उसे कह दो वो मेरा है किसी और का हो नहीं सकता,
बहुत नायाब है मेरे लिए वो कोई और उस जैसा हो नहीं सकता,
तुम्हारे साथ जो गुज़ारे वो मौसम याद आते हैं,
तुम्हारे बाद कोई मौसम सुहाना हो नहीं सकता।
ना जाने मुहब्बत में कितने अफसाने बन जाते है,
शमां जिसको भी जलाती है वो परवाने बन जाते है,
कुछ हासिल करना ही इश्क कि मंजिल नही होती,
किसी को खोकर भी कुछ लोग दिवाने बन जाते है।
हाल अपने दिल ❤ का, मैं तुम्हें सुना नहीं पाता हूँ,
जो सोचता रहता हूँ हरपल, होंठो 💋 तक ला नहीं पाता हूँ,
बेशक बहुत मोहब्बत 💃 है, तुम्हारे लिए मेरे इस दिल ❤ में,
पर पता नहीं क्यों तुमको, फिर भी मैं बता नहीं पाता हूँ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें