कुल पेज दृश्य

शुक्रवार, 27 अक्टूबर 2017

जानिए S नाम वाले व्यक्ति केसे होते है।

हर कोई व्यक्ति अपने नाम के पहले अक्षर से अपने बारे में जानना चाहता है. हम किसी भी व्यक्ति के नाम के पहले अक्षर से व्यक्ति के स्वभाव के बारे में जान सकते है. यहाँ पर हम आपको नाम के पहले अक्षर S से बताएँगे कि एस नाम से शुरू होने वाले व्यक्तियों का स्वभाव कैसा होता है।


ठाकुर सचिन चौहान अग्निवंशी
S लेटर से जिनका नाम शुरू होता है वह अंदर से साफ दिल के होते हैं लेकिन इनका क्रोध इन्हें लोगों की नज़र में इन्हें बुरा बना देता है। सत्य और अपने अपने सिद्घांतों के लिए यह किसी से भी टकराने के लिए तैयार रहते हैं। इनमें खुद को श्रेष्ठ साबित करने एवं नेतृत्व की बड़ी चाहत होती है।

सामाजिक जीवन में यह हंसमुख और मिलानसार होते हैं, पार्टी और उत्सवों का जमकर आनंद उठाते हैं।इस इंग्लिश नाम अक्षर वाले लोग बहुत ही रचनात्मक होते हैं। किसी भी काम को अपने अलग अंदाज से करना पसंद करते हैं। इन्हें भीड़ के साथ चलना पसंद नहीं होता है। अपनी बुद्धिमानी से परेशानियों को दूर कर लेते हैं।इन्हें अपनी चीजें शेयर करना पसंद नहीं। ये दिल से बुरे नहीं होते,लेकिन उनके बातचीत का अंदाज़ इन्हें लोगों के सामने बुरा बना देती है।प्यार के मामले में ये शर्मीले होते हैं। आप सोचते बहुत हैं, लेकिन प्यार के लिए कोई पहल करना नहीं आता। प्यार के मामले में ये सबसे ज्यादा गंभीर होते हैं।

वैवाहिक जीवन में यह अपना वर्चस्व बनाये रखने की कोशिश करते हैं। इसके कारण दांपत्य जीवन में आपसी तालमेल की कमी होती है। खासतौर पर इस नाम की महिलाओं में दांपत्य जीवन में प्रभावी रहने की भावना अधिक रहती है। विवाह के बाद इस लेटर की महिलाओं को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है जबकि पुरूषों का जीवन विवाह के बाद अधिक सुखमय होता है।यह जिनसे प्यार करते हैं उनसे बहुत अधिक लगाव रखते हैं. जिनका नाम इस लेटर से शुरू होता है वह काफी मेहनती होते हैं अपनी मेहनत और लगन से धन, भौतिक सुख-सुविधा एवं मान-सम्मान हासिल करते हैं।

इनके जीवन में कई बार ऐसी स्थितियां आ जाती हैं, जब ये लोग कोई निर्णय नहीं ले पाते हैं। ऐसे में इन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई बार कुछ अलग करने के चक्कर में गलत निर्णय भी ले लेते हैं। मित्रों के प्रति वफादार रहते हैं ।

भारतीय शास्त्रों के अनुसार स्त्री की जातियां(भाग-1)

स्त्री का हर व्यक्ति के जीवन में महत्वपूर्ण स्थान होता है I स्त्री हर व्यक्ति के जीवन में माता,बहन व पत्नी के रूप में योगदान करती हैं Iसभी पुरुषों को स्त्रीयों के प्रकारों के बारे में जानना अत्यंत आवश्यक है I धर्म ग्रंथों के अनुसार स्त्री के इक्कीस प्रकार बताये गए हैं,इस पोस्ट में केवल 7 प्रकार बताये गएँ हैं जो निम्न हैं :-

1.पद्मिनी स्त्री:ऐसी स्त्री उत्तम स्त्री कही जाती है Iयह स्त्री दया व स्नेह रखने वाली सौभाग्यवती,कम संतान उत्पन्न करनेवाली,चित्त मोहित करने वाली,हंस के समान चलने वाली व पतिव्रता होती है Iइनके नाक,कान व ओठ छोटे होते हैं I

2.चित्रणी:ऐसी स्त्रीयां श्रृंगार में रूचि रखने वाली व पतिव्रता होती हैं Iइनकी चाल हाथी के समान व स्वर मोर के समान होता है Iइनका मस्तिष्क गोल व नेत्र चंचल होते हैं I

3.हस्तिनी:ऐसी स्त्रीयां भोग विलासी होती हैं Iयह देखने में खूबसूरत नहीं होती हैं,लड़ाकू व अपने पति के अलावा परपुरुषों से सम्बन्ध बनाने को लालायित रहती हैं I

4.शंखिनी:ये स्त्रीयां दुराचारिणी व परपुरुष में रत रहती हैं व लम्बी होती हैं Iप्रत्येक क्षण इनमें भोग विलास की इच्छा बनी रहती है I

5.सध्यिनी:यह सरल स्वभाव की व हर तरह से पति को प्रसन्न करने वाली होती हैं I

6.मेत्रायानी:ये सुन्दर,रूपवती व गौरवर्ण होती हैं व प्रत्येक पुरुष इनको देखकर मोहित हो जाता है Iयह परपुरुषों से दूर रहती हैं I

7.कलहकारिणी:ऐसी स्त्री की भोहें हमेशा चडी हुई रहती हैं व नाम से ही स्पष्ट है कि झगडालू होती हैं Iयह द्वेष रखने वाली व पति को मारने वाली होती हैं Iइनके जमीन पर चलने से धूल उडती हैं Iयह स्त्रीयां पर पुरुषों से सम्बन्ध जोड़ने को अपनी चतुराई समझती हैं I

अत: आप मेरी पोस्ट पढ़ते रहें व अगली पोस्ट में आपको अगली 7 प्रकार की स्त्रीयों के बारे में बताऊंगा I आपको आर्टिकल पसंद आया हो तो लाइक करें व फॉलो करें I

कही आपका और आप के आस पास किसी का नाम भी S से तो शुरू नही होता अगर हां तो जरूर पढ़े

S अक्षर अंग्रेजी के अल्फाबेट के 19वें स्थान पर आता है. ऐसा माना जाता है कि S अक्षर वाले लोग काफी मेहनती होते हैं और यह लोग अपने लक्ष्य को पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं.ऐसे लोग कड़ी मेहनत और लग्न से अपनी मंजिल को पानी में विश्वास रखते हैं और किसी का भी एहसान लेना नहीं चाहते यह लोग काफी बुद्धिमान होते हैं और जहां से भी ज्ञान मिले प्राप्त कर लेते हैं।


ठाकुर सचिन चौहान अग्निवंशी
एस अक्षर वाले दिखने में बहुत सुंदर और आकर्षक होते हैं और लोगों के बीच में अपनी पहचान बनाने में काफी माहिर भी होते हैं S अक्षर वाले हर जगह अपने ज्ञान की प्रतिभा से लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं.मूल रूप से यह लोग बहुत शांत स्वभाव के होते हैं लेकिन जब भी इन्हें क्रोध आता है तो वे जगह और माहौल नहीं देखते इसके अलावा अगर प्रेम संबंधों की बात की जाए तो S अक्षर वाले लोग अपने साथी के प्रति काफी वफादार होते हैं और यह लोग अपने पार्टनर को किसी दूसरे के साथ देखना नहीं चाहते या फिर यह कह सकते हैं कि यह लोग अपनी पसंदीदा चीजों को किसी दूसरे के साथ शेयर करना नहीं चाहते।

अगर आपको हमारा पोस्ट अच्छा लगा तो हमारे पोस्ट को लाइक शेयर कमेंट और फॉलो करना ना भूले धन्यवाद।

इन राशि वालो को मिलती है परियो जैसी खूबसूरत बीवी

वैसे तो आज के समय में हर व्यक्ति की ख्वाहिश होती है कि उसकी बीवी सबसे खूबसूरत हो उसे परियों जैसी खूबसूरत पत्नी मिली लेकिन हर किसी की किस्मत में परियो जैसी बीवी नहीं होती है हर व्यक्ति की किस्मत अलग-अलग होती है और कई व्यक्ति को अपनी किस्मत के अनुसार ही उनकी धर्मपत्नी मिलती है,

कुछ व्यक्ति ऐसे होते हैं जो किस्मत लेकर पैदा होते है चाहे उनकी इच्छा पेरियो जैसी बीवी की हो या ना हो लेकिन उन्हें परियों से भी सुंदर पत्निया मिलती है आज हम आपको कुछ ऐसे व्यक्तियों के बारे में बताएंगे जिन्हें उनकी राशि के अनुसार ही पत्नी मिलती है, सभी राशियों में ये राशी सबसे शक्तिशाली होती है हालांकि बाकी राशी वालो को भी खूबसूरत महिलाएं मिल जाती है लेकिन इनकी सम्भावना ज्यादा होती है,

कर्क : इन राशियों में सबसे पहली राशी आती है कर्क राशि जिन व्यक्तियों की राशि कर्क होती है उन्हें परियो जैसे सुंदर बीवी मिलती है वह व्यक्ति दूरदर्शी होते हैं इनके अंदर बड़े फैसले लेने की क्षमता होने के साथ ही उनकी पर्सनालिटी का ऐसा असर लड़कियों पर होता है कि पहली ही बार में लड़कियां इनकी और आकर्षित हो जाती है और इनसे इंप्रेस हो जाती है कर्क राशि वालों की अधिकतर लव मैरिज ही होती है और उनकी बीवियां अत्यधिक सुंदर भी होती है,

मकर : खूबसूरत बीवियों की लिस्ट में दूसरा नाम आता है मकर राशि वालों का इस राशि वाले व्यक्ति अत्यधिक रोमांटिक होते हैं और वह अपने पार्टनर को हर पल सरप्राइज गिफ्ट देते रहते हैं मकर राशि वाले व्यक्ति बड़े ही रोमांटिक और बेहतर पर्सनालिटी के साथ ही क्यूट भी होते हैं और इन्हें खूबसूरत बीविया मिलती है,

कन्या : कन्या राशि वाले व्यक्तियों की बात की जाए तो यह व्यक्ति अत्यधिक हैंडसम होते हैं इसलिए इनकी जितनी तारीफ की जाए वह कम ही होती है कन्या राशि वाले व्यक्ति रोमांच से कम और अपनी बोलचाल और फिगर से ही लड़कियों को अपनी और आकर्षित कर लेते हैं और उन्हें पा लेते हैं इसलिए इन्हें अधिकतर खूबसूरत बीवी ही मिलती है,

सिंह : खूबसूरत बीवी मिलने की राशी में सबसे आखरी राशी सिंह राशि है इस राशी वाले अपने पाटनर के लिए बड़े लॉयन की तरह होते हैं जिसके कारण उनके प्रेमिका या पत्नी के साथ रिश्ता इमोशनल और गहरा संबंध होता है सिंह राशि वाले काफी अद्भुत होते हैं. जिसके चलते उन्हें खुबसूरत बीवी मिलती है।

ठाकुर सचिन चौहान अग्निवंशी

गुरुवार, 26 अक्टूबर 2017

उसे कह दो वो मेरा है किसी और का हो नहीं सकता

उसे कह दो वो मेरा है किसी और का हो नहीं सकता,
बहुत नायाब है मेरे लिए वो कोई और उस जैसा हो नहीं सकता,
तुम्हारे साथ जो गुज़ारे वो मौसम याद आते हैं,
तुम्हारे बाद कोई मौसम सुहाना हो नहीं सकता।

ना जाने मुहब्बत में कितने अफसाने बन जाते है,
शमां जिसको भी जलाती है वो परवाने बन जाते है,
कुछ हासिल करना ही इश्क कि मंजिल नही होती,
किसी को खोकर भी कुछ लोग दिवाने बन जाते है।

ठाकुर सचिन चौहान अग्निवंशी

हाल अपने दिल ❤ का, मैं तुम्हें सुना नहीं पाता हूँ,
जो सोचता रहता हूँ हरपल, होंठो 💋 तक ला नहीं पाता हूँ,
बेशक बहुत मोहब्बत 💃 है, तुम्हारे लिए मेरे इस दिल ❤ में,
पर पता नहीं क्यों तुमको, फिर भी मैं बता नहीं पाता हूँ।

बुधवार, 25 अक्टूबर 2017

स्त्री अपनी ये 3 गुप्त बातें किसी को नही बताती

हम सभी के जीवन में ऐसी कोई ना कोई बात जरूर होती है। जिसे हम किसी के साथ शेयर नहीं करते हैं। अपने जीवन साथी से भी नहीं। यह बात स्त्री और पुरुष दोनों पर समान रुप से लागू होती है। ऐसी ही तीन बातें जो अक्सर महिलाएं अपने पति से छुपाती है।

पहला प्रेम :-


ठाकुर सचिन चौहान अग्निवंशी 


पुरुषों की तरह ही हर स्त्री के जीवन में भी ऐसा कोई ना कोई तो होता है, जिससे वह प्रेम करती हो। पर इसके बारे में वह कभी अपने पति को नहीं बताती। वह सोचती है, कि ऐसा करने से उनके सुखमय जीवन में बाधा ना आ जाए। इसलिए वो इस बात को छुपाने की कोशिश करती है।

पैसा :-

स्त्री घर के छोटे बड़े कामों को मैनेज करने के दौरान कुछ पैसा बचा लेती है। ये बात वो अपने पति से छुपाती है। पर जरूरत के समय वह यह पैसा पति को देने से पीछे नहीं हटती और इस तरह वह अपने पति की मदद करती है। पर सिर्फ समय पडने पर ही।

महिलाओं वाली बात :-

दोस्तों आप यह कभी नहीं जान पाएंगे, कि महिलाएं अकेले में अपनी सहेलियों से कौन-कौन सी बातें करती है। पर शर्त है, कि आप यह छुप कर ना सुने। महिलाएं जो बातें पुरुषों से शेयर करने में घबराती है, वही बातें अपनी सहेलियों को बड़े मजे लेकर सुनाती है।

सोमवार, 23 अक्टूबर 2017

ज़रा-सी देर में...


ज़रा-सी देर में दिलकश नज़ारा डूब जायेगा,
ये सूरज देखना सारे का सारा डूब जायेगा।

न जाने फिर भी क्यों साहिल पे तेरा नाम लिखते हैं, हमें मालूम है इक दिन किनारा डूब जायेगा।

सफ़ीना हो के हो पत्थर…
हैं हम अंज़ाम से वाक़िफ़…
तुम्हारा तैर जायेगा हमारा डूब जायेगा।

समन्दर के सफर में किस्मतें पहलू बदलती हैं
अगर तिनके का होगा तो सहारा डूब जायेगा।

मिसालें दे रहे थे लोग जिसकी कल तलक हमको…
किसे मालूम था वो भी सितारा डूब जायेगा।