सच्चा प्यार करने वालो के लिए ये टोटका वरदान से कम नहीं। लेकिन ध्यान दे अगर आप सोचते हो की जबरदस्ती से आप इस टोटके से आप उसे अपना बना लोगे तो ऐसा नही होगा। आज हम आपको ऐसे टोटको के बारे में बताने जा रहे जिनको अजमाकर आप अपने मनचाहे प्यार को बड़ी आसानी से पा सकते हो। लेकिन आप इन टोटको को तभी अजमाए जब प्यार सच्चा हो। जबरदस्ती से प्यार पाने के लिए इन टोटको का उल्टा असार भी हो सकता है।
1. सच्चे प्यार का साथ भगवान् भी देते है इसलिए जरुरी है की भगवान् से अपने प्यार के लिए प्रार्थना करे।
2. नारायण भगवान यानी भगवान् विष्णु और लक्ष्मी के सामने बैठकर हर गुरूवार के दिन ॐ लक्ष्मी नारायणाय नमः’मन्त्र की माला लेकर जप करे और तीन महीने तक प्रत्येक गुरूवार तक मंदिर में प्रसाद चढ़ाये।
3.प्यार को पाने के लिए प्यार के देवता श्री कृष्ण जी को बांसुरी और पान अर्पण करे आपकी इच्छा पूरी होगी।
4. माता रानी से आप अपने प्यार को मांग सकते है इसके लिए सबसे पहले माँ दुर्गा की उपासना करे और माँ दुर्गा को लाल रंग की ध्वजा अर्पण करे और प्रेम में सफलता मिलना निश्चित है।
5. मनचाहा प्यार को पाने के लिए रोज शहद से रुद्राभिषेक करे इसका बहत असर होगा।
6. संस्कारवान और सुशील जीवन साथी के लिए सोलह सोमवार का व्रत करे।
7. शुक्ल पक्ष में प्राण प्रतिष्ठत असली गौरी-शंकर रुद्राक्ष धारण करने से सच्चे प्यार की प्राप्ति होती है।
9. प्रेम विवाह में बाधा आरही है तो लाल वस्तुए अवश्य दान करे इससे विवाह की अडचने दूर होगी।
10. कभी भी एक-दूसरे को नुकीली या काले रंग की कोई सी भी वस्तु कभी भी न दें नहीं तो साथी के साथ आपके संबंधो में खटास आ सकती है।
11. अपने जीवन साथी को काली कभी भी काले रंग की वास्तु या गिफ्ट ना दे इससे दूरियाँ बढती है।
12. गिफ्ट में लाल,गुलाबी,पीले और सुनहरे पीले रंग की वस्तुओं देंगे तो सब कुछ अच्छा होगा।
13. लडकियों के लिए जरुरी है की प्रत्येक गुरूवार के दिन हरी चूडियां और पीले रंग के और सफ़ेद रंग के वस्त्र पहने।
14. पन्ना की अंगूठी धारण करने से प्रेम में सफलता मिलती है। इससे आपके पार्टनर के मन में आपके लिए प्यार जागता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें