【1】
तू साथ मेरे है, तू पास मेरे है,
जानता हू मैं ये दिन सुनहरे हैं,
इस दिल की खातिर तू पास है मेरे,
जाने क्या क्या इस दिल में, अरमान तेरे हैं।
【2】
तू ही मिल जाये मुझे ये ही काफ़ी है,
मेरी हर साँस ने बस यही दुआ माँगी है,
जाने क्यों दिल खींचा जाता है तेरी तरफ़,
क्या तुमने भी मुझे पाने की कोई दुआ माँगी है।
【3】
तूफान दर्द का चला तो सवार जाऊंगा,
मे तेरी जुल्फ नही जो यू बिखर जाऊंगा,
यहा से उड़ूँगा तो ये ना पूछो के कहा जाऊंगा,
मे तो दरिया हू दोस्तो समुंदर मे समा जाऊंगा।
【4】
तेरा एहसान हम कभी चुका नहीं सकते,
तू अगर माँगे जान तो इंकार कर नहीं सकते,
माना कि ज़िंदगी लेती है इम्तिहान बहुत,
तू अगर हो हमारे साथ तो हम कभी हार नहीं सकते।
【5】
तेरा साथ है तो मुझे क्या कमी है,
तेरी हर मुस्कान से मिली मुझे खुशी है,
मुस्कुराते रहना इसी तरह हुमेशा,
क्योंकि तेरी इस मुस्कान में मेरी जान बसी है।
【6】
तेरी आँखों में हमे जाने क्या नज़र आया,
तेरी यादों का दिल पर सरुर है छाया,
अब हमने चाँद को देखना छोड़ दिया,
और तेरी तस्वीर को दिल में छुपा लिया।
【7】
तेरी आँखों से काश कोई इशारा तो होता,
कुछ ही सही एक जीने का सहारा तो होता,
तोड़ देते दुनिया की हदों को हम,
इक बार तूने मोहब्बत से पुकारा तो होता।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें