कहतें है कि तलवार का घाव कभी ना कभी भर जाएगा समय के साथ लेकिन शब्दों का चुभाया हुआ तीर सारी उम्र याद रहता है। शरीर पर लगी हुई चोट के निशान चले जाते हैं लेकिन शब्दों का दिया हुआ दर्द कभी नहीं भूलता। ठीक ऐसे ही अगर किसी लड़की को इम्प्रेस करना हो तो पैसा , गाडी और शोहरत इतना काम नहीं आती जितना प्यार से बोले गए दो बोल काम कर जाते हैं। यह शब्दों का ही जादू होता है जो कुछ ही पलों में लड़की को आपका दीवाना बना देती है। आईये आपको कुछ ऐसे ही शब्दों से रूबरू करातें हैं :-
★इस ड्रेस में कुछ अलग लग रही हो। अपनी तारीफ सुनना लड़कियों को बहुत पसंद होता है खासकर जब वो कोई नई पोशाक पहनकर आएं। इसीलिए लड़की से मिलते ही उसकी ड्रेस की तारीफ करना ना भूलें।
★किसी रेस्टोरेंट में खाते वक्त उसके बालों की तारीफ करें। उन्हें बताएं की वो खुले बालों में और भी ज्यादा सुंदर लगती हैं।
★उसकी आँखों में ऑंखें मिलाकर कहें कि उसका यूँ मुस्कुराना उसे बहुत पसंद है। उन्हें हमेशा ऐसे ही स्माइल करने के लिए बोलें।
★रात को सोने से पहले उसे एक प्यारा सा मैसेज जरूर भेजें। उसमे लिखें कि आज मिलकर बहुत अच्छा लगा। उसकी आज की ड्रेस की कुछ तारीफ करें। बोलें की वो रंग उस पर बहुत फबता है।
★कुछ दिन बाद उसे यह एहसास कराएं कि उसे दोस्त बनाकर आपकी जिंदगी में क्या बदलाव आया है। लड़की को यह बताएं कि दोस्त बनाने के बाद उसे जिंदगी एक अलग नजरिए से लगने लगी है। उसके साथ टाइम बिताकर आप बहुत ही रिलैक्स फील करतें हैं।
★कभी भी उसके वजन को लेकर टिप्पणी ना करें। बल्कि यह कहें की दुबली-पतली लड़कियों से ज्यादा बेहतर तो हेल्थी लड़की अच्छी लगती है।
★कोई अच्छा सा जोक जरूर सुनाएँ। हंसमुख स्वभाव वाले और माहौल को खुशनुमा रखने वाले लड़कों से लड़की जल्दी इम्प्रेस होती है।
★जब भी लड़की से मुलाकात करें तो हमेशा एक नई जगह घूमने की बात करें। हमेशा एक ही पार्क या होटल में मिलने की बजाय अलग-अलग जगह पर घूमने के लिए पूछें।
★खाना खत्म करने के बाद कभी भी लड़की के सामने बिल का जिक्र ना करें। उन्हें बिना बताये बिल का भुगतान कर दें। लड़की के सामने अपने पर्स को खोलकर बिल देने से गलत इम्प्रैशन पड़ सकता है।
★उसकी पसंद का गाना गुनगुनाएं और हो सके तो होटल या रेस्टोरेंट में रिक्वेस्ट करके उसकी पसंद के गाने चलवा सकतें हैं।
★जब भी मौका मिले तो शॉपिंग का प्लान जरूर बनाएं।शॉपिंग के प्लान को सीक्रेट रखकर उसे सरप्राइज दे और बोलें कि उसका जो दिल करे वो आज वह ड्रेस खरीद सकती है।
★उसके फ्यूचर के प्लान्स जरूर पूछें।
उस से पूछें की भविष्य में वो क्या हासिल करना चाहती है। ऐसा करने से लड़की को आपके उसके प्रति सीरियस होने का पता लगेगा और वो आपको मजाक में या हल्के मूड में नहीं फील करेगी। उसे फील कराएं की आप उसकी केयर करतें हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें