कुल पेज दृश्य

गुरुवार, 9 जून 2022

मेरा क्या हाल है तेरे बिना…

मेरा क्या हाल है तेरे बिना… 
कभी देख तो ले जी रहा हूं… 
तेरा भूला हुआ वादा बन कर..!!

           .▓▓▓▓▓▓.
_____▓▓▓▓▓▓▓▓.
_____▓▓▓▓▓▓▓▓▓.
____▓▓▓▓▓▓▓▓▓▓▓.
___▓▓▓▓▓▓▓▓▓▓▓▓▓.
__▓▓▓▓▓▓▓▓▓▓▓▓▓▓.
__▓▓▓▓▓▓▓▓▓▓░░░▓▓.
_▓▓▓▓▓▓▓▓░░░░░░▓▓.
_▓▓▓▓▓▓░░░░░░░░:▓▓.
_▓▓▓▓▓░░(█)░░(█)░░▓▓
_▓▓▓▓▓░░░░ 👃 ░░░▓▓
__▓▓▓▓░░░░░💋░░░░▓
__▓▓▓▓▓░░░░░░░░▓▓
___▓▓▓▓▓░░░░░▓▓▓▓
____▓▓▓▓▓▓░░░▓▓▓▓
___▓▓▓▓▓░░░░░░▓▓▓
____▓▓▓▓░░░░░░▓▓▓
__.-"▒▒▒░░░░░░░▒▒▒▒
_:░░░▒▒▒░░░░░░▒▒▒▒
_;░░░░▒▒▒▒░░░░░▒▒▒:
_:░░░░░░▒▒▒▒░░░▒▒▒:
__▒░░░░░▒▒▒▒▒▒▒▒▒▒;
__▒▒░░░░░▒▒▒▒▒▒▒▒▒;
___▒▒▒░░░░▒▒▒▒▒▒▒▒:
____▒▒▒░░░░░▒▒▒▒▒▒
_____▒▒▒▒▒░░░░░▒▒▒▒░:
______▒▒▒▒▒░░░░░▒▒▒░;
______▒▒▒▒▒▒▒░░░░▒▒░░
______▒▒▒▒▒▒▒▒▒▒░░░░░
______▒▒▒▒▒▒▒▒▒▒▒▒
______▒▒▒▒▒▒▒▒▒▒▒
______▒▒▒▒▒▒▒▒▒;
_____█▓II▓I]I▓I]I▓]I▓]}
____███/███████
____██/████████
___██/█████████
___██/█████████
___█/ ███████████
____████████████
_____████████████
______████████████
______█████████████
______█████████████
______██████__██████
______██████___██████
______██████____█████
______██ ████___█████
______█████████████
______████████████
-------████████████
___████████████
████████████
████████████
█████__██ ███
███____█████
██_____█████
█______█████
________█████
________█████
________█████ 
________██__███

धोखा देने के लिए शुक्रिया…
तुम न मिलते तो ज़िन्दगी
 समझ ...........में न आती!

बहुत तकलीफ होती है साहेब… 
जब अपनी 😔मोहब्बत… 
किसी और की हो जाती है।👫

तुम्हारा मुझसे यूं दूर जाना 
मेरी समझ से परे है
फरेब है या वहम
ये वक़्त तसल्ली से बताएगा।

जिस्म आया किसी के हिस्से में ....
दिल किसी और की अमानत है ....

मोहब्बत में सर झुका था मेरा…
और……वो समझा……
कि मुझे गरज है उसकी।

वही शख्स मेरे लश्कर से 
बगावत कर गया .....
जीतकर सल्तनत जिसके 
नाम करनी थी....!!!✍️ 

💘भर जाऐगे जख्म मेरे भी…💕💕
 🗣️तु जमाने से जिक्र ना करना…💕💕

💜 हां हम है सच मे बहुत बुरे…💕💕
💘💘तुम 👉 हमारी फिक्र ना करनाा।💕💕
 💔 

किरदार की अज़मत को गिरने न दिया हमने,
धोखे तो बहुत खाए, धोखा न दिया हमने...!

कहने को,
चाहनेवाले बहुत हैं...
दिल मे देखिए साहब,
छाले बहुत हैं.....

बेवफा 💔 वक़्त था ☝ तुम थे 👩 या मुकद्दर 😭 था मेरा…👨
बात 🗣 इतनी ही है 👍 की अंजाम 👈 जुदाई निकला।💘

ढुंढ़ते रहे जिसे हम दर बदर
वो "शख्स" 
किसी और की बाहों मे मिला हमे💔........

💞तेरे बिना ऐसा टूटे है…
ना किसी की चाहत ना किसी की ख्वाहिश!💞 

😊मुस्कुरा जाता हूँ गुस्से 😡में भी
     तेरा नाम सुनकर…😍 💕😊

तेरे नाम से इतनी मोहब्बत है…
 तो सोच तुझसे कितनी होगी।❣💞❣ 

🌹..बड़ी दिलचस्प है 👉 तेरी यादों का ........................ सिलसिला
कभी एक पल 
🌹......... कभी पल पल
       🌹... कभी हर पल.......🌹

जिसको कह दो की वो जरूरी है...
वो ही दामन छुड़ाने लगता है...!! 

क्या कहूँ उस पल को…
जब…
मेरी पसंद किसी और की हो गई
जो ख्वाब देखे थे हमने…
वो हकीकत किसी और की बना गया।

🌫ख़ाक उड़ती है रात🌠 भर मुझ में ,👱‍♂️
👱‍♀️कौन फिरता है दर-बदर मुझ में !💏

👱‍♂️मुझ को मुझ में जगह नहीं मिलती ,👱‍♂️😫
👸♥️कोई मौजूद है इस क़दर मुझ में !! ♥️
❣♥️❣♥️❣♥️❣♥️❣♥️❣♥️❣ 

नशा कोई भी हो जान लेवा ही होता है,
यकीन तब हुआ जब तेरी लत लगी।

आखिरी साँस तक आपका नाम रहे लबों पर,
इसके अलावा मेरी कोई चाहत नही बची अब..!!

मेरी नज़र ने उसे सिर्फ़ दिल तक,
                  आने की इज़ाज़त दी थी 
मेरी रूह में समा जाने का,
                   हुनर उसका अपना था।

उंगलिया आज भी इस सोच में गुम है
उसने कैसे नए हाथ को थामा होगा...

ये रस्म ये रिवाज ये कारोबार वफ़ाओं का…
सब छोड़ आना तुम..
मेरे बिखरने से जरा सा पहले लौट आना तुम..!

झूठे रिश्तों पर जो फना हो गया
तुम्हारे सच्चे रिश्ते पर क्या कर जाता…

तुम्हें उसकी बाहों में 
.
.
मेरी महक़ आती तो होगी ??

इश्क़ तेरे बाद किसी से हुआ ही नही...
जिस्म लेकर आये थे बहुत‘‘ पर तेरी कसम किसी को छुआ ही नही...!!

आ ज़माने, आज़मा ले, रूठता नहीं…
फ़ासलों से हौसला ये टूटता नहीं…
ना है वो बेवफ़ा और ना मैं हूँ बेवफ़ा…
वो मेरी आदतों की तरह छूटता नहीं…❤😍😘 

कुछ लोग पसंद करने लगे हैं अल्फाज मेरे;
मतलब मोहब्बत में बरबाद और भी हुए हैं।✍🏼

हम जिनकी आरज़ू में चिरागों की तरह जलते है,
वो बहुत क़रीब से ग़ैरों की तरह गु़ज़रते है !!🌹👈🏻

बेशक तू 👸🏻 बदल ले अपने आप को…
लेकिन ये याद रखना…😔😒
तेरे हर झूठ 👈को मेरे 👉सिवा कोई समझ नहीं सकता।💔​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​

एक💯 वक़्त था 👰जब तुम 🙏मुझ से पूछे बगेर खाना भी नहीं खाती थी
और आज ↩एक ये वक़्त है कि 👉 तुझे ये भी नहीं पता की मैं मर 😌गया या जिन्दा👦 हूँ।

🎏तुमने 👱🏻‍♀ मुझे 😢 तोड़ा 😪 है…
👉🏻मेरा 😭 दिल ❣भी तोड़ा 💔 है…
मैं 😕 तुमसे 👆🏻नफ़रत 😪 करता 👍 हूं ✌🏻क्योंकि 🤔 मैं तुमसे ☹ बेहद 👏🏻 प्यार 💑 करता 😢 हूं…
𝐈 𝐂𝐚𝐧 𝐍𝐨𝐭 𝐋𝐢𝐯𝐞 𝐖𝐢𝐭𝐡𝐨𝐮𝐭 𝐘𝐨𝐮 𝐂𝐨𝐦𝐞 𝐁𝐚𝐜𝐤 𝐉𝐚𝐚𝐧…

❁─⊱━━━━━━━⊱♥⊰━━━━━━━⊰─❀
इश्क से नशीला कोई नशा नही है

घूँट घूँट पीते है और कतरा कतरा मरते है
❁─⊱━━━━━━━⊱♥⊰━━━━━━━⊰─❁

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें