कुल पेज दृश्य

गुरुवार, 15 दिसंबर 2022

मैंने उसके इंतजार में रात काट दी…!?


वो लगी रही किसी गैर के साथ बात करने में…
और…… मैंने उसके इंतजार में रात काट दी…

बात करने का लहज़ा बता रहा था हकीकत उसकी…
इसलिए कुछ बहाना बना कर मैंने उनकी बात काट दी…

उसके फोन पर आ रही थी बार-बार किसी और की कॉल… 
मुझे कुछ काम है, मैंने ये कह कर कॉल काट दी…

बोझ सा बन गया था उस पर मेरा रिश्ता… 
मैंने अपने हाथों से अपनी मोहब्बत की डोर काट दी॥

𝐓𝐡𝐚𝐤𝐮𝐫 𝐒𝐚𝐜𝐡𝐢𝐧 𝐂𝐡𝐚𝐮𝐡𝐚𝐧

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें