कुल पेज दृश्य

गुरुवार, 9 जून 2022

मैं तुझको भुल के जिन्दा रहुँ, खुदा ना करे..!!

मैं तुझको भुल के जिन्दा रहुँ, खुदा ना करे..
रहेगा साथ तेरा प्यार जिन्दगी बन कर..
ये और बात मेरी जिन्दगी वफा ना करे..

ये ठीक है नही मरता कोई जुदाई में..
खुदा किसी को किसी से मगर जुदा ना करे..
सुना है उसको मोहब्बत दुआऐं देती है..
जो दिल पे चोट तो खाऐ मगर गिला ना करे..

अगर वफा पे भरोसा रहे ना दुनिया को..
तो कोई शख्स मोहब्बत का हौसला ना करे..
बुझा दिया हो नसीबों ने मेरे प्यार का चाँद..


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें