अगर आपका पति या पत्नी आपसे खुश नहीं हैं या आपका प्यार आपको नही मिल पा रहा है तो आप अब निराश मत होइए क्योकि हम आपके लिए लाये कुछ आसान जादू-टोटके जिनका उपयोग कर आप अपने खोये प्यार को वापस ला सकते हैं या पति-पत्नी की तकरार को खत्म कर सकते हैं।
1. अगर लगता है कि अब आपके प्रेमी या पति का प्यार कम होने लगा है तो किसी भी शुक्रवार को आप तीन इलायची अपने बदन से छूने के बाद उनको अपने साड़ी के पल्लू में बांधकर रखें और अगली सुबह यानी कि शनिवार को खाने में मिलाकर उनको खिला दें।
पर याद रखें यह बात किसी को बतानी नहीं है और भगवान से पूरा दिन यह प्रार्थना करनी चाहिए कि आपका पति आपसे प्यार करे। इस तरह से तीन शुक्रवार को आप यह काम करें।
2. यदि पति किसी और औरत के चंगुल में फसा हुआ है और उसकी वजह से आपका घर बिगड़ रहा है तो पति के कोई भी अंतर्वस्त्र आप उससे छुपाकर उठा लें और उसमें सावधानी से आग लगा लें। अब आग से बची राख को सड़क के चौराहे पर फेकने के बाद उसको पैरों से खत्म कर दें। आपको जरूर लाभ प्राप्त होगा।
3. अगर आपका रिश्ता अब टूटने वाला है और आप उसको बचाना चाहते हैं तो मंगलवार के दिन लाल धागा लें उसमें सात बार गाठ लगायें। इसके बात ॐ हीं नमः का मन्त्र 500 बार पढ़ें। आने वाले शुक्रवार तक आप इस मन्त्र का पाठ करते रहें और शुक्रवार को इस गाँठ लगे धागे को कलाई में बांध लें इसके बाद देखिये इसका कमाल।
4. पत्नी और पति यदि दोनों अपने रोज के भोजन से रोटी बचाकर अपने हाथ से चिड़ियों को खिलाते हैं तो इससे दोनों के बीच प्यार बना रहता है।
http://loveguru029.blogspot.in
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें