कुल पेज दृश्य

गुरुवार, 23 नवंबर 2017

बारह राशियों में से इन तीन राशियों के पुरुषों को मिलती हैं सुंदर पत्नी..!!

शादी ब्याह के लिए लड़के और लड़की की कुंडली मिलाई जाती है और उनके गुणों के अनुसार रिश्ता तय किया जाता है। जब तक लड़का और लड़की की कुंडली नहीं मिल जाती तब तक शादी नहीं होती है। कुंडली मिलान के साथ-साथ ज्यादातर लड़के अपने जीवन साथी के रुप में खूबसूरत लड़की को पाने की इच्छा रखते हैं। इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुल बारह राशियों में ऐसी 3 राशियों के पुरुषों के बारे में जिन्हें सुंदर पत्नी मिलती है......

1. सिंह राशि


सिंह राशि के लोगों का विवाह सुंदर लड़की से होता है और वो अपनी पत्नी के प्रति वफादार होते हैं। ज्योतिषीय मान्यताओं के मुताबिक इस राशि के लोग अपनी पत्नी को कभी धोखा नहीं देते हैं और अपने रिश्ते के प्रति पूरी तरह से समर्पित रहते हैं। सिंह राशि के लोग अपनी पत्नी का हर कदम पर साथ देते हैं।

2. कन्या राशि


कन्या राशि के पुरुष हैंडसम और आकर्षक होते हैं। ज्योतिषीय मान्यताओं के अनुसार कन्या राशि के पुरुषों की शादी खूबसूरत महिला से होती है। इस राशि के पुरुषों को सुंदर पत्नी मिलती है और वो अपनी पत्नी से बेहद प्यार भी करते हैं। कन्या राशि के पुरुषों की आकर्षक पर्सनैलिटी और केयरिंग नेचर को देखकर ही ज्यादातर लड़कियां उनसे शादी करने के लिए बेताब रहती हैं।

3. मकर राशि


तीसरे नंबर पर आते हैं मकर राशि के पुरुष जिन्हें सुंदर और आकर्षक पत्नी मिलती है। ज्योतिषीय मान्यताओं के अनुसार इस राशि के लोग हमेशा अपने आकर्षक व्यक्तित्व से लड़कियों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। इस राशि के पुरुष बोलने में बहुत ही एक्सपर्ट माने जाते हैं और वो अपनी पत्नियों को सरप्राइज देने में भी सबसे ज्यादा आगे होते हैं।

गुरुवार, 9 नवंबर 2017

दर्द भरी शायरी:सारा दिन लग जाता है खुद को समेटने में

जब रूह में उतर जाता है बेपनाह इश्क का समंदर,

लोग जिंदा तो होते हैं मगर किसी और के अंदर।

💟💟💟💟💟

ना वादा है और ना कोई क़समें है,

फिर भी यह दिल तेरी ही मोहब्बत के बस में है।

💝💝💝

हर रूह में समाये हो तुम,

दिल में जगह बनाये हो तुम,

प्यासी आँखों को दे दो दीदार,

आज बहुत याद आये हो तुम।

💜💜💜💜

झाक कर देखना कभी निगाहो मे मेरे,

तेरे इन्तजार मे तडपी बहुत थी।

💛💛💛

सारा दिन लग जाता है खुद को समेटने में,

फिर रात को यादों की हवा चलती है और हम फिर से बिखर जाते हैं।

💔💔💔💔

दिल के सागर मे लहरे उठाया ना करो,

ख्वाब बनकर नींद चुराया ना करो,

बहुत चोट लगती है मेरे दिल को,

तुम ख्वाबो में आ कर यू तडपाया ना करो।

💖💖💖💖

शुक्र है कि मौत सबको आती है

वरना अमीर तो इस बात का भी मजाक उड़ाते

कि गरीब था इसलिए मर गया।😢😢

🌸🌸🌸🌸

कितनी अजीब है मेरे अन्दर की तन्हाई भी,

हजारो अपने है मगर याद सिर्फ वो ही आता है।

🌹🌹🌹🌹

वो भी क्या ज़िद्द थी जो तेरे-मेरे बीच एक हद थी,

मुलाकात मुकम्मल ना सही मुहब्बत बे-हद थी ।

🌼🌼🌼🌼

काफी है तेरा अहसास ही जीने के लिये,

रूबरू होने की इतनी ख्वाहिश भी तेरे लिए ।

🏵️🏵️🏵️🏵️

प्यार का इज़हार करने जा रहे है तो ये टिप्स होंगी कारगर


प्यार धर्म, जाति, ऊंच-नीच और सरहद की दीवारों के पार पनपता रहा है, कभी निगाहें तो कभी दिल की धडकनें इस की गवाह बनती हैं। प्यार कब और किसी हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। पहले कोई आंखों को अच्छा लगता है, फिर धीरे-धीरे वह मन में बस जाता है। लेकिन कुछ बाते होती है जिनका हमे बहुत ध्यान रखना चाहिए, आईये जानते है.....

• जब आप लड़की से मिले जिनको आप इम्प्रेस करना चाहते है तो उनसे प्यार से और थोडा विनम्रता से बात करिए। आप अगर लड़की को अपनी अकड़ दिखाओगे तो आपका गलत इम्प्रेसन जाता है।

• जब आप लड़की से मिले तो उनसे प्यार से कहे , क्या मैं तुम्हे फॉलो कर सकता हूं, क्योंकि मेरे घरवाले कहते हैं कि हमेशा अपने सपनों को फॉलो करो।

• लड़की से दूरी बनाए रखें, उन्हेंप बार-बार छूने की कोशिश न करें। लड़कियां ऐसे लड़कों को बिल्कुेल पसंद नहीं करतीं जो पहले ही दिन उनके बहुत करीब आने का कोई मौका नहीं छोड़ते, तो थोड़े वक्त तक दूरी बनाए रखें।

• कोशिश करें की डेट के दौरान, फोन, आईपैड, लैपटॉप का इस्ते्माल न करें। लड़कियों को पसंद नहीं आता कि कोई लड़का पूरे समय अपने नोटिफेशन चेक करने में लगा रहे।

ना छुपाया करो तुम इस चेहरे को..!!

चल हो गया फ़ैसला,

कुछ कहना ही नहीं,

तू जी ले मेरे बग़ैर,

मुझे जीना ही नहीं..

लिखा जो ख़त हमने वफ़ा के पत्ते पर,

डाकिया भी मर गया शहर ढूंढते ढूंढते..

आप तो चाँद हे जिसे सब याद करते हे,

हमारी किस्मत तो तारों जेसी हे,

याद तो दूर,

लोग अपनी ख्वाहिश के लिए हमारी टूटने की फरियाद करते हे..

कई चेहरे लेकर लोग यहाँ जिया करते हैं ,

हम तो बस एक ही चेहरे से प्यार करते हैं ,

ना छुपाया करो तुम इस चेहरे को,

क्योंकि हम इसे देख के ही जिया करते हैं ..

भूलना चाहो तो भी याद हमारी आएगी,

दिल की गहराई मे हमारी तस्वीर बस जाएगी.

ढूढ़ने चले हो हमसे बेहतर दोस्त,

तलाश हमसे शुरू होकर हम पे ही ख़त्म हो जाएगी।

रविवार, 29 अक्टूबर 2017

नहीं जाते जानते होंगे आप, आखिर क्यों हो जाता है किसी से प्यार

जब प्यार की बात आती है तो हर किसी का मन प्रफुल्लित हो जाता है।प्यार अपने आप में ही एक खूबसूरत एहसास है, जब किसी को प्यार होता है तब पूरी दूनिया उसे नई सी लगने लगती है। प्यार होने के बाद हर इंसान ये जरूर सोचता है कि आखिर उसे प्यार हुआ क्यों?

लेकिन आज तक शायद ही किसी को यह समझ में आया हो कि प्यार होता क्यों है? दरअसल, जब आप किसी के प्यार में पड़ते है तो असल में आप उसकी शक्ल, पर्सनेलटी और लुक को देख कर प्यार कर बैठते है। एेसे में आज हम आपको बताएंगे कि आखिर क्यों आप किसी के प्यार में इतनी जल्दी पड़ जाते हैं। ये रही वे वजह जिसके कारण हम किसी के साथ प्यार में पड़ जाते हैं।

जब हमें किसी से प्यार होता है तब ब्रेन में एक केमिकल प्रोसेस होता है जिसके कारण आप अपनी इच्छाओं के चलते किसी की तरफ आकर्षित हो जाते हैं। हाल ही में हुए एक रिसर्च में इस बात को साबित किया गया है कि प्यार का होना असल में ब्रेन केमिकल प्रोसेस होता है।

हर कोई अपने पार्टनर को लेकर कुछ न कुछ तो जरूर सोचता है। ऐसे में जब आपको किसी में उस तरह के गुण दिखाई देते है तो आपको उनसे प्यार हो जाता है। अक्सर वो लोग ही किसी से प्यार कर पाते हैं जो लोग इसे अच्छा समझते हैं। इसके अलावा किसी अच्छी पर्सनेलटी वाले को देखकर भी आप उसकी तरफ अटरेक्ट हो जाते है।

जब आप किसी से प्यार कर बैठते हैं तो आपके अंदर कई बदलाव आते हैं। प्यार आपको परेशानियों से लड़ने के साथ जिंदगी को दूसरा मौका देने का मतलब भी सीखाता है। प्यार में पड़ा इंसान अपने साथ-साथ दूसरों के बारे में भी सोचने लग जाता है। प्यार करने की इच्छी रखने वाले या सोचने वाले लोग जल्द ही किसी के प्यार में पड़ जाते है। ऐसे लोगों को जिंदगी में प्यार का इंतजार हमेशा ही रहता है।

शनिवार, 28 अक्टूबर 2017

किसी से सच्चा प्यार करते हैं तो पढ़ें ये दिल छूने वाली शायरी


ये वादा है तुमसे वो दिन भी मैं लाऊँगा, जब तुम ख़ुद कहोगी,मुझे दुनिया की परवाह नहीं, मैं बस तुम्हारी होना चाहती हूँ, मैं बस तुम्हारी हूँ...

हम वो नही जो तुम्हे गम में छोड़ देंगे, हम वो नही जो तुझसे नाता तोड़ देंगे, हम वो हे जो तुम्हारी साँसे रुके तो, अपनी साँसे छोड़ देंगे…

पता है तुम्हारी और हमारी मुस्कान में फ़र्क क्या है, तुम खुश हो कर मुस्कुराते हो, हम तुम्हे खुश देख के मुस्कुराते हैं..

एक पल की ये बात नहीं, दो पल का ये साथ नहीं, कहने को तो जिन्दगी जन्नत से प्यारी है, पर वो साथ ही क्या जिसमे तेरा हाथ नहीं..

सुन पगली मेरी यही ख़्वाहिश है, हर पल हम साथ हो, मेरे हाथो में तेरा हाथ हो, जहाँ भी देखें एक साथ देखें, तुम मेरी नज़र से देखो और मैं तुम्हारी नज़र से...

तेरे सीने से लग कर तेरी आरज़ू बन जाऊँ, तेरी सांसों से मिलकर तेरी खुशबू बन जाऊँ, फासले न रहें कोई हम दोनों के दरम्यान, मैं, मैं ना रहूँ..बस तू ही तू बन जाऊँ..

अगर आप भी किसी से सच्चा प्यार करते हैं तो उनके नाम के साथ नीचे कमेंट बॉक्स में उनके लिए शायरी लिखें।

रिश्ते का समाधान : सच्चे प्यार को कैसे परखा जाये।

प्यार की परिभाषा:
जब आप शुद्ध और बिना शर्त प्यार के बारे में सोचते हैं तब आप क्या चाहते हैं? हम प्यार के बारे में कई तरीके से सोचतें हैं, सच्चाई यह है कि हम जो सोचतें हैं उसे हम प्यार मानते है। वो प्यार नहीं हैं जो कि एक क्षण में बढ़ जाता हैं और अगले ही क्षण कम हो जाता हैं। प्यार वो है, जो हमारे दिल में बसता हैं और वहीँ स्थाई रूप से बसा रहता हैं - ज्ञानी पुरुष दादा भगवान।

वास्तविक प्यार सच्चा होता हैं। 
प्यार वैज्ञानिक समीकरणों में चिर स्थाई रहने वाले चर की तरह हैं। वो हमेशा बना रहता हैं, और कभी भी नहीं बदलता। इस का मतलब प्यार को स्थाई होना चाहिए, इस में किसी भी परिस्थिति, बात, या किसी भी अन्य हालात में, किसी भी क्षण में वृद्धि या न ही कमी हो सकती है। और अगर बदलाव होता हैं, तो उसका अर्थ आसक्ति, आकर्षण हैं। ''सच्चा प्यार किसी भी परिस्थिति में ख़त्म नहीं हो सकता हैं। अगर वह नहीं ख़त्म होता हैं, तभी ही उसे प्यार कहां जायेगा। यह प्यार की परीक्षा हैं।

सच्चा प्यार जिंदगी भर खुशियाँ देता हैं।
जब आप किसी से प्यार करते हैं, तब आप उस से संघर्ष क्यों करतें हैं? जहाँ कहीं भी आकर्षण और आसक्ति होती हैं, वहां आरोप प्रत्यारोप होना निश्चित हैं। यह आकर्षण और आसक्ति की प्रकृति हैं। विवाद आकर्षण और आसक्ति के पोषक तत्व हैं। अगर कोई विवाद नहीं होते हैं तो यह आपको प्रभुद्ध बनाते हैं।

किशोरों को कैसे समझाए?
अपने किशोर अवस्था के बच्चे साथ कुछ अच्छा समय बिताएं, मृदुता के साथ उन्हें समझाए कि सभ्य, सम्मानित लोग ऐसी चीज़े नहीं करते हैं। उसे मृदुता और प्यार के साथ बात करें, मगर ऐसा करने के बजाए आप उसे डाटते -पिटते हैं, यह कैसे स्वीकार्य किया जा सकता हैं? बिना प्यार कोई भी समाधान नहीं निकल सकता हैं। आप अगर उनसे प्यार से बात करतें हैं, वो आपसे बदले मे बहुत अच्छा व्यव्हार करेंगे , तो यह मानव को किस हद तक प्रभावित करता होगा इस बात की कल्पना करें।

सच्चे प्यार को कैसे परखा जाए?
जब आप उसका परिक्षण करेंगे तब आपको लगेगा कि अपने आप को बंधन में बांधने से पहले उसका परिक्षण कर लिया जाये। वैसे ही, जब हम प्रमाणिकता जांचने के लिए एक रुपया का सिक्का उछालतें हैं, दुसरो को डांटने के लिए कारण ढूढ़ते हैं और उसकी प्रतिक्रिया देखतें हैं। लोग उनके स्वार्थ के लिए प्यार का ढोंग करतें हैं। आप को, उसे सच्चा प्यार है या नहीं यह जानने के लिए उसे परखना चाहिए। ऐसा प्यार हमेशा शांत रहता हैं, जब उस पर गुस्सा हुआ जाये और गलती करने वाले का अधिक ध्यान रखता हैं, ना कि उसे कोई हानि पहुंचता है। ऐसे व्यक्ति के सानिध्य में दुष्ट व्यक्ति भी पिघल जाता हैं और समर्पण कर देता हैं।