अगर आपकी गर्लफ्रेंड में कुछ ऐसी खूबियां है तो आप उसे भूल कर भी कभी ना छोड़ें।
पहला- जब वो आपकी गलती होने पर भी खुद सॉरी बोलती है। इससे पता चलता है कि वो किसी भी कीमत पर आपके साथ रिलेशन को बरकरार रखना चाहती है।
दूसरा- अगर प्रॉब्लम में आप हैं और वो आपके लिए सल्यूशन लाती है। इस बात से आप जान लें कि वो कितनी केयरिंग है।
तीसरा- आपके पेरेंटस को अपना पेरेंटस मानती है। इसका मतलब कि वो आपको दिल से प्यार करती है।
चौथा- कितनी भी थकान होने के बावजूद आपके लिए एक्टिव रहती है। मतलब कि वो आपके साथ बहुत खुश रहती है।
पांचवा- आपको हर मौके पर सरप्राइज करती है। आपकी खुशी से बढ़कर उसके लिए कुछ नहीं है।
छठा- डिनर पर आपकी पसंदीदा चीज आॅर्डर करती है।
सातवां- आर्गुमेंट को अवॉइड करती है।
आठवां- अपने से ज्यादा आपकी खुशी के बारे में सोचती है।
नवां- बिजी होने के बावजूद आपके लिए समय निकालती है।
दसवां- अगर खुद का मूड खराब है फिर भी आपके लिए फ्रैश दिखती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें