1. मत मुस्कुराओ इतना की,
फूलो को खबर लग जाए,
कि वह करें तारीफ तुम्हारी,
और तुम्हें उनकी नजर लग जाए।
2. चांद से हसीन है चांदनी,
चांदनी से हसीन है रात,
रात से हसीन है चांद,
और चांद से हसीन है आप।
3. आपके दीदार को निकल आए हैं तारे,
आपकी खुशबु से छा गई है बहारे,
आपके साथ दिखते हैं कुछ ऐसे नजारे,
की छुप छुप के चांद भी बस आप ही को निहारे।
4. पूछो मेरे दिल से तुम्हें पैगाम लिखता हूं
साथ गुजरी बातें तमाम लिखता हूं
दीवानी हो जाती है वह कलम भी
जिस कलम से तुम्हारी नाम लिखता हूँ।
5. हसरत हैं सिर्फ तुम्हे पाने की,
और कोई ख्वाहिश नहीं इस दीवाने की,
शिकवा मुझे तुमसे नहीं खुदा से है,
क्या ज़रूरत थी तुम्हे इतना खूबसूरत बनाने की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें