कुल पेज दृश्य

गुरुवार, 9 जून 2022

रो पड़ा वो…

शक का कोई ईलाज नहीं होता,
जो यकीं करता है कभी नराज नहीं होता,
वो पूछते है हमसे कितना प्यार करते हो,
उन्हे क्या पता मोहब्बत का हिसाब नहीं होता..|
💓💓💓💓💓💓💓💓💓

फ़िज़ा में महकती शाम 🌃 हो तुम;
प्यार में झलकता 💖 जाम हो तुम;
सीने में छुपाये 😒 फिरते हैं चाहत तुम्हारी;
तभी तो मेरी 💏 ज़िंदगी का दूसरा नाम हो तुम।

ये मेरा इश्क…
औरों सा नहीं…
तन्हा रहूँगा…
फिर भी तेरा ही रहूँगा।

हमारी गलतियों से 
कही टूटन जाना 
हमारी शरारत से कही 
रूठ न जाना…
तुम्हारी चाहत ही हमारी जिंदगी हैं 
इस प्यारे से शायर को
भूल न जाना।

फ़िज़ा में महकती शाम 🌃 हो तुम;
प्यार में झलकता 💖 जाम हो तुम;
सीने में छुपाये 😒 फिरते हैं चाहत तुम्हारी;
तभी तो मेरी 💏 ज़िंदगी का दूसरा नाम हो तुम।

नही रहा जाता तेरे बिना इसीलिए तेरे पास आते है 😥
😢 वरना हमे भी कोई शोख नही है बार बार ज़लील होने का।😣😞

माना कि मुमकिन नही तेरा मेरा हो जाना ...
पर सुना है इस दुनिया में चमत्कार बहुत होते है।

फासले जिस्म को तो दूर ले जाते हैं,
पर दिलों के शहर तो उजड़ते नहीं,
आँखों से आँखों का रिश्ता टूट जाए भी तो,
साथ देखे हुए ख्वाब तो मिटते नहीं।

एक मेरा दर्द ही काफी था मुझको,
फिर अनजाने में तुझसे मुलाक़ात क्यों हुई !!

आज़ाद कर दूंगा तुमको अपनी मोहब्बत की क़ैद से, 
क़दर करे जो हमसे बेहतर तुम्हारी, पहले वो शख्स तो ढूँढो !!

🔑🙍किस्मत ↔ने□॥ 💋जैसा ✋चाहा 😀वैसे🌇 ढल👣 गए😎 हम
👋बहुत 🏇संभल □॥के 🚶चले♊ फिर 💥भी 🏂फिसल 🎿गए😎 हम 
🚻किसी□॥ ने 🙅विश्वास ❎तोड़ा♒ तो 👉किसी 👧ने 💔दिल
👆और 👬👫लोग 👄कहते ↔है □॥कि 🕛बदल ⏪◀⏩गए है😊 हम।🙏

😭रो पड़ा वो 👩🏻 शक्स आज 🖐 अलविदा 💤💤कहते-कहते, 
👩🏻जो 🤔कभी 👨🏻मेरी 😜 शरारतो पर 😋देता था 👿 धमकियाँ 💔 जुदाई 😭की !!😭😭😭😭😭

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें