1.मत रहो दूर हमसे इतना के अपने फैसले पर अफसोस हो जाये…
कल को शायद ऐसी मुलाकात हो हमारी…
के आप हमसे लिपटकर रोये और हम ख़ामोश हो जाये..??
2. हाथ पकड़ कर रोक लेते अगर,
तुझ पर ज़रा भी ज़ोर होता मेरा,
ना रोते हम यूँ तेरे लिये..
अगर हमारी ज़िन्दगी में तेरे सिवा कोई ओर होता।
3. एक दिन, मेरी आँखों ने भी थक कर मुझसे कह दिया, ख्वाब वो देखा करो जो पूरे हो,
रोज-रोज हमसे भी रोया नही जाता।
4. मैने कभी किसी को खुद से दूर नही किया,
बस जिस जिस का दिल भर गया,
वो खुद बे खुद छोड़ कर चला गया।
5. नाराज़गी आपसे नहीं, अपने आप से है मुझे….
कि आपके दिल में इतनी भी जगह नहीं बना पाये हम,
कि आप अपना समझ कर हमसे अपने दिल की बात कह सको।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें