कुल पेज दृश्य

रविवार, 9 अप्रैल 2017

😢【दर्द भरी शायरी】😢

1- मत पूछ मेरे सब्र की इन्तेहा कहाँ तक है;
तु सितम कर ले, तेरी ताक़त जहाँ तक है;
व़फा की उम्मीद जिन्हें होगी, उन्हें होगी;
हमें तो देखना है, तू ज़ालिम कहाँ तक है!

 

2- पल पल उसका साथ निभाते हम;
एक इशारे पर दुनिया छोड़ जाते हम;
समुन्दर के बीच में पहुंचकर फरेब किया उसने;
वो कहता तो किनारे पर ही डूब जाते हम।

 

3- हमनें अपनी साँसों पर उनका नाम लिख लिया;
नहीं जानते थे कि हमनें कुछ गलत किया;
वो प्यार का वादा करके हमसे मुकर गए;
ख़ैर उनकी बेवाफाई से हमनें कुछ तो सबक लिया!

 

4-आग दिल में लगी जब वो खफ़ा हुए;
महसूस हुआ तब, जब वो जुदा हुए;
करके वफ़ा कुछ दे ना सके वो;
पर बहुत कुछ दे गए जब वो बेवफ़ा!

5-न वो आ सके न हम कभी जा सके! न दर्द दिल का किसी को सुना सके! बस बैठे है यादों में उनकी! न उन्होंने याद किया और न हम उनको भुला सके!

6-कलम चलती है तो दिल की आवाज लिखता हूँ; गम और जुदाई के अंदाज़-ए-बयां लिखता हूँ; रुकते नहीं हैं मेरी आँखों से आंसू; मैं जब भी उसकी याद में अल्फाज़ लिखता हूँ।

7-इस दुनियाँ में सब कुछ बिकता है, फिर जुदाई ही रिश्वत क्युँ नही लेती? मरता नहीं है कोई किसी से जुदा होकर, बस यादें ही हैं जो जीने नहीं देती।

शनिवार, 8 अप्रैल 2017

🍌【शनिवार के दिन तीन इलायची से करें किसी का भी वशीकरण】🍌

वैसे तो इलायची के स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक है। लेकिन आप जानते हैं कि इसके और भी बहुत फायदे हैं। अगर आप किसी को चाहते हैं लेकिन उसका आपके प्रति प्यार कम हो गया है तो यह उपाय खास आपके लिए ही है।

यह एक छोटा सा तांत्रिक टोटका है जिसे करते ही आपकी इच्छा पूरी हो जाएगी। इसके लिए आप भगवान् श्रीकृष्ण के मंत्र:-
ॐ नमो भगवते वासुदेवाय 
का जाप करते हुए तीन इलायचियां लें।

इन इलायाचियों को अपने शरीर से लगाकर शुक्रवार के दिन छुपा दे। इन इलायचियों को इस तरह छिपाएं कि ये किसी को ना दिखें, चाहे तो इनको रूमाल में बांधकर भी रख सकते हैं।

अब अगले दिन यानि शनिवार को एक इलायची को पीसकर उसे खिला दें जिसे आप प्यार करते हैं लेकिन वो आपको अब प्यार नहीं करता।

👉【आपके पति और प्रेमी रहेंगे हमेशा आपके वश में।】👈

अगर आपका पति या पत्नी आपसे खुश नहीं हैं या आपका प्यार आपको नही मिल पा रहा है तो आप अब निराश मत होइए क्योकि हम आपके लिए लाये कुछ आसान जादू-टोटके जिनका उपयोग कर आप अपने खोये प्यार को वापस ला सकते हैं या पति-पत्नी की तकरार को खत्म कर सकते हैं।

1. अगर लगता है कि अब आपके प्रेमी या पति का प्यार कम होने लगा है तो किसी भी शुक्रवार को आप तीन इलायची अपने बदन से छूने के बाद उनको अपने साड़ी के पल्लू में बांधकर रखें और अगली सुबह यानी कि शनिवार को खाने में मिलाकर उनको खिला दें।
पर याद रखें यह बात किसी को बतानी नहीं है और भगवान से पूरा दिन यह प्रार्थना करनी चाहिए कि आपका पति आपसे प्यार करे। इस तरह से तीन शुक्रवार को आप यह काम करें।

2. यदि पति किसी और औरत के चंगुल में फसा हुआ है और उसकी वजह से आपका घर बिगड़ रहा है तो पति के कोई भी अंतर्वस्त्र आप उससे छुपाकर उठा लें और उसमें सावधानी से आग लगा लें। अब आग से बची राख को सड़क के चौराहे पर फेकने के बाद उसको पैरों से खत्म कर दें। आपको जरूर लाभ प्राप्त होगा।

3. अगर आपका रिश्ता अब टूटने वाला है और आप उसको बचाना चाहते हैं तो मंगलवार के दिन लाल धागा लें उसमें सात बार गाठ लगायें। इसके बात ॐ हीं नमः का मन्त्र 500 बार पढ़ें। आने वाले शुक्रवार तक आप इस मन्त्र का पाठ करते रहें और शुक्रवार को इस गाँठ लगे धागे को कलाई में बांध लें इसके बाद देखिये इसका कमाल

4. पत्नी और पति यदि दोनों अपने रोज के भोजन से रोटी बचाकर अपने हाथ से चिड़ियों को खिलाते हैं तो इससे दोनों के बीच प्यार बना रहता है।
http://loveguru029.blogspot.in

शुक्रवार, 7 अप्रैल 2017

💍【इन चमत्‍कारिक उपायों से आपका प्रेम, विवाह में बदल सकता है..!!】💍

💘ज्योतिष में “शुक्र ग्रह” को प्रेम का कारक माना गया है। कुंडली में लग्न, पंचम, सप्तम तथा एकादश भावों से शुक्र का सम्बन्ध होने पर व्यक्ति में प्रेमी स्वभाव का होता है। ज्योतिष के अनुसार पंचम भाव प्रेम का भाव होता है और सप्तम भाव विवाह का। पंचम भाव का सम्बन्ध जब सप्तम भाव से होता है तब दो प्रेमी वैवाहिक सूत्र में बंधते हैं।
नवम भाव से पंचम का शुभ सम्बन्ध होने पर भी दो प्रेमी पति पत्नी बनकर दाम्पत्य जीवन का सुख प्राप्त करते हैं। पंचम भाव का स्वामी पंचमेश शुक्र अगर सप्तम भाव में स्थित है तब भी प्रेम विवाह की प्रबल संभावना बनती है। शुक्र अगर अपने घर में मौजूद हो तब भी प्रेम विवाह का योग बनता है। इस आलेख में आज हम इन्हीं सवालों के साथ उन उपायों पर चर्चा करेंगे, जिसके माध्यम से प्रेम को विवाह में आसानी से तब्दील किया जा सके।
केशवी केशवाराध्या किशोरी केशवस्तुता, रूद्र रूपा रूद्र मूर्ति: रूद्राणी रूद्र देवता। कहा जाता है कि भगवान श्रीकृष्ण की आराधना करने से प्रेम-विवाह में अवश्य सफलता मिलती है। सप्ताह में शुक्रवार के दिन राधा-कृष्ण की मूर्ति के सम्मुख उपरोक्त मंत्र का 108 बार जाप करें। 3 महीने के अन्दर ही प्रेम-विवाह में आ रही सारी परेशानियां दूर हो जाएंगी।
ॐ क्लीं कृष्णाय गोपीजन वल्लभाय स्वाहा – प्रेमी या प्रेमिका का ध्यान करते हुए उपरोक्त मंत्र से राधा-कृष्ण के मंदिर में जाकर सच्चे मन से मंत्र का जाप करें। प्रत्येक शुक्रवार को किसी भी राधाकृष्ण मंदिर में जाकर उनकी मूर्ति का दर्शन कर, माखन मिश्री का भोग लगाएं। आपके विवाह में आ रही सारी परेशानियां दूर होंगी और वैवाहिक जीवन सफलता से बीतेगा।
‘ॐ लक्ष्मी नारायणाय नमः’ विष्णु और लक्ष्मी जी की फोटो के सम्मुख ‘ॐ लक्ष्मी नारायणाय नमः’ मंत्र का जाप प्रत्येक बृहस्पतिवार को 108 बार स्फटिक माला से करें। इस मंत्र का प्रारम्भ शुक्ल पक्ष के बृहस्पतिवार से ही करना चाहिए।
‘ॐ सोमेश्वराय नमः’ दूध मिले गंगा जल को शिवलिंग पर चढ़ाएं व शिवलिंग के सम्मुख रुद्राक्ष की माला से उपरोक्त मंत्र का एक माला जप करें। इस उपाय को करने से प्रेम विवाह में सफलता मिलती है।
ॐ श्रीं वर प्रदाय श्री नमः’ उपरोक्त मंत्र भगवान शिव का अदभुत मंत्र है। इस मंत्र का जाप रूद्राक्ष की माला पर पांच माला फेरते हुए करें। इस जाप को पूरा करने के बाद शिवलिंग पर पांच नारियल चढ़ाएं। प्रेम विवाह में सफलता जरूर मिलेगी।
ॐ ज्लौम रहौं क्रोम उत्तरनाथ भैरवाय स्वाहा: यदि प्रेम में फूट पड़ गयी हो और प्रेमी-प्रेमिका के विवाह होने की सम्भावना कम हो रही हो तो उस परिस्थिति में भैरव जी की पूजा अचूक उपाय है। उपरोक्त मंत्र का जाप करें व भैरव देवता को मीठी रोटी का प्रसाद बना कर अर्पित करें।💘

😘【जानिए! लड़कियों को किस तरह के लड़के अच्छे लगते हैं।】😘

💐लड़कियों को इंप्रेस करने के लिए लड़के न जाने क्या-क्या नहीं करते। कभी ढ़ीली जींस तो कभी मूंछ बढ़ाने का फैशन, हर कुछ दिनों में चलन में एक नया फैशन आ जाता है। लेकिन क्या आपको सच में पता है कि लड़कियों को किस तरह के लड़के अच्छे लगते हैं। किस तरह के गुण एक लड़के में हों कि लड़की तुरन्त पट जाए। अगर नहीं तो ये खबर आपके लिए ही है। आइए आपको बताते हैं वो क्वालिटीज जिससे आप भी चुटकियों में लड़की की दिल जीत लेंगे-
– ज्यादातर लड़कियों को ऐसे लड़के पसंद आते हैं जो गुड गाइ हों, ऐसे लड़के जो लड़कियों को अच्छे तरीके से ट्रीट करते हैं अच्छे लगते हैं। जो लड़के दूसरों को इज्जत देते हैं उनकी तरफ आमतौर पर लड़कियां ज्यादा रूझान रखती हैं।

– जहां तक पर्सनैलिटी की बात करें तो लड़कियों को लंबे लड़के ज्यादा पसंद आते हैं, बता दे की एक शोध में पता चला है कि लड़कियां लंबे लड़को के साथ खुद को ज्यादा सुरक्षित महसूस करती हैं।

– किसी भी रिश्ते में समझदारी बहुत जरूरी है। छिछोरे कमेंट्स करने वाले, खुद का बढ़ा-चढ़ाकर बखआन करने वाले लड़को से लड़कियां दूरी बनाकर ही रहती हैं। इसलिए अपने आप पर और अपने व्यवहार पर नियंत्रण रखकर आप खास सराहना बंटोर सकते हैं।

– ऐसे लड़के जो अपनी ही अकड़ में रहते हैं वो किसी भी लड़की को नहीं भातें, इसलिए लड़की के दिल को जीतने के लिए थोड़ी नर्मी ज्यादा काम आती है।

– इसके अलावा ज्यादातर लड़कियां ऐसे लड़कों की तरफ आकर्षित होती हैं जो जेंटलमेन हो। जो स्वभाव से बहुत ही सरल और सीधे हो लेकिन जरूरत पड़ने पर आक्रामक रूख भी अपना सकें। लड़कों की शराफत लड़कियों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए जरूरी है।💐

🎊【जानिए कैसे होते हैं 'S' नाम वाले लोग】🎊

अंग्रेजी का 19 वां लेटर है एस। किताबी ज्ञान के अलावा व्यवहारिक ज्ञान भी इनके पास होता है। S से नाम वाले लोग काफी मेहनती होते हैं। ये बातों के इतने धनी होते हैं कि सामने वाला इनकी ओर आकर्षित हो ही जाता है।जहां से जो ज्ञान मिलता उसे हासिल करने की कोशिश करते हैं इसलिए इस लेटर के नाम वाले व्यक्ति  प्रतिभाशाली होते हैं।आइये जानते है इनके और भी गुण-

S लेटर से जिनका नाम शुरू होता है वह अंदर से साफ दिल के होते हैं लेकिन इनका क्रोध इन्हें लोगों की नज़र में इन्हें बुरा बना देता है। सत्य और अपने अपने सिद्घांतों के लिए यह किसी से भी टकराने के लिए तैयार रहते हैं। इनमें खुद को श्रेष्ठ साबित करने एवं नेतृत्व की बड़ी चाहत होती है।

सोशल लाइफ  में यह हंसमुख और मिलानसार होते हैं, पार्टी और उत्सवों का जमकर आनंद उठाते हैं। S  इंग्लिश नाम अक्षर वाले लोग बहुत ही रचनात्मक होते हैं। किसी भी काम को अपने अलग अंदाज से करना पसंद करते हैं। इन्हें भीड़ के साथ चलना पसंद नहीं होता है। अपनी बुद्धिमानी से परेशानियों को दूर कर लेते हैं।

ये दिल से बुरे नहीं होते, लेकिन कभी कभी उनके बातचीत का अंदाज़ इन्हें लोगों के सामने बुरा बना देती है। प्यार के मामले में ये शर्मीले होते हैं। ये लोग सोचते बहुत हैं, लेकिन प्यार के लिए कोई पहल करना नहीं आता लेकिन यदि प्यार दूसरी तरफ जाता दिखता है तो पहल कर डालते है. 

मंगलवार, 4 अप्रैल 2017

【☠कही दोस्त की नज़र आपके प्यार पर तो नही है।☠】

😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝
दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जिस पर हम आँख बंद करके भी विश्वास कर सकते है।

लेकिन कभी-कभी कुछ दोस्त धोखेबाज भी निकल जाते है और खासतौर पर तब धोखा करते है जब आप किसी के साथ रिलेशनशिप में होते है।

अगर आपकी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड की दोस्ती भी आपके दोस्त से काफी अच्छी होती है तो आपको थोड़ा सावधान रहने की जरुरत है, क्योंकि आपका दोस्त आपके प्यार के लिए खतरा बन सकता है।

यहाँ पर हम कुछ ऐसे कारण बता रहे है जिससे आप जान सकते है कि आपके दोस्त की नज़र आपके प्यार पर तो नही है।



दोस्त की नज़र आपके प्यार पर –

1 – क्या आपका दोस्त आपकी गर्लफ्रेंड के सामने आपको हमेशा निचा दिखाता है तो समझ लीजिये आपका रिश्ता खतरे में है।

2 – क्या आपके दोस्त का आपकी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड के प्रति व्यवहार पहले जैसा नहीं रहा है। तो समझ जाइए आपके दोस्त के दिमाग में कुछ ऐसा चल रहा है जो आपके प्यार के लिए ठीक नहीं है।

3 – क्या आपके दोस्त की नज़रे आपसे बात करते करते आपकी गर्लफ्रेंड को निहारती है।

4 – क्या आपका दोस्त अक्सर आपकी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड को छूने या गले लगाने की कोशिश करता है।

5 – क्या आपका दोस्त अक्सर आपकी गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए बहाने ढूंढता है या फिर कोई सलाह या मदद लेने के लिए वो आपसे पूछे बिना ही उससे मिल रहा है तो सावधान हो जाइये।

6 – अगर आपका दोस्त आपकी गर्लफ्रेंड से मिलने के बाद थोड़ा अलग व्यवहार करे। जैसे पहले से ज्यादा खुद का ध्यान रखे या फिर कोई ऐसी चीज़ करे जो कि लड़कियों को इम्प्रेस करने वाली हो तो आपको इस बारे में ध्यान रखना चाहिए।

इस तरह से ये जानना जरूरी है कि दोस्त की नज़र आपके प्यार पर तो नहीं – अगर आपके दोस्त के व्यवहार में भी कुछ इस तरह के बदलाव देखने को मिले तो आपको सावधान होने की जरुरत है क्योंकि अब आपका रिश्ता खतरे में है और आपका ये दोस्त आपकी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड को आपसे छिनने वाला है।
👻👻👻👻👻👻👻👻👻👻👻