कुल पेज दृश्य

मंगलवार, 18 अप्रैल 2017

😘【हर लड़का मर मिटता हैं लड़कियों की इन 5 अदाओं पर!】😘

अधिकतर लोग सोचते हैं कि लड़कों को मॉडर्न लड़कियां पसंद होती हैं लेकिन लड़कियों में कुछ एेसी बातें भी होती हैं, जिनपर लड़के फिदा हो जाते हैं। जरूरी नहीं कि ये बातें फिगर से ही जुड़ी हो। आज हम आपको कुछ एेसी ही बातें बताने जा रहे हैं। 



1. बिखरे बाल :- 

एक शोध के मुताबिक, लड़कों को बिखरे बाल वाली लड़कियां बहुत पसंद होती हैं। लड़कों को सुलझे बालों से ज्यादा बिखरें बालों वाली लड़कियां अट्रैक्टिव लगती हैं। 



2. सुबह की अंगड़ाई :- 

परफैक्ट फिगर और शार्ट्स वाली लड़कियां तो लड़कों को पसंद होती ही हैं। साथ में उन्हें लड़कियों की 'मॉर्निंग वाली अंगड़ाई' भी लड़कों को बहुत आकर्षित लगती हैं। 



3. बिना मेकअप :- 

अधिकतर लड़कियां बिना मेकअप के घर से बाहर नहीं निकलती लेकिन लड़कों को बिना मेकअप या सिंपल लड़कियां पसंद आती हैं। 



4. बेली :- 

लचीली और सॉफ्ट बेली वाली लड़कियों लड़कों को अधिक आकर्षित लगती हैं। इसके अलावा मैक्सी स्कर्ट पहनने वाली लड़कियां भी लड़कों को मनोहारी लगती हैं। 



5. ग्लास :- 

पहले समय में चश्मे वाली लड़कियों को कम ही पसंद किया जाता था लेकिन आजकल के लड़के ग्लास वाली लड़कियों को आकर्षित लगती हैं। 

🌻【अगर आपकी बीवी में है यह बात तो आप हैं लकी!】🌻

औरत को घर की लक्ष्मी माना जाता है। कहा जाता है कि औरत के बिना कोई घर घर नहीं होता। इनके न होने से रिश्ते भी सुने से हो जाते हैं लेकिन सबकी किस्मत एक जैसी हो यह जरूरी नही है। कुछ लोग मानते है कि स्त्रियों के शरीर की बनावट भी उनकेई सौभाग्य की तरफ इशारा करती हैं। कुदरत की देन से किसी के शारीरिक अंग बड़े हैं तो किसी के छोटे। यहीं अंग उनकी किस्मत का राज खोलते हैं।


1. लंबी गर्दन
लंबी गर्दन वाली औरतों को किस्मत के लिए बहुत भाग्यशाली माना जाता है। जिस लड़की की गर्दन लंबी होती हैं वह देखने में भी खूबसूरत होती हैं।ऐसा कहा जाता है कि उनके पास धन बहुत ज्यादा होता है।


2. बड़ी नाभि
हर किसी की नाभि का साइज भी एक सा नहीं होता। जिन औरतों की नाभि बड़ी होती है वह हर तरह से सुखी होती है। उनको संतान,परिवार और धन का सुख बहुत आसानी से मिलता है।


3. लंबी जंघा
लंबी और हैल्थी जंघा यानि थाई वाली औरतों की किस्मत बहुत अच्छी होती है।


4. बड़े पैर
बड़े पैरों वाली औरतों को मां लक्ष्मी की तरह शुभ माना जाता है। कहा जाता है कि उनके पैरों से घर में उन्नति आएगी।


5. लंबे हाथ
जिन औरतों के हाथ लंबे होते हैं उनको शुभ माना जाता है।


6.बड़े कान
लंबे कानों वाली औरतें भी कुशल और किस्मत वाली होती हैं। इनकी उम्र भी लंबी होती है।


7. घने और लंबे बाल
लंबे और घने बालों वाली औरतें खूबसूरत होने के साथ ही भाग्यशाली भी होती हैं।


8. बड़ा सिर
बडे सिर को सौभाग्य का प्रतीक भी माना जाता है।

सोमवार, 17 अप्रैल 2017

💏【लव मंत्र : कैसे पहचानें कि कोई आपसे प्यार कर रहा है?】💏

अक्सर आपको पता भी नहीं चलता है कि कहीं पर किसी का दिल आपके लिए धड़क रहा है? आप समझ नहीं पाते कि कैसे पहचानें कि वह कौन है? कहीं आपके पास ही तो आपका हमसफर नहीं खड़ा है। अक्सर हम अपने ही प्यार को पहचान नहीं पाते। आइए जानते हैं कुछ ऐसे लक्षण जिनसे पता चले कि कोई आपको सच्चा प्यार कर रहा है ?

* अगर कोई लड़का/लड़की आपको दूर से देखे, लेकिन पास पहुंचते ही किसी और जगह देखने का बहाना करे।

* आपको ऐसा लगे कि वह आपकी हर एक्टिविटी को नोटिस कर रहा है।

* दोस्तों से आपके बारे में जानना चाहे।

* आपको ‘सिर्फ अच्छी/ अच्छा दोस्त’ कहे।

* वह दूसरे सभी लोगों से बात करे, लेकिन आपके पास पहुंचते ही बात करना बंद कर दे।

* आपको देखते ही उसके आचरण और व्यवहार में बदलाव आने लगे। मसलम, बेवजह हाथ हिलाना, जोर से बात करना, इत्यादि।

* दूर से आपको मुस्कुराकर देखे, लेकिन पास होने पर नजर उठा नहीं देख पाए।

* आपको एकटक देखने से घबराए।

* अगर आपके साथ उसकी दोस्ती हो और वह अक्सर आपके छूने की कोशिश करे। मसलन, बालों पर हाथ रखे, हाथ पकड़े।

* आपसे जेंटिल टच करते हुए बात करे।

* आपको हंसाने की कोशिश करे, गुदगुदाए।

* बात करते समय आपका हाथ अपने हाथ में रखे।

अगर ऐसे संकेत आपको मिल रहे हों तो इसका मतलब है कि वह आपका ध्यान अपनी ओर खिंचना चाहता हैं, लेकिन प्यार का इजहार करने से या तो डरता हैं, या फिर उसे इजहार-ए-इश्क का तरीका नहीं मालूम है। देर मत कीजिए, यह संकेत प्यार परखने के लिए काफी हैं। तत्काल अपने चाहने वाले से इजहार कर दीजिए और एक-दूसरे के साथ का लुफ्त उठाइए।

रविवार, 16 अप्रैल 2017

✍【सच्चे प्यार की कीमत】✍

तूफान की भविष्यवाणी सुनकर लोग घबरा गए। सभी लोग अपनी-अपनी नाव में बैठ गए। लेकिन प्यार को कोई जल्दबाजी नहीं थी, इसलिए वो आराम से बैठा रहा। तूफान आने पर उसे जाने को कहा गया, लेकिन तब तक कोई नाव खाली नहीं थी। 

तभी वहां से समृद्धि अपनी नाव लेकर गुजरी, प्यार ने कहा, मुझे अपनी नाव में बैठा लो। इसपर समृद्धि ने जवाब दिया, मेरी नाव में सोना और कीमती चीजें रखी हैं, इसलिए तुम्हारे लिए इसमें कोई जगह नहीं है।

इसके बाद घमंड भी वहां से गुजरा, प्यार ने उससे कहा, मेरी मदद करों, मुझे अपनी नाव में जगह दे दो।
घमंड बोला, तुम्हारे पैर गंदे हैं, इससे मेरी नाव गंदी हो जाएगी। मैं तुम्हें अपनी नाव में नहीं बिठा सकता। 


थोड़ी देर बाद वहां से दुख गुजरा। प्यार ने उसे अपनी मदद के लिए पुकारा, लेकिन दुख ने कहा, मैं बहुत दुखी हूं और कुछ देर अकेला रहना चाहता हूं।

इसके बाद खुशी वहां से निकली, प्यार ने उससे मदद मांगी। लेकिन खुशी इतनी खुश थी कि उसे किसी की चिंता नहीं थी।  

तभी दूर से आवाज आई, प्यार, तुम मेरे साथ चलो, मैं तुम्हें अपने साथ ले चलूंगा। प्यार उसे नहीं जानता था लेकिन कूदकर उसकी नाव में बैठकर चल दिया और सुरक्षित अपने स्थान पर पहुंच गया।

उतरने के बाद प्यार को ज्ञान मिला। उसने ज्ञान से पूछा, क्या तुम मुझे बता सकते हों कि जब सभी ने मेरी मदद करने से मना कर दिया तो किसने मेरी मदद की?
ज्ञान ने मुस्कराते हुए जवाब दिया, तुम्हें समय ने अपनी नाव में जगह दी, क्योंकि समय ही सच्चे प्यार की कीमत को समझता है।

हमेशा समय के साथ ही हमें सच्चे प्यार की कीमत समझ आती है। 


💝【शायरी दिल से】💝

1. मत मुस्कुराओ इतना की,

फूलो को खबर लग जाए,

कि वह करें तारीफ तुम्हारी,

और तुम्हें उनकी नजर लग जाए।

 

2. चांद से हसीन है चांदनी,

चांदनी से हसीन है रात,

रात से हसीन है चांद,

और चांद से हसीन है आप।

 



3. आपके दीदार को निकल आए हैं तारे,

आपकी खुशबु से छा गई है बहारे,

आपके साथ दिखते हैं कुछ ऐसे नजारे,

की छुप छुप के चांद भी बस आप ही को निहारे।

 

4. पूछो मेरे दिल से तुम्हें पैगाम लिखता हूं

साथ गुजरी बातें तमाम लिखता हूं

दीवानी हो जाती है वह कलम भी

जिस कलम से तुम्हारी नाम लिखता हूँ।

 

5. हसरत हैं सिर्फ तुम्हे पाने की,

और कोई ख्वाहिश नहीं इस दीवाने की,

शिकवा मुझे तुमसे नहीं खुदा से है,

क्या ज़रूरत थी तुम्हे इतना खूबसूरत बनाने की।


शनिवार, 15 अप्रैल 2017

👫【जानिए कौनसी राशि के लोग बनते है बेस्ट कपल!】👫

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर राशि के इंसान का एक खास नेचर होता है। सभी राशियां एक दूसरे की लव लाइफ को प्रभावित करती है। अगर आपकी और आपके पार्टनर की राशियां एक दूसरे के कंफरटेबल है तो आपका दांपत्य जीवन सुखद रहता है। आइए जानते है किन राशियों के लोग आपस में एक-दूसरे के साथ बहुत ही कंफरटेबल होते हैं और बेहतरीन कपल बनाते हैं।




मिथुन – तुला
इन राशियों के कपल एक-दूसरे के साथ काफी कम्फर्टेबल होते हैं, चाहे फिर वह फिज़िकली हो या मेंटली।

सिंह – तुला
इन दोनों ही राशि के लोगों को सोशली कनेक्ट करना पसंद है। विचार मिलने के कारण ये लोग जीवनभर एक-दूसरे का साथ निभाते हैं।

मेष – कुम्भ
इन दोनों ही राशि के लोगों को एडवेंचर करना पसंद होता है और ये हर समय एक-दूसरे के साथ रहना पसंद करते हैं।

वृषभ – वृश्चिक
इन दोनों राशियों के बीच लीडरशिप को लेकर कभी कोई टकराव नहीं होता। ये एक-दूसरे के डिसीज़न का सम्मान करते हैं।

वृषभ – कन्या
इन दोनों ही राशियों के लोगों के लिए घर, परिवार और स्थिरता महत्वपूर्ण होती है, जिसके चलते इनके बीच बेहतरीन अंडरस्टैंडिंग होती है।

सिंह – धनु
धनु राशि वालों को सिंह राशि का आत्मविश्वास बेहद पसंद होता है और ये दोनों समय-समय पर एक-दूसरे को सपोर्ट करते रहते है।

कन्या-मकर
ये लोग एक-दूसरे के प्रति ईमानदार होते हैं और आपस में कभी झूठ नहीं बोलते। जिसके चलते उनका रिलेशनशिप बहुत ही मजबूत होता है।

मिथुन-कुंभ
ये दोनों एक-दूसरों की ओर काफी आकर्षित रहते हैं और ज़िंदगी के सभी उतार-चढ़ावों को साथ मिलकर पार करते हैं।

कुंभ-सिंह
इन दोनों राशियों के लोगों का रिलेशनशिप एनर्जी और उत्साह से भरा होता है। ये अपने पार्टनर को किसी भी हालात में अकेला नहीं छोड़ते हैं।


शुक्रवार, 14 अप्रैल 2017

👫👊【जानिए शादी क्यों करनी चाहिए!】👊👫

एक बार रोहित ने अर्जुन से पूछा की शादी के बाद तो काफ़ी कुछ बदल जाता है, इतनी सारी नयी ज़िम्मेदारी, पैसे भी ज़्यादा चाहिए होते है, मुझे तो बड़ा डर लगता है, मै तो कभी शादी के झंझट मे नही पड़ूँगा, मै तो ऐसे ही ठीक हूँ!

वैसे तुम बताओ की तुम्हे क्या लगता है शादी करनी चाहिए या नही?

तब आप जानते हो की अर्जुन ने क्या कहा,

अर्जुन ने कहा, रोहित, अकेले क्या कोई रह सकता है, अभी तुम जवान हो, दोस्त है तुम्हारे पास, पार्टी करते हो, घूमने फिरने जाते हो लेकिन कब तक, एक दिन आएगा जब तुम्हारे सारे दोस्त बिज़ी हो जाएँगे, उनकी अपनी एक लाइफ होगी, उनके अपने बीवी बच्चे तब वो तुम्हे समय थोड़ी ना दे पाएँगे!

और वैसे भी एक तरह की लाइफ अच्छी थोड़ी ना लगती है हमेशा, तुम खुद ही ऊब जाओगे! तब तुम्हे भी कोई चाहिए होगा जिससे तुम अपने दिल के बात शेयर कर सको, सब कुछ तो तुम अपने माता पिता को नही बता सकते  और वो भी कब तक  रहेंगे तुम्हारे साथ!

और जो मुझे लगता है, एक साथी की सबसे ज़्यादा ज़रूरत तब पड़ती है जब हम बूढ़े हो जाते है , जवानी तो तुम अकेले काट लोगे  लकिन बुढ़ापे मे ना तुम्हारे माता पिता तुम्हारे साथ रहेंगे और बाकी सब अपनी लाइफ मे व्यस्त रहेगे तब तुम क्या करोगे?

बिना किसी कारण के तो आदमी जी ही नही सकता, सबको इस दुनिया मे अपना समय ही तो काटना है,  इसलिए अलग अलग टाइम के लिए अलग अलग काम होते है।

पहले हम लोग पढ़ते है, फिर जॉब, अभी तुम जॉब कर रहे, अगर तुम शादी करते हो तो एक नया बदलाव आएगा , नये सपने होंगे नया साथी होगा, 2- 3 साल तो ऐसे ही खुशी खुशी बीत जाएँगे, फिर तुम्हारे बच्चे,  उनका पहली बार चलना , पहली बार बोलना,  पहली बार स्कूल जाना
पता ही नही चलेगा और कितना अच्छा समय बीतेगा तुम्हारा।

जवानी मे सबको लगता है की वो अकेले जी सकता है लकिन आगे चल के अकेलेपन का अहसास होना ही है।

बिना शादी के भी लाइफ कट ही जाएगी,
लेकिन शादी के बाद एक साथ मिलेगा
और अगर साथ मे कोई हो
तो सफ़र कट भी जाता है,
और पता ही नही चलता!

मेरी माँ मुझसे हमेशा एक बात कहती है, जब शादी होती है तो दो लोगो की किस्मत जुड़ जाती है और क्या पता जिससे तुम्हारी शादी हो उसकी किस्मत से तुम और तरक्की करो क्योंकि शादी के बाद दुख भी तुम दोनो को होगा और सुख भी!

आगे क्या होगा ये कोई नही जानता इसलिए अच्छा सोचो और आगे बढ़ो!

 शादी का भी एक टाइम होता है अभी नही करोगे तो एक टाइम के बाद तो बहुत दिक्क्त होगी शादी होने मे!

 

अर्जुन ने शायद रोहित को सही कारण बताया शादी करने का!

 

आजकल के युवा शादी जैसे बंधन से बचना चाहते है लेकिन भगवान ने सभी को को जोड़ी मे ही भेजा है इसलिए शादी ना करने जैसा ख़याल दिल मे रखना सही नही!

विचार कीजिएगा!!