कुल पेज दृश्य

गुरुवार, 9 जून 2022

गर हम मुहब्बत करते हैं तो जताना भूल जाते हैं।

📚गर हम🍀
मुहब्बत करते हैं तो🍀
जताना भूल जाते हैं🍀🌿
🍀🌿🌹🌿🍀
कभी🍀
खफ़ा नहीं होते बस🍀
मनाना भूल जाते हैं 🍀🌿
🍀🌿🌹🌿🍀
एक🍀
अजीब सी फ़ितरत है🍀
इश्क़ की दीवानगी में🍀🌿
🍀🌿🌹🌿🍀
गर लगा लें 🍀
आग दिल में तो 🍀
बुझाना भूल जाते हैं। 🍀🌿

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें