कुल पेज दृश्य

शुक्रवार, 14 अप्रैल 2017

👫👊【जानिए शादी क्यों करनी चाहिए!】👊👫

एक बार रोहित ने अर्जुन से पूछा की शादी के बाद तो काफ़ी कुछ बदल जाता है, इतनी सारी नयी ज़िम्मेदारी, पैसे भी ज़्यादा चाहिए होते है, मुझे तो बड़ा डर लगता है, मै तो कभी शादी के झंझट मे नही पड़ूँगा, मै तो ऐसे ही ठीक हूँ!

वैसे तुम बताओ की तुम्हे क्या लगता है शादी करनी चाहिए या नही?

तब आप जानते हो की अर्जुन ने क्या कहा,

अर्जुन ने कहा, रोहित, अकेले क्या कोई रह सकता है, अभी तुम जवान हो, दोस्त है तुम्हारे पास, पार्टी करते हो, घूमने फिरने जाते हो लेकिन कब तक, एक दिन आएगा जब तुम्हारे सारे दोस्त बिज़ी हो जाएँगे, उनकी अपनी एक लाइफ होगी, उनके अपने बीवी बच्चे तब वो तुम्हे समय थोड़ी ना दे पाएँगे!

और वैसे भी एक तरह की लाइफ अच्छी थोड़ी ना लगती है हमेशा, तुम खुद ही ऊब जाओगे! तब तुम्हे भी कोई चाहिए होगा जिससे तुम अपने दिल के बात शेयर कर सको, सब कुछ तो तुम अपने माता पिता को नही बता सकते  और वो भी कब तक  रहेंगे तुम्हारे साथ!

और जो मुझे लगता है, एक साथी की सबसे ज़्यादा ज़रूरत तब पड़ती है जब हम बूढ़े हो जाते है , जवानी तो तुम अकेले काट लोगे  लकिन बुढ़ापे मे ना तुम्हारे माता पिता तुम्हारे साथ रहेंगे और बाकी सब अपनी लाइफ मे व्यस्त रहेगे तब तुम क्या करोगे?

बिना किसी कारण के तो आदमी जी ही नही सकता, सबको इस दुनिया मे अपना समय ही तो काटना है,  इसलिए अलग अलग टाइम के लिए अलग अलग काम होते है।

पहले हम लोग पढ़ते है, फिर जॉब, अभी तुम जॉब कर रहे, अगर तुम शादी करते हो तो एक नया बदलाव आएगा , नये सपने होंगे नया साथी होगा, 2- 3 साल तो ऐसे ही खुशी खुशी बीत जाएँगे, फिर तुम्हारे बच्चे,  उनका पहली बार चलना , पहली बार बोलना,  पहली बार स्कूल जाना
पता ही नही चलेगा और कितना अच्छा समय बीतेगा तुम्हारा।

जवानी मे सबको लगता है की वो अकेले जी सकता है लकिन आगे चल के अकेलेपन का अहसास होना ही है।

बिना शादी के भी लाइफ कट ही जाएगी,
लेकिन शादी के बाद एक साथ मिलेगा
और अगर साथ मे कोई हो
तो सफ़र कट भी जाता है,
और पता ही नही चलता!

मेरी माँ मुझसे हमेशा एक बात कहती है, जब शादी होती है तो दो लोगो की किस्मत जुड़ जाती है और क्या पता जिससे तुम्हारी शादी हो उसकी किस्मत से तुम और तरक्की करो क्योंकि शादी के बाद दुख भी तुम दोनो को होगा और सुख भी!

आगे क्या होगा ये कोई नही जानता इसलिए अच्छा सोचो और आगे बढ़ो!

 शादी का भी एक टाइम होता है अभी नही करोगे तो एक टाइम के बाद तो बहुत दिक्क्त होगी शादी होने मे!

 

अर्जुन ने शायद रोहित को सही कारण बताया शादी करने का!

 

आजकल के युवा शादी जैसे बंधन से बचना चाहते है लेकिन भगवान ने सभी को को जोड़ी मे ही भेजा है इसलिए शादी ना करने जैसा ख़याल दिल मे रखना सही नही!

विचार कीजिएगा!!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें