किसी लड़की से बात करते हुए आपको शर्म आती है या झिझक होती है? कोई बात नहीं, ऐसा होना सामान्य है। हर लड़के की लाइफ ये पल जरूर आता है तो ऐसे में परेशान ना हो क्योंकि हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे टिप्स, जिससे आपके लिए अपनी पसंद की लड़की से बात करना ना सिर्फ आसान हो जाएगा ब्लकि वो आपसे इंप्रेस भी हो जाएगी।
दोस्ती से करें शुरुआत
अगर आप किसी अनजान लड़की को मन ही मन पसंद करने लगे हैं तो पहले आप उससे दोस्ती बढ़ाने की कोशिश करें। उनसे दोस्ताना संबंध बनाकर आप उन्हें आराम से अपने दिल की बात बता सकते हैं। बस एक बात का ख्याल रहे, ऐसे भी दोस्त न बन जाएं कि वो आपको इसी रूप में देखना पसंद करने लगे।
आंखों से करें फ्लर्ट
कई बार लड़कियां उन लड़कों को काफी पसंद करती है जो सिर्फ बातों से ही नहीं आंखों से भी हाल ए दिल बयां करते हैं। इसलिए जब भी आप अपनी मनपसंद लड़की से बात करें तो आंखों के जरिए फ्लर्ट करने की कोशिश करें। अगर ऐसा करने के बाद भी वो लड़की लगातार आपसे मिल रही है तो समझिए कि वो भी आपको दिल ही दिल में पसंद करने लगी है।
बातचीत करें
लड़की को प्रपोज करने से पहले आप उनसे बातचीत करें। उन्हें यह अहसास ना करवाएं कि आप उन्हें प्रपोज करने की योजना बना रहे हैं। आमतौर पर लड़कियां बात करने की शौकीन होती हैं। ऐसे में आपमें बात करने का हुनर होना चाहिए। और जब उसे आपसे बात करना अच्छा लगने लगे तो समझिए आप सही दिशा में जा रहे हैं।
तारीफ करें
हर लड़की को अपनी तारीफ सुनना बहुत अच्छा लगता है तो ऐसे में अगर लड़की आपकी बातों में जरा भी दिलचस्पी दिखाती है तो समझिए आपका काम बन गया है। इसके बाद आपको उसकी थोड़ी तारीफ भी करनी चाहिए।
बात करने का मौका ढूंढे
लड़की से बात करने का मौका आपको खुद ढूंढना पड़ेगा। अपनी मुलाकात को ऐसी जगह पर खत्म करें कि अगले दिन वो खुद आपसे मिलना चाहे जैसे कुछ ऐसी बात का जिक्र करें जिससे वो आपसे मिलने और बात करने पर मजबूर हो जाए। लड़की से बात करते समय रोचक तरीका अपनाएं।
बॉडी लैग्वेंज को समझें
किसी भी लड़की से बात करने या उन्हें खुश करने के लिए आपको चाहिए कि आप ये जानें कि लड़कियां आपसे बात करने में रूचि ले भी रही हें या नहीं। क्या उनको आपकी बातों में मजा आ रहा है या नहीं। अगर वो आपकी बातों से बोर हो रही है तो अपना टॉपिक चेंज कर दें।
इंप्रेस करना है जरूरी
लड़कियों को अपनी ओर आकर्षित करने और उन्हें खुश करने का सबसे बढ़िया फॉर्मूला है कि आप उन्हें इंप्रेस करें। यदि आपको अहसास होता है कि लड़की आपकी इंप्रेस है तो आपको मुस्कुराकर प्यार से बात करनी चाहिए।
जल्दबाजी ना करें
जिस लड़की को आप पसंद करते हैं और उसे इंप्रेस करना चाहते हैं तो पहले जरा माहौल को परख लें। अपनी दिल की बात कहने के लिए जरूरी है कि आप सही समय का इंतजार करें वरना ये जल्दबाजी आपके लिए महंगी पड़ सकती है। जल्दबाजी करने से आपका उस पर गलत प्रभाव पड़ सकता है जिससे बात बनने की जगह बिगड़ भी सकती है।
पर्सनल बातें न पूछें
पहली मुलाकात में उसके घर के बारे में या ऐसी ही कोई चीज पूछना सरासर बेवकूफी होती है। हो सकता है वो आपके बारे में कोई गलत राय बना ले और आपका बना-बनाया काम बिगड़ जाए।
अगर आपको अच्छा लगा हो तो इस पोस्ट को आगे शेयर कीजिये ताकि और भी लोग इस जानकारी को समझ सके।अपना कीमती समय देने के लिए आपका धन्यवाद !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें