कुल पेज दृश्य

सोमवार, 10 अप्रैल 2017

🌷🌹【लड़कियों के दिल पर करना हो राज तो जरूर काम आएगी ये बात!】🌹🌷

लड़कियों का दिल जीतना इतना आसान काम नहीं. अगर आप समझदारी न बरतें तो नुकसान उठाना पड़ सकता है. किसी लड़की को इंप्रेस करने के लिए कुछ खास बातों पर ध्यान देना जरूरी है. वो कौन सी बातें हैं इस बारे में हम नीचे बता रहे हैं:-

हंसी मजाक करें
लड़कियों के सामने हमेशा गंभीर बातें न करें. अपने अच्छे सेंस आॅफ ह्यूमर से उन्हें हंसाने की कोशिश करें ताकि उन्हें आपका साथ पसंद आए. हालांकि, हंसी-मजाक करने से पहले माहौल को जरूर परख लें।

मुस्कुराकर बातें शुरू करें
किसी लड़की को इंप्रेस करने के लिए टफ लुक देने की बजाए उससे मुस्कुराकर बात करें. अपनी बातों में सकारात्मकता लाएं ताकि वो आपसे बातचीत में चिड़चिड़ापन न महसूस करें।

बॉडी लैंग्वेज पर ध्यान दें
लड़कियों से बात करते हुए अपनी बॉडी लैंग्वेंज पर जरूर ध्यान दें. आपके हाव-भाव से ऐसा न महसूस हो कि आप सिर्फ अफेयर के​ लिए बात कर रहे हैं या उन्हें छूने की कोशिश कर रहे हैं. साथ ही लड़कियों के हाव-भाव को भी परखें कि वो आपके साथ खुश हैं या नहीं।

बातों को सुनें
लड़कियों से बात करते हुए उनकी बातों को ध्यान से सुनें. अगर वो कुछ खास बात बता रही हैं तब तो ध्यान देना और जरूरी हो जाता है ताकि वो अकेला न महसूस करें. आप कम बोलें और उन्हें ज्यादा बोलने का मौका दें।

आंखों से हो बात
कोशिश करें कि आप कम बोलें और आंखों से बात ज्यादा बयां हो. आई कॉटेक्ट बनाने की अपनी अहमियत है. इससे आपके आत्मविश्वास का भी पता चलता है. हालांकि, उन पर बहुत ज्यादा हावी होने की कोशिश भी न करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें