कुल पेज दृश्य

मंगलवार, 9 मई 2017

😘【यह है सच्चे प्यार की 5 निशानियाँ】😘

हम सभी को कभी ना कभी किसी ना किसी से प्यार होता ही है जिस वक्त यह फीलिंग हमारे मन में आती है हम यह भरोसा करने लग जाते हैं कि एक बात है जो सच है और बाकी सब कुछ झूठ ही है ।

प्यार हो जाने पर इंसान अपने सपनों को किसी और की सोच इनके साथ साझा करने लगता है । पर क्या यह प्यार ही सच्चा प्यार है ? कहीं यह सिर्फ आकर्षण तो नहीं ? 
यह कुछ ऐसी बातें हैं जिन्हें सच्चे प्यार का आधार माना जाता है । अगर आपका प्यार सच्चा है तो कभी न कभी आपको भी यह बात महसूस हुई होगी और अगर नहीं हुई है तो अब भी वक्त है । सच्चा प्यार कभी भी कही भी किसी भी उम्र में मिल सकता है :-

 

1. क्या आपके साथ ऐसा होता है कि अगर आप सड़क पर अकेले चल रहे हैं तो आपका ख्यालों में सिर्फ वही शख्स रहता है आपके आसपास बहुत सी चीजें होती है लेकिन आपके विचारों में सिर्फ वही शख्स होता है ?
 
2. क्या अपना फेवरेट लव सॉन्ग सुनने पर आपको सिर्फ उसी की याद आती है और आपको यह लगता है कि उस गाने का हर शब्द आपको ही ध्यान में रखकर लिखा गया है ?
 
3. क्या आपको उस शख्स की हर बुराई और बचकानी हरकत भी अच्छाई नजर आती है और उसकी गलतियों पर प्यार आता है ?
 
4. क्या आप दोनों के बीच खूब बहस होती है लेकिन अंत में आप सारी बातें भूल कर कुल हो जाते है ?
 
5. क्या आप उसकी गैर मौजूदगी में खुद को अधूरा महसूस करते हैं चाहे कितनी भी लोग आपके साथ हो आपकी नजर में उसी की हो खोजती है ?

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें