कुल पेज दृश्य

शुक्रवार, 14 अप्रैल 2017

💖【इस कद की महिलाएं लगती हैं पुरुषों को अट्रेक्टिव!】💖

एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि पुरुषों को छोटे कद की महिलाएं आकर्षक लगती हैं। यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थ टेक्सास की रिपोर्ट के अनुसार अपने बराबर या खुद से ज्यादा कद वाली लड़कियों के मुकाबले पुरुष उन महिलाओं के साथ ज्यादा भावनात्मक रूप से जुड़ाव महसूस करते हैं। जिनका कद उनसे काफी कम होता है।

सीने तक पहुंचना
देखा जाता है कि छोटे कद की महिलाएं किसी भी पुरुष के सीने तक ही पहुंच पाती हैं। ऐसे में उन्हें गले लगाते समय आराम महसूस होता है।

तेज होता है दिमाग
ब्रूनेल यूनिवर्सिटी की एक रिपोर्ट के अनुसार ऐसी लड़कियों का दिमाग लंबी लड़कियों के मुकाबले तेज होता है।

रोमांटिक नेचर की होती हैं
रिपोर्ट का मानना है कि छोटे कद की महिलाएं पार्टनर को ज्यादा खुश रखती हैं।

ख्याल रखने में आगे
माना गया है कि रोमांटिक नेचर के साथ-साथ छोटे कद वाली महिलाएं पुरुषों की ज्यादा केयर करने वाली भी होती हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें