कुल पेज दृश्य

शनिवार, 19 जनवरी 2019

अभी क्या करूंगा मै वहां जा के…!!

अभी क्या करूंगा मै वहां जा के
समय ले ही जाएगा एक दिन बहा के

मोहब्बत ही तो सितम था मेरे लिए
जग जला दिया मेरा दिल सुलगा के

खुद पे रोता हूं, खुद पे ही हंसता हूं
किसी ने सिसकी सुनी किसी ने ठहाके

बेचैन ही  रहेगी हरदम मेरी जिंदगी
जी नहीं सकता मै खून को पानी बना के

जैसा दिल चाहा वैसा किया, क्या करूं
बेवकूफ हूं साहब रोशनी देखा घर जला के

गरीब का कौशल छीन कर हुए आप बड़े
अर्जुन प्रसिद्ध हुआ एकलव्य का अंगूठा कटा के

किस्मत दगा दी तो क्या भरोसा है पुरुष्ठर्थ पर
यकीं है "सचिन" सूरज उगेगा अंधेरा हटा के।।

गुरुवार, 8 नवंबर 2018

तुम पास आते हो।


तुम पास आते हो…
तो मचल जाती है तमन्नाएं इस तरह…
चाँद के पास आने से जैसे ज्वार आता है सागर के पानी में…
और जब उतरता है ये उद्वेलन का एहसास…
तो छोड़ जाता है पीछे एक अजब सा आलम…
जो आज था जो अब नहीं है…
जो कल फिर होगा और फिर नहीं होगा।
ऐसे हैं हम और तुम
जैसे चाँद और सागर।

मंगलवार, 9 अक्टूबर 2018

कैसे पता चले कि लड़की कितनी अच्छी है।

अगर आप एक प्रेमिका बनना चाहते हैं जो आपको अच्छी तरह से इलाज करेगी, तो यह महत्वपूर्ण है कि आप किसी महिला के चरित्र को जल्दी से जानना सीखें। पहली बार किसी महिला के साथ बातचीत करते समय देखने के लिए कुछ महत्वपूर्ण संकेत दिए गए हैं।



देखें कि क्या वह अपने सभी पूर्व प्रेमी सहित कई अन्य लोगों के बारे में नकारात्मक बात करती है। अगर उसके पास केवल हर किसी के बारे में कहने के लिए बुरी चीजें हैं, तो संभावना है कि वह थोड़ी देर के बाद आपसे प्यार नहीं करेगी। दूसरी ओर, अगर वह लोगों के बारे में सकारात्मक पर ध्यान केंद्रित करती है, तो वह शायद आपके लिए भी एक बेहतर प्रेमिका होगी।

यह देखने के लिए देखो कि वह दूसरों के साथ कैसा व्यवहार करती है। उदाहरण के लिए, यदि आप दो कैफे, रेस्तरां या कॉफी शॉप में हैं, तो वह कर्मचारियों, वेटर्स और वेट्रेस का इलाज कैसे करती है? क्या वह अपमानजनक है या क्या वह संवेदनशील है? दयालुता मुक्त है, इसलिए इसके साथ दुखी होने का कोई बहाना नहीं है।

उससे पूछें कि जीवन में उसके शीर्ष मूल्य क्या हैं, और उसे विशिष्ट होने के लिए कहें। अगर वह उन चीज़ों पर केंद्रित है जो पूरी तरह से सतही हैं, जैसे प्रसिद्धि और धन, संभावना है कि वह किसी के साथ किसी रिश्ते में होने पर किसी के साथ जीवन में किसी न किसी तरह के पैच के माध्यम से इसे बाहर नहीं रख पाएगी। फ्लिप पक्ष पर, अगर वह वफादारी, ईमानदारी, विश्वास और स्वास्थ्य की कीमत मानती है, तो संभावना है कि वह एक अच्छे इंसान की सराहना करेगी जो उसके साथ व्यवहार करे।

एक आरामदायक आराम से व्यवहार करें। यह महत्वपूर्ण है, क्योंकि एक महिला को अपने चरित्र को प्रकट करने के लिए, यह आवश्यक है कि आप उसे खुद होने के लिए न्याय न करें। तो एक महिला के साथ बातचीत करते समय जितना संभव हो उतना आराम करने की कोशिश करें। उसे उसके मूल्यों के बारे में पूछना एक ऐसे तरीके से किया जाना चाहिए जहां उसे ऐसा नहीं लगता कि कोई सही या गलत जवाब है। बहुत गंभीर होने के रूप में न आएं, या वह केवल आपके "औपचारिक" स्वयं को प्रस्तुत करेगी जो कि वास्तव में स्वाभाविक रूप से कौन है, बल्कि एक अधिनियम से अधिक है।

ध्यान दें कि क्या वह ऐसी व्यक्ति है जो माफी मांगने और गलती करने के लिए तैयार है। अगर वह ऐसा करने में सक्षम नहीं है, तो वह एक भयानक व्यक्ति होगी जिसके साथ रिश्ते हो, क्योंकि उसकी अहंकार इतनी बड़ी है कि वह अपनी गलतियों को स्वीकार नहीं कर सकती है या उनसे सीख सकती है।

जब वह तनाव में होती है तो वह किस तरह व्यवहार करती है, इस पर विशेष ध्यान दें। अगर वह अभी भी दयालु और ईमानदार और संवेदनशील तरीके से व्यवहार कर रही है, तो वह एक अद्भुत महिला साबित हो रही है। हालांकि, अगर वह उत्तेजित, घृणित, या अपमानजनक हो जाती है, तो यह भविष्य में कैसे होगा जब वह किसी भी प्रकार के तनाव के तहत होगी। और जीवन में निश्चित रूप से इसके तनावपूर्ण क्षण होंगे, इसलिए आप सुनिश्चित कर सकते हैं कि ऐसी महिला भविष्य में फिर से बुरी तरह व्यवहार करेगी।

जब वह बोलती है तो बहुत सावधानी से सुनो, क्योंकि ज्यादातर लोग इसे महसूस किए बिना अपनी व्यक्तित्व को बहुत जल्दी देते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि ज्यादातर लोग जानबूझकर बुरी तरह व्यवहार करने की कोशिश नहीं करते हैं, इसलिए वे सभी सोचते हैं कि वे महान हैं, भले ही वे अपमानजनक या क्रूर हैं।

जीवन में ऐसी लड़की का साथ कभी ना छोड़ना

दोस्तों आपको भी जीवन में कभी ना कभी तो किसी से प्यार हुवा होगा. प्यार में लड़के और लड़की के बिच में किसी छोटी बात को लेकर झगड़ा भी हो जाता है. उसके बाद दोनों के रिश्ते में दरार भी पड़ सकती है. लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसी लड़कियों के बारे में बताने जा रहे है. जो आपके जीवन में खुशिया लेकर आती है. ऐसी लड़कियों का साथ कभी ना छोड़े.

भावुक लड़की

दोस्तों अगर आप किसी ऐसी लड़की से प्यार करते है. जो आपको बाते सुनकर भावुक हो जाती है और रोने लगती है. तो ऐसी लड़की का साथ कभी ना छोड़े. क्यों की वो आपको दिल से चाहती है.


टोकने वाली

अगर कोई लड़की आपकी बुरी आदतों की वजह से आपको बार बार टोकती है तो वह आपसे बहुत प्यार करती है. उसे आपकी बहुत चिंता रहती है. जिसके कारण वो आपको बुरे हाल में नहीं देख सकती.

आपके दुःख में शामिल

अगर कोई लड़की खुदके दुखो को भुलाकर आपके दुखो में शामिल होती है. तो ऐसी लड़की का हाथ कभी ना छोड़े. क्यों की उसकी जिंदगी केवल आप ही के साथ बिताना चाहती है.

विश्वास

अगर कोई लड़की आपकी कही हर बात को सच मानती है और हमेशा आप पर विश्वास करती है तो ऐसी लड़की को भूल से भी धोका मत देना।

सोमवार, 1 अक्टूबर 2018

नज़र भर वो देखें और मुस्कुरा दें।

नज़र भर वो देखें और मुस्कुरा दें…
हम उनके लिए ज़िन्दगानी लुटा दें…

हर एक राह उनकी गुलों से सजा दें…
चलो ज़िन्दगी को मोहब्बत बना दें…
नज़र भर वो देखें और मुस्कुरा दें…
हम उनके लिए ज़िन्दगानी लुटा दें…

सज़ा दें, सिला दें, बना दें, मिटा दें…
मगर वो कोई फैसला तो सुना दें…
नज़र भर वो देखें और मुस्कुरा दें…
हम उनके लिए ज़िन्दगानी लुटा दें…
निगाहें करम उनका गर आज हो तो…
चलो उनके चेहरे से पर्दा हटा दें…
नज़र भर वो देखें और मुस्कुरा दें…
हम उनके लिए ज़िन्दगानी लुटा दें।

शनिवार, 29 सितंबर 2018

☆◇■ टूटे हुए 💔 दिल से… ■◇☆

हर दिन नया होता है और नए तजुर्बे लेकर आता है पर कभी-कभी ज़िन्दगी में कोई ऐसी रात भी आ जाती हैं…
जो ऐसे भ्रम को दूर कर जाती हैं जिसके आधार पर हम अपनी जिंदगी दांव पर लगा चुकें होते हैं और वो शख्स जिसके लिए हम ये करते हैं।
वो हमारे एक-एक लफ्ज में हमारी गलतियों को तलाश करता है हमें नीचा दिखाने के लिए, हमें छोड़कर जाने के लिए और जब उसको कोई ऐसी बात मिल जाएं…
जिससे वो हमकों ग़लत साबित कर सकें। 

तो वो ये कभी नहीं सोचता कि इतना प्यार करने के बावजूद इस शख्स से अगर कोई ग़लती हुई तो क्यों हुई। 

उसकी मानसिक स्थिति क्या रही होगी जब उसने ऐसी बात कही… कहीं वो शख्स तुमको खोने के डर से तो उलटा सीधा नहीं बोल रहा था। बस वो उस बात को लेकर उसको नीचा दिखाने लगता है और ये साबित कर देता है कि तुमने मुझें कभी अपना माना ही नहीं और अगर कुछ था तो वो बस तुम्हारी कोई मजबूरी रही होगी। 

वो ना तुम्हारी कसम की परवाह करता है जो तुम बार-बार देते हो और ना तुम्हारी।
जब इतना कुछ हो जाए तो समझना चाहिए हम गलत है, और जो गलत होता हैं उसका कोई अधिकार नहीं होता की वो किसी को बेवजह तंग करें, सताये, रातों को जागने पर मजबूर करें।
जिसको तुमनें ग़लत लफ्ज़ कह दिया हो उससे गलती की माफ़ी मांगो और उसको आज़ाद कर दें…
आपको कोई हक़ नही किसी की निजी ज़िन्दगी में दख़ल देने का।
क्या पता तुम्हारे साथ रहने में उसको घुटन महसूस हो रही हो और किन्हीं कारणों की वज़ह से वो आपको कह नही पा रहा हो और इस लिए ऐसे सवाल कर रहा हो जिसका उसको लगे की ये या तो जवाब नहीं देगा नही तो गलती जरूर करेगा और गलती का ही उसको इंतज़ार है कि कब आप उसको गलत जवाब दे और कब वो आपको अपनी ज़िन्दगी से निकाले।

कहने का मतलब ये है कि अगर आप खुद कहो कि क्या मैं तुमको आज़ाद कर दू …
तो गलती तब भी तुम्हारी निकलेगी और अगर नही कहते तब भी वो आपसे ग़लत शब्द निकलवा ही लेगा…
आप कुछ भी करले बस गलत आपको ही ठहराया जाएगा स्थिति चाहें जो भी रही हो… हर स्थिति में आप फंस रहे हैं।
तो आपकी भलाई इस बात में ही हैं कि हाथ जोडों गलती की माफ़ी मांगों और ज़िन्दगी को उसको अर्पित करदों जिसनें ये तुमको दी।

“याद तो आया करेंगे उनकों हम भी उनको जब भी कोई सतायेगा…
पर लौटकर जहाँ से कोई ना आया, ये बंदा भी वहीं चला जाएगा।”

शनिवार, 7 जुलाई 2018

क्या राधा जी का विवाह हुआ??


ठाकुर सचिन चौहान अग्निवंशी

(1) राधा रानी की शादी :-
राधा और कृष्ण को प्रेम का दूसरा रूप माना जाता है। उनका प्रेम इतना पवित्र था कि आज भी लोग-बाग उनके प्रेम की मिसालें देते हैं। 

हम सभी इस सत्य से भली भांति परिचित हैं कि राधा कृष्ण की प्रेमिका थी।

लेकिन ये भी सत्य है कि श्रीकृष्ण का विवाह राधा से नहीं हुआ।
ऐसे में ये बात महत्वपूर्ण है कि आखिर कौन था राधा का पति…?

आज तक कोई भी इस संबंध में स्पष्ट जानकारी नहीं दे पाया है।
आइए आज आपको बताते हैं कि कब कैसे और कहां हुई थी राधा जी की शादी और क्या वो वास्तविकता में श्री कृष्ण की प्रेमिका थीं…?

राधा-कृष्ण के प्रेम की कहानी किसी से छुपी नहीं है। उनके अमर प्रेम का उदाहरण आज भी लोग देते हैं।

कृष्ण की राधा के साथ लीलाएं और राधा की कृष्ण के लिए दीवानगी किसी से छुपी नहीं है।

शायद राधा के कृष्ण के लिए प्रेम की वजह से ही राधा का नाम कृष्ण से पहले लिया जाता है।

लेकिन इसके बावजूद श्रीकृष्ण ने राधा से शादी नहीं की।

लेकिन क्या आप इसकी वजह जानते हैं?
पुुराणों में इसकी वजह बताई गई है।
लेकिन इसके कई कारण बताए गए हैं।
आज हम आपको बता रहें हैं कि आखिर राधा-कृष्ण ने शादी क्यों नहीं की…?

पौराणिक कथाओं की माने तो कृष्ण राधा के प्रेमी होने के साथ-साथ एक कुशल कूटनीतिज्ञ भी थे।

लेकिन राधा तो केवल कृष्ण की ही दीवानी थी। ऐसा माना जाता है कि राधा-कृष्ण की प्रेम कहानी बचपन से ही शुरू हो गई थी।

आपको बता दें कि राधा उम्र में कृष्ण से बड़ी थीं, लेकिन इसके बाद भी उनके मन में कृष्ण के लिए प्रेम पैदा हुआ।

पुराणों के अनुसार राधा को माता लक्ष्मी का ही स्वरूप माना जाता है। ये बात तो सभी जानते हैं कि कृष्ण भगवान विष्णु जी के ही अवतार थे।

हालांकि लक्ष्मी जी ने इस बात का प्रण लिया था कि वो हर अवतार में विष्णु जी की पत्नी बनेंगी।
भगवान विष्णु का उनके अलावा और किसी से विवाह नहीं होगा। अब इस बात को माने तो इस बात की पूरी संभावना हो सकती है कि राधा के रूप में लक्ष्मी जी का विवाह कृष्ण रूप में भगवान विष्णु से हुआ होगा।

गर्ग संहिता की माने तो कृष्ण जब बचपन में नंद बाबा की गोद में खेल रहे थे।
तभी उन्हें एक अद्भुत शक्ति का आभास हुआ जो कोई नहीं बल्कि राधा थीं।
वो तुरंत ही बाल अवस्था को छोड़ कर यौवनावस्था में आ गए।
ऐसा माना जाता है कि इसी समय ब्रह्मा जी ने राधा-कृष्ण का विवाह कराया था।
विवाह होने के बाद सब कुछ सामान्य हो गया।
विवाह के बाद ही ब्रह्मा जी और राधा जी भी अंतरध्यान हो गए और कृष्ण भी अपनी बाल अवस्था में वापस आ गए।

कुछ पौराणिक कथाओं की माना तो राधा और रुक्मणी एक ही थीं।

जिस तरह से राधा कृष्ण की दीवानी थीं ठीक वैसे ही रुक्मणी भी कृष्ण को पति के रूप में पाने के सपने देखती थीं।
लेकिन रुक्मणी के भाई ने उनका संबंध कहीं और ही कर दिया था।
ये बात जानकर रुक्मणी ने अपने भाई से कहा कि अगर उनका विवाह कृष्ण के अलावा किसी से हुआ तो वो अपने प्राण त्याग देंगी।

लेकिन हैरानी की बात तो ये है कि इस घटना से पहले कृष्ण, रुक्मणी को जानते ही नहीं थे, लेकिन इसके बाद भी वो रुक्मणी से विवाह करने चले गए।

ऐसा माना जाता है कि श्रीकृष्ण के ऐसा करने के पीछे का कारण ये था कि असल में राधा और रुक्मणी एक ही थीं।

पौराणिक कथाओं के अनुसार राधा को रुक्मणी का आध्यात्मिक अवतार भी माना जाता है।

अब इन कथाओं की माने तो राधा-कृष्ण का विवाह सीधे तौर पर तो नहीं हुआ मतलब इसके स्पष्ट प्रमाण नहीं है कि राधा जी का विवाह श्री कृष्ण जी या किसी और से हुआ। लेकिन दोनों जीवन भर एक-दूसरे से प्रेम करते रहे।

(2) राधारानी की शादी:-

इसके इतर एक कहानी और है जिसके अनुसार राधा रानी का विवाह भगवान कृष्ण से ना हो कर अभिमन्यु से हुआ था।

एक पौराणिक किवदंती के मुताबिक, जावत गांव में जतिला नाम की एक गोपी थी उसका पुत्र था अभिमन्यु। योगमाया के प्रभाव से राधा रानी का विवाह जतिला के पुत्र अभिमन्यु से हुआ था।

योगमाया की शक्तियों के कारण अभिमन्यु कभी राधा को स्पर्श तक न कर पाया।
इसके अलवा अभिमन्यु बहुत शर्मीला और व्यस्त भी था, वो कभी अपने संकोच से बाहर ही नहीं आ पाया।


तो इस सन्दर्भ में कोई भी ऐसी जानकारी नहीं है जिसे प्रमाणिक माना जा सके कि राधा जी ने कृष्ण जी से या किसी और से शादी की। 


लेकिन वो कृष्ण की प्रेमिका थीं इस सत्य से सभी वाकिफ हैं।

🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏