कुल पेज दृश्य

सोमवार, 10 अप्रैल 2017

😘【इन टिप्स से आप बना सकते हैं किसी को भी अपना दीवाना!】😘

रिलेशनशिप एक नाजुक धागे की तरह होता है जिसे संभालकर चलाना होता है। अगर आपको कोई पसंद आ जाए, उसे अपना बनाने में ही टाइम निकल जाए या वो आपका पार्टनर बनना नहीं चाहता तो ऐसे में आपका दिल टूट जाता है। लेकिन हमारे पास ऐसी टिप्स हैं जो आपके के लिए किसी को भी दीवाना बना सकती हैं। जानिए किसी को अपना बनाने के लिए क्या करे...!!

रोमांटिक मैसेज भेजें
अपने पार्टनर को लव मैसेज भेजकर यह बताओ कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं। साथ बिताए गए लम्हों की कुछ तस्वीरें या कुछ यादें उन्हें सेंड कर सकते हैं।

पसंदीदा काम करें
अपने पार्टनर की पसंद-नापसंद को तो आप जानते ही होंगे। बाजार से उनके पसंद की कोई चीज ले आएं या घर में ही बना लीजिए।

एक-दूसरे की आंखों में खो जाएं
एक-दूसरे का हाथ पकड़कर एक दूजे की आंखों में देखें। ऐसा करने से आप दोनों के अंदर प्यार जागने लगेगा। आपका पार्टनर आपसे दूर नहीं रह पाएगा।

एक-दूजे का हो साथ
साथी के जीवन में सबसे खास बनने के लिए जरूरी है कि आप उसका साथ कभी न छोड़ें। उसे सपोर्ट करें और बातों-बातों में जताएं कि आप किसी भी कीमत पर उनका साथ नहीं छोड़ेंगे।

तारीफ करना
किसी को खुश करने का यह सबसे आसान तरीका है। कभी-कभी झूठी तारीफ भी काम कर जाती है। पर हमेशा झूठी तारीफ न करें। इससे बात बनने की बजाए बिगड़ सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें