मेरे मोहब्बत की दास्ताँ किसकी को शायद कहानी लगे
किसी को शायद शायरी लगे, पर हक़ीक़त ये है की ये
मेरी दास्ताँ है-
दिल से-
थी एक पागल लड़की जो मुझसे प्यार करती थी,
खफा थी सारी दुनिया से पर मुझ पर ऐतबार
करती थी।
ज़रूरत ही नहीं सारे जहाँ की मोहब्बत की मुझे,
अकेली वही मुझसे इतना प्यार करती थी।
जब रूठूं तो रोने लग जाती थी,
जब प्यार से बोलूं तो हंसने लग जाती थी।
उम्मीद नहीं रखती थी मुझसे कुछ पाने की,
बिना ख्वाहिश के मोहब्बत लुटाती जाती थी।।
कागज पर ज़िंदा हो जाते थे अल्फाज़,
जब वो मेरी कलम का श्रंगार बनती है।
एक पागल थी जो मुझसे प्यार करती थी।
उसकी लड़ाई में भी प्यार झलकता था,
उसकी जिद्द में भी अपनापन झलकता था।
प्यार से जब वो मुझे कुछ सुनाती थी,
तब दिल को अंजना सा सकूँ मिलता जाता था।
वो हसीना तब और भी यादगार बनती थी,
गले लगाकर जब वो ख़ुशी से मचलती थी।
एक पागल थी जो मुझसे प्यार करती थी।।
वो सजना संवारना नहीं जानती थी,
अपनी ख़ुशी को जाहिर करना नहीं जानती थी।
मैं जो भी कह दूँ सच ही होगा,
मैं गलत हूँ इस बात को वो नहीं मानती थी।
वो दिल कि गहराई में और उतरती थी,
जब मुझसे लिपटकर मेरा फैसला स्वीकार करती थी।
एक पागल थी जो मुझसे प्यार करती थी।।
उसकी हंसी से दिल कि कलियाँ खिल जाती थी,
आँखों के इशारें से खोई राहें मिल जाती थी।
दिल से दिल तक का सफ़र तय हो जाता था,
जब कभी नज़र से नज़र मिल जाती थी।
ज़िंदगी कि तस्वीर बेरंग नज़र आती थी,
जब वो पागल दूसरी गली से गुजरती थी।
एक पागल थी जो मुझसे प्यार करती थी।
किसी और से बतियाने पे नाराज हो जाती थी,
मैं सिर्फ उसका हूँ ये हक़ जताती थी।
मुझे मेरे ऐब गिनाती रहेगी हमेशा,
अपनी सखियों को मेरी तारीफें सुनती थी।
उसका साथ और भी प्यारा लगने लगता था जब वो,
तुम बहुत प्यारे हो कहकर मुझे बाँहों में जकड़ती थी।
एक पागल थी जो मुझसे प्यार करती थी।
कुछ लिखने कि सोचो तो वही याद आती है,
किसी से बतियाना चाहूं तो वही याद आती है।
सोने से पहले भी और उठने पे सबसे पहले,
मुझे उसी पगली लड़की कि याद आती है।
मेरे सपनों कि अँधेरी गलियों से,
वो पागल हंसती हुई गुजरती है।
एक पागल थी जो मुझसे प्यार करती थी।।
जब किसी को प्यार होता है, तो उसकी पूरी जिंदगी बदल जाती है। इस बात को विज्ञान भी सच मानता है, कि जब कोई प्यार में पड़ता है, तो उसकी जिंदगी में कई जबरदस्त बदलाव देखने को मिलते है, जो शारीरिक, मानसिक, व्यवहारिक और आध्यात्मिक तरह के हो सकते है और जिसे जिस प्रकार का अनुभव होता है, वो व्यक्ति ही बता सकता हैं कि उसे कैसा महसूस हो रहा है। प्यार भरे लेख, शायरी, ग़ज़ल, नज़्म और किस्से पढ़ने के लिए आपका हमारी साइट पर स्वागत 💐 है, साइट पर पधारने के लिए आपका बहुत- बहुत धन्यवाद और हार्दिक आभार!🙏🏻
कुल पेज दृश्य
शनिवार, 9 सितंबर 2017
मेरे मोहब्बत की दास्ताँ
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें