कुल पेज दृश्य

शुक्रवार, 7 अप्रैल 2017

🎊【जानिए कैसे होते हैं 'S' नाम वाले लोग】🎊

अंग्रेजी का 19 वां लेटर है एस। किताबी ज्ञान के अलावा व्यवहारिक ज्ञान भी इनके पास होता है। S से नाम वाले लोग काफी मेहनती होते हैं। ये बातों के इतने धनी होते हैं कि सामने वाला इनकी ओर आकर्षित हो ही जाता है।जहां से जो ज्ञान मिलता उसे हासिल करने की कोशिश करते हैं इसलिए इस लेटर के नाम वाले व्यक्ति  प्रतिभाशाली होते हैं।आइये जानते है इनके और भी गुण-

S लेटर से जिनका नाम शुरू होता है वह अंदर से साफ दिल के होते हैं लेकिन इनका क्रोध इन्हें लोगों की नज़र में इन्हें बुरा बना देता है। सत्य और अपने अपने सिद्घांतों के लिए यह किसी से भी टकराने के लिए तैयार रहते हैं। इनमें खुद को श्रेष्ठ साबित करने एवं नेतृत्व की बड़ी चाहत होती है।

सोशल लाइफ  में यह हंसमुख और मिलानसार होते हैं, पार्टी और उत्सवों का जमकर आनंद उठाते हैं। S  इंग्लिश नाम अक्षर वाले लोग बहुत ही रचनात्मक होते हैं। किसी भी काम को अपने अलग अंदाज से करना पसंद करते हैं। इन्हें भीड़ के साथ चलना पसंद नहीं होता है। अपनी बुद्धिमानी से परेशानियों को दूर कर लेते हैं।

ये दिल से बुरे नहीं होते, लेकिन कभी कभी उनके बातचीत का अंदाज़ इन्हें लोगों के सामने बुरा बना देती है। प्यार के मामले में ये शर्मीले होते हैं। ये लोग सोचते बहुत हैं, लेकिन प्यार के लिए कोई पहल करना नहीं आता लेकिन यदि प्यार दूसरी तरफ जाता दिखता है तो पहल कर डालते है. 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें