कुल पेज दृश्य

शनिवार, 9 सितंबर 2017

ये दिल किसी को पाना चाहता है।

💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝
ये दिल किसी को पाना चाहता है,
और उसे अपना बनाना चाहता है।

खुद तो चाहता है ख़ुशी से धड़कना,
उसका दिल भी धड़काना चाहता है।

जो हँसी खो गई थी बरसों पहले कहीं,
फिर उसे लबों पर सजाना चाहता है।

तैयार है प्यार में साथ चलने के लिए,
उसके हर गम को अपनाना चाहता है।

मोहब्बत तो हो ही गई है अब तो.. पर,
अब उसी से ही ये छिपाना चाहता है।

ये दिल अब किसी को पाना चाहता है,
और उसे सिर्फ अपना बनाना चाहता

💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें