ा पे अगर शक 💭 है तुमको👩,
👇तो फिर 👀नजर से गिरा 🙇 दो मुझको,
🙆 मुद्दत हो गयी है तेरी ही याद 💭 में जागते हुए🙌,
👊 अपनी सांसो☝की हरारत से सुला🙇 दो मुझको,
😶कुछ तो तरस 😚 करो मुझ पर😐,
👍जाम🍹 ना सही ज़हर🍶 ही पिला दो मुझको🙇,
👩तुमसे बिछडू तो मौत ☠ आ जाये मुझको😈,
❤दिल की गहराईयो⬇ से ऐसी दुवा☝दो मुझको।😢

शनिवार, 23 दिसंबर 2017

प्यार में जान भी कुर्बान कर देते हैं इन 4 राशियों के लोग

प्यार एक खुशनुमा अहसास है, जिसे हर काेई अपनी जिंदगी में एक न एक बार जरूर महसूस करना चाहेगा। लेकिन कुछ लाेग एेसे भी हैं, जाे प्यार में बेहद सीरियस हाे जाते हैं और अपने पार्टनर पर जान तक कुर्बान करने काे तैयार हाे जाते हैं। अगर अाप भी अपने लिए पार्टनर की तलाश कर रहे हैं, ताे इन 4 राशियाें के पुरुषाें का चुनाव कर सकती हैं।

अाईए जानते हैं किन राशियाें के लाेग प्यार में करते हैं जान कुर्बानः-

(1) कर्क राशि :-
अगर किसी को कर्क राशि के जातकों के साथ प्रेम संबंध निभाने का अवसर मिले तो समझ जाइए कि वह बहुत लकी हैं। एक सच्चा साथी क्या होता है, ये बात आपको तभी समझ आएगी जब कोई कर्क राशि का जातक आपका प्रेमी या प्रेमिका बनेगा। कर्क राशि के जातक प्यार में अपना सौ प्रतिशत देते हैं और आपसे भी यही उम्मीद रखते हैं।

(2) कन्या राशि :-
कन्या राशि के जातक अगर किसी के साथ संबंध में हाेते हैं तो उनके लिए प्रेमी से ज्यादा और कुछ नहीं हाेता। इनका ध्यान कभी अपने प्रेमी से नहीं हटता। उनका प्रेमी क्या कर रहा है, किसके साथ है, इन्हें सब पता होना चाहिए।

(3) कुंभ राशि :-
कुंभ राशि के लाेग किसी भी हाल में अपने साथी से दूरी बनाकर नहीं रख सकते। ये जिसके साथ भी भावनात्मक रूप से जुड़ते हैं, उसके प्रति हमेशा ईमानदार रहते हैं। ये अपनी लाइफ काे अपने साथी के बिना कुछ नहीं मानते।

(4) मीन राशि :-
मीन राशि के जातक अपने साथी के साथ जिस तरह का कनेक्शन रखते हैं, वह कोई और नहीं रख सकता। ये अपने साथी को लेकर बहुत केयरिंग और भावुक होते हैं। इनके लिए दुनिया में सबसे जरूरी शख्स इनका जीवनसाथी हाेता है।

चालू लड़की पहचानने का एक मात्र आसान तरीका आप भी जान लेें..!!

हमारे आस पास कई तरह के लोग रहते  जिनमें से कई अच्छे है तो कई बुरे हैं लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि हम कैसे पहचाने कि कौन सा व्यक्ति बुरा है उसके मन में क्या चल रहा है? उसका स्वभाव कैसा है? और अक्सर कुछ लोग ऐसे होते हैं जो देखते ही समय मन को भा जाते हैं। लेकिन कभी-कभी ऐसा भी होता है जो लोग सूरत से तो अच्छे होते हैं लेकिन मन से चालू होते हैं। आज के समय में किसी को पहचानना बड़ा ही मुश्किल होता है। लड़की चालू है या नहीं इसका अंदाजा तो उससे बात करके, दोस्ती करके ही पता लगाया जा सकता है। अक्सर यही देखने को मिलता है कि लड़के खुबसूरत लड़की का चेहरा देखकर ही फिसल जाते हैं और जब उनसे प्यार कर बैठते है तो फिर बाद में उन्हे पछताना पड़ता है। आज हम आपकाूे इन्ही सब जुड़ी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हे पढ़ कर आप भी यह तय कर सकते हैं कि लड़की चालू है या नहीं। तो चलिए देखते है कि किस प्रकार से पहचाने चालू लड़की को।

यदि छोटी ऊँगली का बीच वाला भाग पहले और आखिरी भाग से बड़ा या लंबा होता है तो ऐसी लडकियाँ बहुत ही केयरिंग होती है . ऐसी लडकिया दूसरो की केयर करने वाली, दूसरो की चिंता रखने वाली और दुसरो के बारे में अधिक सोचने वाली होती है. ऐसी लडकिया दुसरो के बारें में अपने से पहले सोचती है, लेकिन ऐसी लडकियाँ बहुत कम मिलती है।

अगर छोटी ऊँगली का पहला यानी सबसे ऊपर का भाग सबसे लंबा होता है तो ऐसे लडकियों के तरफ लोग ज्यादा आकर्षित होते है, इनकी बात करने के तरीके से लोग प्रभावित हो सकते है ये लडकिया दूसरों का आकर्षण पाने वाली होती है और इनमें दूसरों को अच्छे से और गहराई से समझने की क्षमता होती है।

अगर छोटी ऊँगली का सबसे नीचे वाला भाग सबसे छोटा है तो ऐसी लडकियाँ दुसरे लोगो के प्रति लॉयल रहती है ऐसी लडकियों पर आप आसानी सें भरोसा कर सकतें है। इस प्रकार की लडकियों पर आप आसानी से भरोसा कर सकते है।

गुरुवार, 23 नवंबर 2017

बारह राशियों में से इन तीन राशियों के पुरुषों को मिलती हैं सुंदर पत्नी..!!

शादी ब्याह के लिए लड़के और लड़की की कुंडली मिलाई जाती है और उनके गुणों के अनुसार रिश्ता तय किया जाता है। जब तक लड़का और लड़की की कुंडली नहीं मिल जाती तब तक शादी नहीं होती है। कुंडली मिलान के साथ-साथ ज्यादातर लड़के अपने जीवन साथी के रुप में खूबसूरत लड़की को पाने की इच्छा रखते हैं। इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुल बारह राशियों में ऐसी 3 राशियों के पुरुषों के बारे में जिन्हें सुंदर पत्नी मिलती है......

1. सिंह राशि


सिंह राशि के लोगों का विवाह सुंदर लड़की से होता है और वो अपनी पत्नी के प्रति वफादार होते हैं। ज्योतिषीय मान्यताओं के मुताबिक इस राशि के लोग अपनी पत्नी को कभी धोखा नहीं देते हैं और अपने रिश्ते के प्रति पूरी तरह से समर्पित रहते हैं। सिंह राशि के लोग अपनी पत्नी का हर कदम पर साथ देते हैं।

2. कन्या राशि


कन्या राशि के पुरुष हैंडसम और आकर्षक होते हैं। ज्योतिषीय मान्यताओं के अनुसार कन्या राशि के पुरुषों की शादी खूबसूरत महिला से होती है। इस राशि के पुरुषों को सुंदर पत्नी मिलती है और वो अपनी पत्नी से बेहद प्यार भी करते हैं। कन्या राशि के पुरुषों की आकर्षक पर्सनैलिटी और केयरिंग नेचर को देखकर ही ज्यादातर लड़कियां उनसे शादी करने के लिए बेताब रहती हैं।

3. मकर राशि


तीसरे नंबर पर आते हैं मकर राशि के पुरुष जिन्हें सुंदर और आकर्षक पत्नी मिलती है। ज्योतिषीय मान्यताओं के अनुसार इस राशि के लोग हमेशा अपने आकर्षक व्यक्तित्व से लड़कियों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। इस राशि के पुरुष बोलने में बहुत ही एक्सपर्ट माने जाते हैं और वो अपनी पत्नियों को सरप्राइज देने में भी सबसे ज्यादा आगे होते हैं।

गुरुवार, 9 नवंबर 2017

दर्द भरी शायरी:सारा दिन लग जाता है खुद को समेटने में

जब रूह में उतर जाता है बेपनाह इश्क का समंदर,

लोग जिंदा तो होते हैं मगर किसी और के अंदर।

💟💟💟💟💟

ना वादा है और ना कोई क़समें है,

फिर भी यह दिल तेरी ही मोहब्बत के बस में है।

💝💝💝

हर रूह में समाये हो तुम,

दिल में जगह बनाये हो तुम,

प्यासी आँखों को दे दो दीदार,

आज बहुत याद आये हो तुम।

💜💜💜💜

झाक कर देखना कभी निगाहो मे मेरे,

तेरे इन्तजार मे तडपी बहुत थी।

💛💛💛

सारा दिन लग जाता है खुद को समेटने में,

फिर रात को यादों की हवा चलती है और हम फिर से बिखर जाते हैं।

💔💔💔💔

दिल के सागर मे लहरे उठाया ना करो,

ख्वाब बनकर नींद चुराया ना करो,

बहुत चोट लगती है मेरे दिल को,

तुम ख्वाबो में आ कर यू तडपाया ना करो।

💖💖💖💖

शुक्र है कि मौत सबको आती है

वरना अमीर तो इस बात का भी मजाक उड़ाते

कि गरीब था इसलिए मर गया।😢😢

🌸🌸🌸🌸

कितनी अजीब है मेरे अन्दर की तन्हाई भी,

हजारो अपने है मगर याद सिर्फ वो ही आता है।

🌹🌹🌹🌹

वो भी क्या ज़िद्द थी जो तेरे-मेरे बीच एक हद थी,

मुलाकात मुकम्मल ना सही मुहब्बत बे-हद थी ।

🌼🌼🌼🌼

काफी है तेरा अहसास ही जीने के लिये,

रूबरू होने की इतनी ख्वाहिश भी तेरे लिए ।

🏵️🏵️🏵️🏵️

प्यार का इज़हार करने जा रहे है तो ये टिप्स होंगी कारगर


प्यार धर्म, जाति, ऊंच-नीच और सरहद की दीवारों के पार पनपता रहा है, कभी निगाहें तो कभी दिल की धडकनें इस की गवाह बनती हैं। प्यार कब और किसी हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। पहले कोई आंखों को अच्छा लगता है, फिर धीरे-धीरे वह मन में बस जाता है। लेकिन कुछ बाते होती है जिनका हमे बहुत ध्यान रखना चाहिए, आईये जानते है.....

• जब आप लड़की से मिले जिनको आप इम्प्रेस करना चाहते है तो उनसे प्यार से और थोडा विनम्रता से बात करिए। आप अगर लड़की को अपनी अकड़ दिखाओगे तो आपका गलत इम्प्रेसन जाता है।

• जब आप लड़की से मिले तो उनसे प्यार से कहे , क्या मैं तुम्हे फॉलो कर सकता हूं, क्योंकि मेरे घरवाले कहते हैं कि हमेशा अपने सपनों को फॉलो करो।

• लड़की से दूरी बनाए रखें, उन्हेंप बार-बार छूने की कोशिश न करें। लड़कियां ऐसे लड़कों को बिल्कुेल पसंद नहीं करतीं जो पहले ही दिन उनके बहुत करीब आने का कोई मौका नहीं छोड़ते, तो थोड़े वक्त तक दूरी बनाए रखें।

• कोशिश करें की डेट के दौरान, फोन, आईपैड, लैपटॉप का इस्ते्माल न करें। लड़कियों को पसंद नहीं आता कि कोई लड़का पूरे समय अपने नोटिफेशन चेक करने में लगा रहे।

ना छुपाया करो तुम इस चेहरे को..!!

चल हो गया फ़ैसला,

कुछ कहना ही नहीं,

तू जी ले मेरे बग़ैर,

मुझे जीना ही नहीं..

लिखा जो ख़त हमने वफ़ा के पत्ते पर,

डाकिया भी मर गया शहर ढूंढते ढूंढते..

आप तो चाँद हे जिसे सब याद करते हे,

हमारी किस्मत तो तारों जेसी हे,

याद तो दूर,

लोग अपनी ख्वाहिश के लिए हमारी टूटने की फरियाद करते हे..

कई चेहरे लेकर लोग यहाँ जिया करते हैं ,

हम तो बस एक ही चेहरे से प्यार करते हैं ,

ना छुपाया करो तुम इस चेहरे को,

क्योंकि हम इसे देख के ही जिया करते हैं ..

भूलना चाहो तो भी याद हमारी आएगी,

दिल की गहराई मे हमारी तस्वीर बस जाएगी.

ढूढ़ने चले हो हमसे बेहतर दोस्त,

तलाश हमसे शुरू होकर हम पे ही ख़त्म हो जाएगी।