【कितने सुलझे हुए तरीके से, मुझको उलझन में डाल जाते हो तुम.. जहाँ भी मिलते हों मुस्करा कर मिलते हों.. प्यार करते हों या वहम है मेरा.. अब बता भी दो क्यों उलझन में डाल जाते हों तुम.. मिलकर👫 बात करो या 💌मैसेज💌 करो.. पर मुझें बता दो अगर सच में प्यार😘 करते हों तुम.. इन्तज़ार है मुझें तुम्हारे जवाब का.. अब देखना ये है कि कब मुझें उलझन से निकाल पाते हों तुम।】
जादू है उसकी हर एक बात मे, याद बहुत आती है दिन और रात मे, कल जब देखा था मैने सपना रात मे, तब भी उसका ही हाथ था मेरे हाथ मे..!!
मुझसे नफ़रत करनी हैं तो इरादे मज़बूत रखना ,
ज़रा सा चुके तो प्यार हो जायेगा !
हर वक़्त डूबा रहता हूँ तेरे ख्यालों में, पुकारता कोई और है, आवाज़ तेरी सुनाई देती है..!!
कुछ खास नही बस इतनी सी है मोहब्बत मेरी.. हर रात का आखरी खयाल और हर सुबह की पहली सोच हो तुम..!!
समझ रहे हैं वो, मगर बोलने का इरादा नहीं। जो हम से मिल के बिछड़ जाय, वो हमारा नहीं। समन्दर को भी हैरत हुई ये देखकर, कि डूबते वक्तं किसी को हमने मदद के लिए पुकारा नहीं। वो हम नहीं थे तो फिर कौन था, सरे बाज़ार जो कह रहा था कि बिकना हमें गवारा नहीं।
मुझमे खामिया बहुत सी होगी मगर... एक खूबी भी है... मैं किसी से रिश्ता मतलब के लिए नही रखता।
यूँ तो गलत नही होते अंदाज चेहरो के, लेकिन लोग वैसे भी नही होते जैसे नजर आते है। ♡♥
अब तेरे मैसेज की उम्मीद तो नहीं करते.. पर ना जाने क्या सोच कर अपना नंबर नहीं बदलते।
बगैर जाने-पहचाने इक़रार💃 ना कीजिये, मुस्कुरा😊 कर यूँ दिलों💞 को बेक़रार ना कीजिये, फूल🌺 भी दे जाते हैं ज़ख़्म🔪 गहरे कभी-कभी, हर फूल🌷 पर यूँ ऐतबार ना कीजिये।
दिल💘 की किताब📖 में गुलाब🌹 उनका था,
रात की नींदों में ख्वाब उनका😍 था,
कितना प्यार💘 करते हो जब हमने पूछा,
मर जायेंगे तुम्हारे बिना यह जवाब उनका था।🌺
तू रूठी रूठी सी लगती है,
कोई तरकीब बता मनाने की ,
मैं ज़िन्दगी गिरवी रख दूंगा,
तू क़ीमत बता मुस्कुराने की..!!
अपनी पलकें वो बंद रखती है,
जाने कैसी पसंद रखती है,
मारी जायेगी देखना एक दिन,
क्यों दिल-ए-दर्दमंद रखती है,
साथ वाले ख़फ़ा खता है,
ये क्यों इरादे बुलंद रखती है,
धूप से सामना न हो जाये कहीं,
घर के दरवाज़े बंद रखती है..!!
कौन कहता है आप की यादों से बेखबर हूँ मैं,
मेरी आँखों से पूछ लो कि मेरी रात कैसे गुजरती है..!!
आईना देखोगे तो मेरी याद आएगी,
साथ गुज़री वो मुलाकात याद आएगी,
पल भर के लिए वक़्त ठहर जाएगा,
जब आपको मेरी कोई बात याद आएगी..!!
चुपके से भेजा था हमने एक 🌹गुलाब उसे..
खुशबू ने सारे शहर मैं तमाशा बना दिया..!!
कुछ रिश्ते टूट तो जाते हैं..
पर खत्म कभी नहीं होते..!!
जादू है उसकी हर एक बात मे, याद बहुत आती है दिन और रात मे, कल जब देखा था मैने सपना रात मे, तब भी उसका ही हाथ था मेरे हाथ मे..!!
मुझसे नफ़रत करनी हैं तो इरादे मज़बूत रखना ,
ज़रा सा चुके तो प्यार हो जायेगा !
हर वक़्त डूबा रहता हूँ तेरे ख्यालों में, पुकारता कोई और है, आवाज़ तेरी सुनाई देती है..!!
कुछ खास नही बस इतनी सी है मोहब्बत मेरी.. हर रात का आखरी खयाल और हर सुबह की पहली सोच हो तुम..!!
समझ रहे हैं वो, मगर बोलने का इरादा नहीं। जो हम से मिल के बिछड़ जाय, वो हमारा नहीं। समन्दर को भी हैरत हुई ये देखकर, कि डूबते वक्तं किसी को हमने मदद के लिए पुकारा नहीं। वो हम नहीं थे तो फिर कौन था, सरे बाज़ार जो कह रहा था कि बिकना हमें गवारा नहीं।
मुझमे खामिया बहुत सी होगी मगर... एक खूबी भी है... मैं किसी से रिश्ता मतलब के लिए नही रखता।
यूँ तो गलत नही होते अंदाज चेहरो के, लेकिन लोग वैसे भी नही होते जैसे नजर आते है। ♡♥
अब तेरे मैसेज की उम्मीद तो नहीं करते.. पर ना जाने क्या सोच कर अपना नंबर नहीं बदलते।
बगैर जाने-पहचाने इक़रार💃 ना कीजिये, मुस्कुरा😊 कर यूँ दिलों💞 को बेक़रार ना कीजिये, फूल🌺 भी दे जाते हैं ज़ख़्म🔪 गहरे कभी-कभी, हर फूल🌷 पर यूँ ऐतबार ना कीजिये।
दिल💘 की किताब📖 में गुलाब🌹 उनका था,
रात की नींदों में ख्वाब उनका😍 था,
कितना प्यार💘 करते हो जब हमने पूछा,
मर जायेंगे तुम्हारे बिना यह जवाब उनका था।🌺
तू रूठी रूठी सी लगती है,
कोई तरकीब बता मनाने की ,
मैं ज़िन्दगी गिरवी रख दूंगा,
तू क़ीमत बता मुस्कुराने की..!!
अपनी पलकें वो बंद रखती है,
जाने कैसी पसंद रखती है,
मारी जायेगी देखना एक दिन,
क्यों दिल-ए-दर्दमंद रखती है,
साथ वाले ख़फ़ा खता है,
ये क्यों इरादे बुलंद रखती है,
धूप से सामना न हो जाये कहीं,
घर के दरवाज़े बंद रखती है..!!
कौन कहता है आप की यादों से बेखबर हूँ मैं,
मेरी आँखों से पूछ लो कि मेरी रात कैसे गुजरती है..!!
आईना देखोगे तो मेरी याद आएगी,
साथ गुज़री वो मुलाकात याद आएगी,
पल भर के लिए वक़्त ठहर जाएगा,
जब आपको मेरी कोई बात याद आएगी..!!
चुपके से भेजा था हमने एक 🌹गुलाब उसे..
खुशबू ने सारे शहर मैं तमाशा बना दिया..!!
कुछ रिश्ते टूट तो जाते हैं..
पर खत्म कभी नहीं होते..!!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें