मुहब्बत करते हैं तो🍀
जताना भूल जाते हैं🍀🌿
🍀🌿🌹🌿🍀
कभी🍀
खफ़ा नहीं होते बस🍀
मनाना भूल जाते हैं 🍀🌿
🍀🌿🌹🌿🍀
एक🍀
अजीब सी फ़ितरत है🍀
इश्क़ की दीवानगी में🍀🌿
🍀🌿🌹🌿🍀
गर लगा लें 🍀
आग दिल में तो 🍀
बुझाना भूल जाते हैं। 🍀🌿
जब किसी को प्यार होता है, तो उसकी पूरी जिंदगी बदल जाती है। इस बात को विज्ञान भी सच मानता है, कि जब कोई प्यार में पड़ता है, तो उसकी जिंदगी में कई जबरदस्त बदलाव देखने को मिलते है, जो शारीरिक, मानसिक, व्यवहारिक और आध्यात्मिक तरह के हो सकते है और जिसे जिस प्रकार का अनुभव होता है, वो व्यक्ति ही बता सकता हैं कि उसे कैसा महसूस हो रहा है। प्यार भरे लेख, शायरी, ग़ज़ल, नज़्म और किस्से पढ़ने के लिए आपका हमारी साइट पर स्वागत 💐 है, साइट पर पधारने के लिए आपका बहुत- बहुत धन्यवाद और हार्दिक आभार!🙏🏻
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें