कुल पेज दृश्य

शनिवार, 28 अक्टूबर 2017

किसी से सच्चा प्यार करते हैं तो पढ़ें ये दिल छूने वाली शायरी


ये वादा है तुमसे वो दिन भी मैं लाऊँगा, जब तुम ख़ुद कहोगी,मुझे दुनिया की परवाह नहीं, मैं बस तुम्हारी होना चाहती हूँ, मैं बस तुम्हारी हूँ...

हम वो नही जो तुम्हे गम में छोड़ देंगे, हम वो नही जो तुझसे नाता तोड़ देंगे, हम वो हे जो तुम्हारी साँसे रुके तो, अपनी साँसे छोड़ देंगे…

पता है तुम्हारी और हमारी मुस्कान में फ़र्क क्या है, तुम खुश हो कर मुस्कुराते हो, हम तुम्हे खुश देख के मुस्कुराते हैं..

एक पल की ये बात नहीं, दो पल का ये साथ नहीं, कहने को तो जिन्दगी जन्नत से प्यारी है, पर वो साथ ही क्या जिसमे तेरा हाथ नहीं..

सुन पगली मेरी यही ख़्वाहिश है, हर पल हम साथ हो, मेरे हाथो में तेरा हाथ हो, जहाँ भी देखें एक साथ देखें, तुम मेरी नज़र से देखो और मैं तुम्हारी नज़र से...

तेरे सीने से लग कर तेरी आरज़ू बन जाऊँ, तेरी सांसों से मिलकर तेरी खुशबू बन जाऊँ, फासले न रहें कोई हम दोनों के दरम्यान, मैं, मैं ना रहूँ..बस तू ही तू बन जाऊँ..

अगर आप भी किसी से सच्चा प्यार करते हैं तो उनके नाम के साथ नीचे कमेंट बॉक्स में उनके लिए शायरी लिखें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें