1. सच्चे "प्यार" की हसरत किसे नही होती ?..
मगर सब की ऐसी "क़िस्मत" नही होती..
कोई एक होता है जो समा जाता है "दिल" में
हर किसी से तो ये "मोहब्बत" नही होती।
2. दो बातें उनसे की तो दिल का दर्द खो गया,
लोगो ने हमसे पूछा आज तुम्हे क्या हो गया,
हम बेकरार आँखो से सिर्फ़ हस पाए,
ये भी ना कह पाए की हमे प्यार हो गया।
3. जो हदसे ना गुज़र जाए वो प्यार ही क्या.
जो प्यार करने पे मजबूर ना करदे वो इकरार ही क्या.
इंतेज़ार तो सब करते हे,
साँसे टूटने तक जो साथ ना दे वो यार ही क्या।
4. किसी ने कहा प्यार अमृत है
किसी ने कहा प्यार ज़हर है
हम तो दोनो समझ कर पी गए
अगर अमृत हुआ तो उमर भर को प्यार मिलेगा
अगर मर गए तो तड़प तड़प कर जीना नही पड़ेगा।
5. मैं करता हूँ एहसास तुम्हारा
तुम भी मुझे याद अपनी दुआओं मैं रखना
कभी बिखर ना सके दर्दिश-ए-ज़माना
मुझे अपने प्यार की पनाहों मैं रखना।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें